Navigation Button Hide Karke Mobile Ko Full Screen Me Use Kaise Kare

होमएंड्रॉयडNavigation Button Hide Karke Mobile Ko Full Screen Me Use Kaise Kare

Navigation Button Hide करके Mobile को Full Screen में Use कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट पर अपने एंड्राइड mobile की navigation button को hide कर के mobile को full screen में use कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी अपने mobile पर full screen में जरूर use कर पाएंगे.

Navigation Button, Navigation Button Hide, Navigation key hide, Navigation Button Hide करके Mobile को Full Screen में Use कैसे करें

 

बड़ी स्क्रीन के mobile use करना सभी को पसंद है इसीलिए हम बड़ी-बड़ी स्क्रीन के mobile खरीदते हैं ताकि mobile की बड़ी स्क्रीन का अच्छे से मजा उठा सके, इसीलिए हम 6 इंच और इससे बड़े साइज के mobile भी खरीदते हैं ताकि हमें एक बड़ी स्क्रीन use करने को मिले.

कुछ साल पहले की बात करें तो उस समय जो mobile आते थे उन mobiles में navigation button हार्डवेयर के रूप में लगी होती थी जिससे हम उनमें कोई भी बदलाव नहीं कर पाते थे.

Internet Share कैसे करें / How to Share Internet

लेटेस्ट एंड्राइड mobile की बात करें तो अभी जो लेटेस्ट एंड्राइड mobile आ रहे हैं उन सभी में navigation key सॉफ्टवेयर के रूप में होती है जिससे कि हम उस में कस्टमाइजेशन कर पाते हैं तो चलिए दोस्तों इससे पहले कि आगे बढ़े navigation button क्या है इसके बारे में जान लेते हैं.

Navigation Button क्या है –

navigation button सभी mobile में होती है navigation button की मदद से ही हम अपने mobile में अच्छे से वर्क कर पाते हैं और इसी के कारण हम देखो पाते हैं डायरेक्ट होम ओपन कर पाते हैं और रीसेंट एप्लीकेशन चेक कर पाते हैं.

हमारे mobile में नीचे की ओर जो तीन button होती है जिससे कि वापस आते हैं एक से होमस्क्रीन में डायरेक्ट आ जाते हैं और एक से हम रीसेंट एप्लीकेशन चेक कर पाते हैं यह तीन button navigation button होती है और यह सभी mobile में होती है ताकि users अच्छे से बात कर सके.

यदि आपके mobile में स्क्रीन के अंदर navigation button सॉफ्टवेयर के रूप में अवेलेबल है तो आपने नोटिस किए होंगे कि जो नीचे की स्क्रीन है वह कुछ स्क्रीन navigation button के लिए है पर यदि हम चाहे तो अपने एंड्रॉयड mobile की नेविगेशन को hide कर सकते हैं जिससे कि हम अपने mobile को full screen use कर सकते हैं.

Note –
navigation button को hide करने का ऑप्शन सभी mobile में अवेलेबल नहीं है यह कुछ लेटेस्ट mobile में ही है और मैं अभी use कर रहा हूं Tecno Camon i4 और मेरे इस mobile में यह फीचर अवेलेबल है जिससे कि मैं अपने mobile की navigation button को hide कर सकूं और अपने mobile को full screen में use कर सकूं.

navigation button को hide करने की बात सुनकर अब आपके मन में एक प्रश्न जरूर आया होगा यदि हम mobile की navigation button hide कर देंगे तो फिर mobile को back कैसे करेंगे या फिर किसी एप्लीकेशन के अंदर से ही डायरेक्ट होम में कैसे जाएंगे और recent एप्लीकेशन कैसे देखेंगे.

navigation button को hide करने के बाद भी हम यह सब काम कर सकते हैं वह भी बहुत ही आसानी से जब हमारी mobile स्क्रीन में navigation button होती है तो हमें button को प्रेस करना होता है या button पर क्लिक करना होता है पर button को hide करने के बाद हमें बस सबसे नीचे जाकर स्क्रीन को ऊपर की ओर स्वाइप करना होता है.

