Online FD कैसे बनाएं / Fixed Deposit कैसे करें

होमएंड्रॉयडOnline FD कैसे बनाएं / Fixed Deposit कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Online FD Account मतलब की Fixed Deposit Account कैसे खोलते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी बिना बैंक जाए Online Fixed Deposit जरूर कर पाएंगे.

Online FD कैसे बनाएं / Fixed Deposit कैसे करें

अपने बैंक Account में पैसे को सेव करने का सबसे अच्छा तरीका होता है Fixed Deposit यदि हमारा सेविंग Account होता है तो हम सेविंग Account में रेगुलर ट्रांजैक्शन करते रहते हैं जिससे कि हमारे Account में पैसे कम ज्यादा हो जाते हैं और ऐसे में हम अपने सेविंग Account में पैसे सेव नहीं कर पाते हैं.

जब हम अपने सेविंग बैंक Account में पैसे रखते हैं तो कुछ बैंक हमें बहुत कम ब्याज देता है तो कुछ बैंक ऐसे भी होते हैं जो कि आपको सेविंग Account में कोई भी ब्याज नहीं देते हैं परंतु यदि आप अपने पैसे को बैंक में रखकर ब्याज लेना चाहते हैं तो Fixed Deposit आपके लिए एक अच्छा रास्ता होगा तो चलिए जानते हैं कि Fixed Deposit क्या है.

Fixed Deposit क्या है (FD क्या है) –

बैंकों में Fixed Deposit को शार्ट रूप में FD भी बोला जाता है यह एक प्रकार का बैंक Account होता है जिसमें पैसे को निश्चित समय के लिए निवेश कर दिया जाता है मतलब की डाल दिया जाता है यहां पर हमें पैसे कितने समय के लिए रखा गया है उसके हिसाब से निश्चित ब्याज मिलता है.

बैंक हमें Fixed Deposit Account में 4 परसेंट से लेकर 7 परसेंट तक ब्याज देते हैं यह निवेश करने का एक सुरक्षित तरीका होता है इसकी मदद से आप बैंक में अपना पैसा निवेश करते हैं यानी कि Fixed Deposit करते हैं बदले में बैंक आपको हर महीने, हर 3 महीने में, हर 6 महीने में या प्रतिवर्ष ब्याज प्रदान करता है.

बैंक आपको Fixed Deposit में कितना पर्सेंट ब्याज देगा यह आपके Fixed Deposit समय पर निर्भर करता है कि आपने कितने समय के लिए Fixed Deposit किए हैं.

Aadhaar PVC Card Order कैसे करें

जब आप किसी बैंक में Fixed Deposit Account Open करके अपना पैसा डाल देते हैं तो वह पैसे को आप नॉर्मल सेविंग Account के जैसे उपयोग नहीं कर सकते हैं. वह एक समय अवधि के लिए फिक्स्ड हो जाता है यदि आपको उस Fixed Deposit को बीच में कभी जरूरत पड़ने पर उपयोग करना है तो आपको अपना Fixed Deposit Account को बंद कराना होगा यह आप Online या फिर बैंक जाकर दोनों तरीके से कर सकते हैं जब आपका Fixed Deposit Account Close होता है तो वह पैसा आपके सेविंग Account में जोड़ दिया जाता है उसके बाद आप उस पैसे का उपयोग कर सकते हैं.

यदि आप अपने बैंक Account में पैसे जोड़ना चाहते हैं तो आप अपने पैसे को सेविंग Account में ना रखें उसके बदले आप आपने पैसे को Fixed Deposit में निवेश कर सकते हैं जिससे कि आपका पैसा सेव भी हो जाएगा तथा उसमें आपको ब्याज भी मिलता रहेगा.

Fixed Deposit के फायदे –

कोई भी काम हम बिना फायदे के नहीं करते हैं इसीलिए हम सभी चीज में अपना फायदा देखते हैं उस के बाद ही हम वह काम करते हैं तो Fixed Deposit की बात करें तो इसमें भी हमें बहुत सारे फायदे होते हैं जैसे कि.

