Online Test Exam कैसे बनाये

होमइंटरनेटOnline Test Exam कैसे बनाये

Online Test Exam कैसे बनाये

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Online Test Exam Sheet कैसे बनाते हैं, इसके बारे में बता रहा हूं तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक ज़रूर पढ़ें.

Online Test Exam, Test Exam, online exam sheet, Online Test Exam कैसे बनाये

यदि आप कोई इंस्टिट्यूट या फिर Online क्लासेस चलाते हैं, तो आपको भी अपने स्टूडेंट का Online Test या Online Exam लेने की जरूरत तो पड़ी होगी और इसके लिए आपको एक Online Exam सीट की जरूरत पड़ेगी जिसमें आप क्वेश्चन कर सके और आपके स्टूडेंट उसमें उत्तर दे सकें.

Online Exam सीट की मदद से हम बड़ी ही आसानी से अपने स्टूडेंट का Online Exam या फिर Online Test ले सकते हैं और जान सकते हैं कि अभी तक हमने जो भी पढ़ाई किए हैं, उससे हमारे स्टूडेंट कितने सीखे हैं.

Online Test Exam Sheet क्या है –

Online Test Exam Sheet ऐसी Question, Answer Sheet होती है जिसमें Teacher Question पूछ सकते हैं और Student उसी में अपना Answer भी दे सकते हैं.

Backlink क्या है और कितने प्रकार के होते हैं

Online Test Exam Sheet में स्टूडेंट का Test लेना या Exam लेना आसान होता है क्योंकि उसी में Question होते हैं और स्टूडेंट को उसी में उत्तर भी देना होता है इससे की उत्तर चेक करना और सही गलत का पता लगाना भी बहुत ही आसान हो जाता है.

हम किस तरह की Exam Sheet बना सकते हैं –

Online Test Exam Sheet क्या है यह जानने के बाद चलिए आप जानते हैं कि हम किस तरह की Exam Sheet बना सकते हैं.

Google Forms का Use करके हम फ्री में एक प्रोफेशनल Exam Sheet बना सकते हैं जिसमें कि हम यह सभी प्रश्न और उत्तर Add कर सकते हैं.

  • Personal Info Section.
  • Objective Question Answer.
  • Short Question Answer.
  • Long Question Answer.

Google Forms का Use करके बनाई गई Online Exam Sheet में हम इन सभी प्रश्न उत्तर को Add कर सकते हैं और एक प्रोफेशनल Exam Sheet बना सकते हैं और अपने सभी स्टूडेंट का Test Exam या फिर Exam ले सकते हैं.

Online Test Exam कैसे बनाते हैं –

Online Test Exam Sheet बनाने की जो प्रोसेस है वह थोड़ी कॉम्प्लिकेटेड है और उसमें बहुत सारे फीचर Add करना होता है इसलिए पोस्ट में Online Exam Sheet बनाने का तरीका बताना बहुत मुश्किल है और फिर इसे आप को समझने में भी प्रॉब्लम हो जाएगी, इसीलिए हम इसे वीडियो की मदद से समझेंगे और Online Test Exam Sheet  बनाना सीखेंगे.

Google Forms का Use करके फ्री में प्रोफेशनल Exam Sheet बनाने के लिए मैंने पहले ही अपने यूट्यूब चैनल में वीडियो Upload कर दिया हूं, और मैं उस वीडियो को इस पोस्ट में भी Add कर रहा हूं, और इस वीडियो को देखकर आप भी एक प्रोफेशनल Exam Sheet बना पाएंगे.

Online Test Exam कैसे बनाये

उम्मीद करता हूं आपने वीडियो देख कर Online Exam Sheet कैसे बनाते हैं यह सीख लिए होंगे यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप Comment करना मैं आपकी Help जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye…

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × two =