Android mobile speed कैसे बढ़ाएं / Speed Up Android Mobile

navigation button को hide करने के बाद जैसे हम mobile के लास्ट में राइट साइड में ऊपर की ओर स्वाइप करते हैं तो हम बैक होते हैं और जैसे ही हम सबसे लास्ट में बीचो-बीच ऊपर की ओर स्वाइप करते हैं तो हम डायरेक्ट होम स्क्रीन पर आ जाते हैं और लेफ्ट साइड ऊपर की ओर स्वाइप करने पर हम रीसेंट एप्लीकेशन चेक कर सकते हैं.

उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे कि navigation button को hide करने के बाद जब mobile में navigation button दिखाई नहीं देगी तो mobile को कंट्रोल कैसे करेंगे तुझे भी दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कि अपने एंड्रॉयड mobile की navigation button को hide करते हैं.

एंड्राइड Mobile की Navigation Button Hide कैसे करें –

अपने mobile की button को hide करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी navigation button को hide कर पाएंगे और अपने mobile को full screen में use कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने mobile के ऐप मेनू पर जाएं.

Bluetooth से Internet Share कैसे करें

2. mobile एप्स मेनू ओपन हो जाने के बाद अब आप Settings पर क्लिक करें.

Navigation Button, Navigation Button Hide, Navigation key hide, Navigation Button Hide करके Mobile को Full Screen में Use कैसे करें

3. Settings पर क्लिक करने के बाद अब आपके mobile में mobile Settings ओपन हो जाएगी.

4. mobile Settings ओपन हो जाने के बाद अब आप नीचे इस scroll करें और System Navigation पर क्लिक करें ( हो सकता है कि यह ऑप्शन आपके mobile में और कुछ नाम से हो जैसे कि Key Navigation, Gesture Navigation).

Navigation Button, Navigation Button Hide, Navigation key hide, Navigation Button Hide करके Mobile को Full Screen में Use कैसे करें

5. अब आप यहां पर देखेंगे कि पहले से Key Navigation सिलेक्ट है.

6. अब आपको Gesture Navigation सिलेक्ट करना है जिससे कि आपकी navigation button hide हो जाएगी.

Navigation Button, Navigation Button Hide, Navigation key hide, Navigation Button Hide करके Mobile को Full Screen में Use कैसे करें

7. button hide हो जाने के बाद अब आप जैसे ही स्क्रीन के अंत में जाकर राइट साइड में ऊपर की ओर स्वाइप करेंगे तो आप उससे Back हो जाएंगे.

Navigation Button, Navigation Button Hide, Navigation key hide, Navigation Button Hide करके Mobile को Full Screen में Use कैसे करें

8. अब यदि आप स्क्रीन के अंत में जाकर स्क्रीन के बीचो-बीच ऊपर की ओर स्वाइप करेंगे तो आप किसी भी ऐप के अंदर से डायरेक्ट होम स्क्रीन पर वापस आ पाएंगे.

Navigation Button, Navigation Button Hide, Navigation key hide, Navigation Button Hide करके Mobile को Full Screen में Use कैसे करें

9. अब यदि आप स्क्रीन के अंत में जा कर लेफ्ट साइड से ऊपर की ओर स्वाइप करेंगे तो आप की स्क्रीन में Recent एप्लीकेशंस ओपन हो जाएंगे.

Navigation Button, Navigation Button Hide, Navigation key hide, Navigation Button Hide करके Mobile को Full Screen में Use कैसे करें

10. अब आपके mobile में navigation button सक्सेसफुली hide हो चुकी है.

दोस्तों यह जो फीचर्स है Tecno Camon i4 mobile में अवेलेबल है, हो सकता है कि यह फीचर आपके mobile में हो पर और किसी नाम से तो आप कुछ ऑप्शन को चेक कर लीजिएगा.

Mobile App Hide कैसे करें

इस प्रकार से हम अपने mobile से navigation key को hide कर के अपने mobile को full screen में use कर सकते हैं जब हम अपने mobile की navigation button को hide कर देते हैं तो हमारा mobile देखने में पहले से कहीं ज्यादा अच्छा दिखाई देने लगता है उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

दोस्तों कैसी लगी है पोस्ट बताना जरूरी यदि आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप कमेंट करना मैं आपकी हेल्प जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए bye…

 

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

9 + two =