Official Windows 10 ISO File Download Kaise Kare Without Media Creation Tool

होमकंप्यूटरOfficial Windows 10 ISO File Download Kaise Kare Without Media Creation Tool

Official Windows 10 ISO File Download कैसे करें बिना Media Creation Tool

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में बिना media creation tool के official windows 10 ISO file download कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे आप पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी windows 10 download जरूर कर पाएंगे.

Windows 10 ISO File, Official Windows 10 ISO File Download Windows  10 ISO File Download कैसे करें बिना Media Creation Tool, Windows 10 Download कैसे करें

यदि हमें अपने कंप्यूटर में windows को अपग्रेड करना है या फिर न्यू windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करना है तो उसके लिए हमें एक windows 10 ISO file की जरूरत पड़ती है ताकि हम अपने कंप्यूटर में windows टेन ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल कर सके.

windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम download करने के लिए जब हम माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते हैं और windows 10 download करते हैं, तो वहां से windows की ISO file नहीं बल्कि एक media creation tool download होता है.

Computer के लिए 5 Best Screen Recorder

media creation tool windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम download करने के लिए बनाया गया एक tool है, media creation tool download करने के बाद जब हम इसे अपने कंप्यूटर में run करते हैं तो कुछ स्टेप्स को फॉलो करने के बाद हम media creation tool की मदद से विंडो 10 download कर लेते हैं.

media creation tool की मदद से जब हम windows 10 download करना है स्टार्ट करते हैं तो उसमें हमें बहुत ज्यादा समय लग जाता है, और इसमें सबसे बड़ी खामी यह है कि इसमें यह दिखाई नहीं देता है कि जो file download हो रही है वह कितने MB या कितने GB की है,

जब हम अपने ब्राउज़र में कोई file download करते हैं तो हमें पता होता है कि वह file कितने MB की है और जब download स्टार्ट हो जाता है तो हम यह भी देख पाते हैं कि कितनी MB download हो चुकी है और कितनी MB download होना बाकी है पर वही बात करें media creation tool की तो हमें यह नहीं दिखता की file कितनी बड़ी है और यह भी नहीं दिखता है की कितनी MB download हो चुकी है यहां पर हमें सिर्फ कितने परसेंट download हो चुकी है और कितने पर्सेंट download होना बाकी है सिर्फ इतना ही दिखाई देता है.

Computer में Voice Typing कैसे करें

windows 10 एक बहुत बड़ी file है, जो लगभग 5gb के आस-पास होती है और जब हम किसी file को media creation tool की मदद से download करते हैं तो इसमें जो पर्सेंट काउंटिंग होती है, वह बहुत स्लो होती है इसीलिए बहुत सारे लोग media creation tool की मदद से windows 10 को download नहीं करना चाहते.

यदि आप भी अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में windows 10 download करना चाहते हैं, तो हम एक ट्रिक की मदद से अपने ब्राउज़र में ही windows 10 को आसानी से download कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कि कैसे हम बिना media creation tool के ब्राउज़र में ही windows 10 download कर सकते हैं.

Official Windows 10 ISO File Download कैसे करें –

बिना media creation tool के windows 10 ISO file download करने के लिए आगे बताए गए सभी steps को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने ब्राउज़र में windows 10 की official ISO file download जरूर करें.

Note :-
ब्राउज़र में windows 10 की official ISO file download करने के लिए मैं यहां पर UC Browser का यूज कर रहा हूं, तो चलिए अब शुरू करते हैं और जानते हैं कि ISO file download कैसे करना है.

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में UC Browser ओपन करें.

2. यूसी ब्राउजर ओपन हो जाने के बाद अब आप windows 10 की ऑफिशियल वेबसाइट में जाएं डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक करें. Windows 10 Download Link

3. windows 10 की official वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको यहां पर windows 10 media creation tool download करने के लिए कहा जाएगा या download tool दिखाई देगा.

4. अब आप यहां पर अपने माउस की राइट बटन पर क्लिक करें जिससे कि आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे अब आप Inspect पर क्लिक करें.

Windows 10 ISO File, Official Windows 10 ISO File Download Windows 10 ISO File Download कैसे करें बिना Media Creation Tool, Windows 10 Download कैसे करें

5. अब आपकी ब्राउज़र स्क्रीन के राइट साइड में एक window ओपन हो जाएगी जहां पर आपको कुछ Codes दिखाई देंगे.

6. राइट साइड में जो window ओपन हुई है वहां पर आपको Cut icon से पहले 3 (.) डॉट दिखाई देगी तो अब आप उस 3 dot पर क्लिक करें.

बिना WiFi Adapter के Computer में Internet कैसे चलायें

7. 3 डॉट पर क्लिक करने के बाद अब आप More tools पर क्लिक करें जिससे कि कुछ ऑप्शन और दिखाई देंगे तो आप यहां पर Network conditions पर क्लिक करें.