  1. Fixed Deposit निवेश का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है.
  2. आप अपने Fixed Deposit Account को कभी भी Close करके बैंक से कभी भी अपना पैसा वापस मांग सकते हैं.
  3. बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होगा जिससे कि आपको नुकसान होने का कोई डर नहीं है.
  4. कम अवधि वाले Fixed Deposit में भी अच्छा ब्याज ले सकते हैं.
  5. सेविंग Account से ज्यादा ब्याज मिलता है.
  6. कुछ बैंक Fixed Deposit के माध्यम से उपयोगकर्ता को और अधिक सुविधा भी प्रदान करते हैं जैसे कि लोन तथा क्रेडिट कार्ड देना.

कुछ समय पहले जब हमें Fixed Deposit Account खुलवाना होता था तो हमें बैंक जाकर बैंक के किसी कर्मचारी से संपर्क करने की जरूरत पड़ती थी और तब जाकर हमारा Fixed Deposit Account खुल पाता था और Fixed Deposit Account को Close करने के लिए भी यही प्रक्रिया अपनानी पड़ती थी.

नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले

अब समय बदल चुका है और बैंकों ने भी नई नई तकनीक को अपना लिए हैं जिसमें इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग शामिल है इनकी मदद से बैंक यूजर Online Fixed Deposit Account खोल सकता है तथा जब जरूरत पड़े Online ही Fixed Deposit Account Close कर के उस पैसे को उपयोग भी कर सकता है, अब यूजर को Fixed Deposit Account खोलने और Account बंद करने के लिए बैंक जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है.

सभी अलग-अलग बैंकों में Fixed Deposit में ब्याज देने की दर अलग-अलग है और हो सकता है Fixed Deposit Account Open करने की प्रक्रिया भी अलग-अलग हो आज मैं आपको इस पोस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा में Online Fixed Deposit Account कैसे खोलते हैं तथा Fixed Deposit Account को Close कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं.

बैंक ऑफ बड़ौदा में Online FD Account कैसे खोलें (Fixed Deposit कैसे करें) –

यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक हैं और आपके पास मोबाइल बैंकिंग सुविधा उपलब्ध है तो आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल से ही बिना बैंक जाए FD Account मतलब कि Fixed Deposit Account खोल सकते हैं.

1. बैंक ऑफ बड़ौदा में Fixed Deposit Account Open करने के लिए आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा का मोबाइल बैंकिंग ऐप bob World होना चाहिए.

2. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में bob World ऐप Open करें.

3. bob World मोबाइल बैंकिंग Open करने के बाद अब आप इसमें लॉगिन करें.

खसरा कैसे निकाले / जमीन का खसरा ऑनलाइन कैसे निकालते हैं (Updated)

4. लॉगिन करने के बाद अब आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप ऊपर Save पर क्लिक करें.

Online FD कैसे बनाएं / Fixed Deposit कैसे करें

5. अब आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप Fixed Deposit के नीचे Open now पर क्लिक करें.

Online FD कैसे बनाएं / Fixed Deposit कैसे करें

6. आपको यहां पर सबसे ऊपर पहले अपना Account नंबर सिलेक्ट कर लेना है और उसके बाद  Select scheme पर क्लिक करें.

Online FD कैसे बनाएं / Fixed Deposit कैसे करें

7. अब आपको यहां पर कुछ स्कीम दिखाई देगी तो आप जिस तरह से इंटरेस्ट मतलब की ब्याज लेना चाहते हैं उस हिसाब से स्कीम को सेलेक्ट करें तो यदि आप हर महीने ब्याज लेना चाहते हैं तो Fixed Deposit – Monthly Interest Payment (Residents) पर क्लिक करें.

Online FD कैसे बनाएं / Fixed Deposit कैसे करें

8. अब आप Enter FD amount के नीचे अमाउंट डालें कि कितने रुपए की आप FD बनाना चाहते हैं आपको यहां पर एक हजार से ज्यादा डालना पड़ेगा जीतने भी रुपए आप यहां पर डालेंगे उतने पैसे आपके सेविंग Account में होना अनिवार्य है तभी आपकी FD Open हो पाएगी.

9. कितने रुपए Fixed Deposit करना है यह डालने के बाद अब आपको समय डालना है कि आप कितने समय के लिए पैसे को Fixed Deposit में डालना चाहते हैं. यहां पर Month में डाला जाता है तो आप Tenure of deposit वाले बॉक्स में समय डालें कि आप कितने समय के लिए Fixed Deposit Account Open करना चाहते हैं हम 1 साल के लिए Open करना चाहते हैं तो हम यहां पर 12 लिखेंगे जो Month में होता है.

10. ऊपर बताई गई सभी जानकारी ठीक से भरने के बाद अब आप PROCEED पर क्लिक करें.

Online FD कैसे बनाएं / Fixed Deposit कैसे करें

11. अब आपको यहां पर Terms and Conditions दिखाई देगी तो आप OK पर क्लिक करें.

Online FD कैसे बनाएं / Fixed Deposit कैसे करें

12. अब आपको यहां पर आपकी Fixed Deposit की जानकारी दिखाई देगी कि कौन से Account से पैसे कटेंगे, Fixed Deposit Account कब Open हो रहा है, यह Fixed Deposit Account कब तक चलेगा और कितने रुपए की यह Fixed Deposit है और आपको इसमें कितना इंटरेस्ट मिलेगा यह सब देखने के बाद यदि सब कुछ ठीक है तो आप CONFIRM पर क्लिक करें.

Online FD कैसे बनाएं / Fixed Deposit कैसे करें

13. अब आपसे यहां पर ट्रांजैक्शन पिन मांगा जाएगा तो आप Enter transaction PIN के नीचे अपना ट्रांजैक्शन Pin डालें.

Online FD कैसे बनाएं / Fixed Deposit कैसे करें

14. जैसे ही आप ट्रांजैक्शन पिन डालेंगे उसके बाद आपको SUCCESS दिखाई देगा जिसका मतलब है कि आपका Fixed Deposit Account Open हो गया है और यहां पर आपको आपका Fixed Deposit Account नंबर भी दिखाई देगा जिसे आप सेव करके या फिर लिखकर रख सकते हैं यह आपके बैंक खाते में हमेशा दिखाई देगा तो आपको चिंता करने की भी जरूरत नहीं है.

Online FD कैसे बनाएं / Fixed Deposit कैसे करें

15. जैसे ही आपकी FD Open होगी (Fixed Deposit Account खुल जाएगा) जितना आपने Fixed Deposit Amount डाले थे उतने आपके सेविंग Account से कट जाएंगे.

16. अब हमने सक्सेसफुली अपने बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक Account में Fixed Deposit मतलब की FD Account खोल लिए हैं.

PAN और Aadhaar Card Link कैसे करें

इस तरह से हम मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा में Fixed Deposit Account खोल सकते हैं और अपने पैसे को थोड़े-थोड़े करके सेव कर सकते हैं और उस पैसे में सेविंग Account से ज्यादा ब्याज ले सकते हैं.

अपने पैसे को Fixed Deposit करने के बाद कई बार हमारे सामने कुछ ऐसी समस्या आती है जिनके चलते हमें Fixed Deposit Account बंद करने की जरूरत होती है मतलब की FD Close करने की जरूरत पड़ती है तो ऐसी स्थिति में हम बिना बैंक जाए बैंक ऑफ बड़ौदा की मोबाइल बैंकिंग App से ही अपनी FD मतलब Fixed Deposit को Close कर सकते हैं और FD Account में रखे पैसे को सेविंग Account में ला सकते हैं तो आइए जानते हैं कि Fixed Deposit Account को Close कैसे करना है 

Fixed Deposit Account Close कैसे करें (Online FD कैसे तोड़े) –

अपने Fixed Deposit Account को बंद करने के लिए या FD तोड़ने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपना Fixed Deposit Account को बंद करके उसमें जितने भी रुपए हैं उसे अपने सेविंग Account में ला सकते हैं.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में bob World ऐप Open करें.