Windows 10 ISO File, Official Windows 10 ISO File Download Windows 10 ISO File Download कैसे करें बिना Media Creation Tool, Windows 10 Download कैसे करें

8. अब आप नीचे जाएं और User agents के आगे जो चेक बॉक्स पर tick लगा हुआ है उसे हटा दें जाने की un tick कर दें.

Windows 10 ISO File, Official Windows 10 ISO File Download Windows 10 ISO File Download कैसे करें बिना Media Creation Tool, Windows 10 Download कैसे करें

9. User agents के आगे वाले बॉक्स से tick हटाने के बाद नीचे जो browser मेनू है वह इनेबल हो जाएगा आप उस पर क्लिक करें जिससे कि आपको यहां पर बहुत सारे ब्राउज़र की लिस्ट दिखाई देगी, अब आपको ब्राउज़र की लिस्ट में से Safari – iPad IOS पर क्लिक करें.

Windows 10 ISO File, Official Windows 10 ISO File Download Windows 10 ISO File Download कैसे करें बिना Media Creation Tool, Windows 10 Download कैसे करें

10. Safari – iPad IOS सिलेक्ट करने के बाद अब आप लेफ्ट साइड में जो वेबसाइट ओपन है वहां पर Cursor ले जाएं और राइट बटन पर क्लिक करें जिससे कि आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे आप यहां पर Reload पर क्लिक करें और पेज को Reload करें.

Windows 10 ISO File, Official Windows 10 ISO File Download Windows 10 ISO File Download कैसे करें बिना Media Creation Tool, Windows 10 Download कैसे करें

11. पेज Reload होने के बाद अब आप देखेंगे कि आपको पहले जो पेज दिखाई दे रहा था वह नहीं दिखाई दे रहा है बल्कि आपको यहां पर windows 10 download करने का पेज दिखाई दे रहा है.

Windows 10 ISO File, Official Windows 10 ISO File Download Windows 10 ISO File Download कैसे करें बिना Media Creation Tool, Windows 10 Download कैसे करें

12. अब आप यहां पर Select edition पर क्लिक करें और विंडो 10 का जो भी आप एडिशन सिलेक्ट करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर ले और उसके बाद Confirm पर क्लिक करें.

Windows 10 ISO File, Official Windows 10 ISO File Download Windows 10 ISO File Download कैसे करें बिना Media Creation Tool, Windows 10 Download कैसे करें

13. Edition सिलेक्ट करने के बाद अब आप यहां पर भाषा (language) सिलेक्ट करें और उसके बाद Confirm पर क्लिक करें.

Windows 10 ISO File, Official Windows 10 ISO File Download Windows 10 ISO File Download कैसे करें बिना Media Creation Tool, Windows 10 Download कैसे करें

14. अब आपको यहां पर Bit सिलेक्ट करना है तो आप जितने भी bit की windows 10 download करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें मैं 64-bit की windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम download करना चाहता हूं तो मैं यहां पर 64-bit Download पर क्लिक कर देता हूं.

Windows 10 ISO File, Official Windows 10 ISO File Download Windows 10 ISO File Download कैसे करें बिना Media Creation Tool, Windows 10 Download कैसे करें

15. अब हमारे कंप्यूटर स्क्रीन पर एक download विंडो ओपन हो जाएगी जहां पर file का नाम और file का साइज दिखाई देगा तो अब हमें यहां पर Download पर क्लिक करना है.

Windows 10 ISO File, Official Windows 10 ISO File Download Windows 10 ISO File Download कैसे करें बिना Media Creation Tool, Windows 10 Download कैसे करें

16. Download पर क्लिक करने के बाद windows 10 की official ISO file download होना शुरू हो जाएगी.

Windows 10 ISO File, Official Windows 10 ISO File Download Windows 10 ISO File Download कैसे करें बिना Media Creation Tool, Windows 10 Download कैसे करें

17. windows 10 की ISO file एक बड़ी file है तो इसको download होने में थोड़ा टाइम लगेगा इसमें आपको Windows 10 Home, Windows 10 pro जैसे बहुत सारे एडिशन देखने को मिलेंगे.

18. अब आपने सक्सेसफुली official windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बिना media creation tool की download कर लिए हैं.

Computer में Install Application Uninstall कैसे करें/How To Uninstall Software

इस तरह से हम बिना media creation tool की windows 10 की official ISO file download कर सकते हैं, और ISO file download हो जाने के बाद पेनड्राइव को बूटेबल बनाकर हम अपने कंप्यूटर में windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल कर सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप कमेंट करना मैं आपकी हेल्प जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Tags :-

Windows 10 ISO File, Official Windows 10 ISO File Download, Windows 10 ISO File Download कैसे करें बिना Media Creation Tool, Windows 10 Download कैसे करें, windows 10 download, Windows 10 ISO File, Official Windows 10 ISO File Download, Windows 10 ISO File Download कैसे करें बिना Media Creation Tool, Windows 10 Download कैसे करें, windows 10 download

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen − 1 =