2. bob World मोबाइल बैंकिंग Open करने के बाद अब आप इसमें लॉगिन करें.

3. बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल बैंकिंग एप में लॉगिन हो जाने के बाद अब आप नीचे साइड More पर क्लिक करें.

Online FD कैसे बनाएं / Fixed Deposit कैसे करें

4. More पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शंस दिखाई देंगे तो आप यहां पर Fixeded/recurring deposit पर क्लिक करें.

Online FD कैसे बनाएं / Fixed Deposit कैसे करें

5. अब आप FD/RD closure के नीचे Close deposit पर क्लिक करें.

Online FD कैसे बनाएं / Fixed Deposit कैसे करें

6. अब आपको यहां पर Terms & Conditions दिखाई देगी तो आप OKAY पर क्लिक करें.

Online FD कैसे बनाएं / Fixed Deposit कैसे करें

7. अब यहां पर हमें सबसे पहले Account नंबर सिलेक्ट करना है तो आप Account number के साइड में डाउन एरो पर क्लिक करें.

Online FD कैसे बनाएं / Fixed Deposit कैसे करें

8. अब आपको यहां पर आपका Fixed Deposit Account नंबर दिखाई देगा तो आप उस पर क्लिक करें.

9. अब आपको यहां पर आपके Fixed Deposit Account की सभी जानकारी दिखाई देगी तो आप नीचे Reason for premature closure के नीचे रीजन लिखें की क्यों आप FD तोड़ना चाहते हैं और उसके बाद PROCEED पर क्लिक करें.

Online FD कैसे बनाएं / Fixed Deposit कैसे करें

10. अब आपको फिर से कि आपके Fixed Deposit की जानकारी दिखाई देगी तो आप CONFIRM पर क्लिक करें.

Online FD कैसे बनाएं / Fixed Deposit कैसे करें

11. अब आप से यहां पर आपका ट्रांजैक्शन पिन मांगा जाएगा तो आप Enter transaction PIN के नीचे अपना ट्रांजैक्शन पिन डालें.

Online FD कैसे बनाएं / Fixed Deposit कैसे करें

12. जैसे ही आप अपना ट्रांजैक्शन पिन डालेंगे तो आपको अब यहां पर SUCCESS दिखाई देगा इसका मतलब है कि आपका Fixed Deposit Account Close हो गया है.

Online FD कैसे बनाएं / Fixed Deposit कैसे करें

13. अब हमने सक्सेसफुली अपनी FD तोड़ दिए हैं और हमारे Fixed Deposit Account में जितना भी पैसे थे वह हमारे सेविंग Account में जोड़ दिए जाएंगे.

इस तरह से आप भी बहुत ही आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा की मोबाइल बैंकिंग ऐप का उपयोग करके बिना बैंक जाए अपना Fixed Deposit Account मतलब की FD Close कर सकते हैं और Fixed Deposit वाले पैसे को सेविंग और मिलाकर उस पैसे का उपयोग कर सकते हैं.

आधार कार्ड गुम जाने पर आधार नंबर पता कैसे करें

आज हमने इस पोस्ट में जाना है कि Fixed Deposit क्या है तथा बैंक ऑफ बड़ौदा में Online Fixed Deposit Account कैसे खोलते हैं और उसके बाद जाना की Fixed Deposit Account खोलने के बाद FD Close मतलब की Fixed Deposit Account Close कैसे करते हैं.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × one =