आउटपुट डिवाइस क्या है ? कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस

होमकंप्यूटरआउटपुट डिवाइस क्या है ? कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस
आउटपुट डिवाइस क्या है,  कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस, output device kya hai, computer ke output devices
आउटपुट डिवाइस क्या है ? कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस

कंप्यूटर डाटा तथा निर्देशों को इनपुट के रूप में लेती है, डाटा को निर्देशों के अनुसार प्रोसेस करती है और परिणाम को आउटपुट के रूप में प्रस्तुत करती हैं, सभी कंप्यूटर में इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस होना जरूरी होता है, कंप्यूटर में डाटा इनपुट करने का काम इनपुट डिवाइस करते हैं और आउटपुट प्रदर्शित करने का काम आउटपुट डिवाइस करते हैं, और इनके बिना कंप्यूटर को सरलता से चलाना संभव नहीं है.

आउटपुट डिवाइस क्या है –

आउटपुट डिवाइस ऐसे उपकरण (डिवाइस) होते हैं जिनकी सहायता से डाटा प्रोसेसिंग के पश्चात परिणाम प्रदर्शित किया जाता है, सरल शब्दों में कहें तो जब हम कंप्यूटर को कोई भी इनपुट देते हैं और उसके बाद कंप्यूटर उसमें प्रोसेस करता है और प्रोसेसिंग के बाद कंप्यूटर जब हमें परिणाम भेजता है और हम उस परिणाम को जिस माध्यम से देखते हैं वह आउटपुट डिवाइस कहलाता है, मॉनिटर और प्रिंटर सर्वाधिक उपयोग में आने वाले आउटपुट डिवाइस है.

प्रोसेसिंग के बाद परिणाम प्रदर्शित करने वाले आउटपुट डिवाइस दो तरह के होते हैं.

  1. सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिवाइस.
  2. हार्ड कॉपी आउटपुट डिवाइस.

1. सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिवाइस –

इस श्रेणी में वह आउटपुट डिवाइस आते हैं जिनमें बिजली की सप्लाई बंद हो जाने पर आउटपुट दिखाई नहीं देता है और, जिनमें प्रदर्शित आउटपुट को हम अपने हाथ से छू नहीं सकते हैं, यह वह उपकरण होते हैं जो कि अस्थायी रूप से आउटपुट प्रदर्शित करते हैं, सॉफ्ट कॉपी आउटपुट के लिए मॉनिटर एक सर्वाधिक उपयोग में आने उपकरण है.

मॉनिटर (Monitor)

मॉनिटर टीवी के जैसे दिखाई देने वाला एक यंत्र है जिसमें कंप्यूटर से प्राप्त परिणामों को प्रदर्शित किया जाता है, मॉनिटर को उनके प्रदर्शित रंगों के अनुसार तीन प्रकार में बांटा जाता है.

आउटपुट डिवाइस क्या है,  कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस, output device kya hai, computer ke output devices
आउटपुट डिवाइस क्या है ? कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस

A. मोनोक्रोम मॉनिटर (Monochrome) –

इस तरह के मॉनिटर परिणामों को सिर्फ एक ही रंग में प्रदर्शित करते हैं, यह सामान्यतः काला/सफेद या हरे रंग में उपलब्ध होते हैं, और इस तरह के मॉनिटर आउटपुट को ब्लैक एंड वाइट रूप में प्रदर्शित करते हैं.

B. ग्रे स्केल (Gray-Scale) –

इस तरह के मॉनिटर विभिन्न ग्रे शेड्स में आउटपुट प्रदर्शित करते हैं, इस तरह के मॉनिटर अधिकतर डेस्कटॉप में प्रयुक्त किए जाते हैं.

C. रंगीन मॉनिटर (Color Monitors) –

इस तरह के मॉनिटर रंगीन आउटपुट प्रदर्शित करते हैं, यह मॉनिटर तीन रंग लाल, हरा तथा नीले रंगों को मिलाकर आउटपुट प्रदर्शित करते हैं, त्रिरंगीय सिद्धांत के बने होने के कारण यह मॉनिटर उच्च रेजोल्यूशन (Resolution) में ग्राफिक्स को प्रदर्शित करने में सक्षम होते हैं.

2. हार्ड कॉपी आउटपुट डिवाइस –

हार्ड कॉपी आउटपुट डिवाइस ऐसे डिवाइस होते हैं जो स्थायी आउटपुट परिणाम प्रदर्शित करते हैं, और जिन्हें हम हाथों से छू सकते हैं, यह हार्ड कॉपी आउटपुट डिवाइस कागज में परिणाम प्रदर्शित करते हैं हैं और इन्हें कहीं भी उपयोग कर सकते हैं, हार्ड कॉपी आउटपुट डिवाइस के रूप में प्रिंटर और प्लॉटर का उपयोग सर्वाधिक किया जाता है.

प्रिंटर (Printer) –

आउटपुट डिवाइस क्या है,  कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस, output device kya hai, computer ke output devices
आउटपुट डिवाइस क्या है ? कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस

प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है जो कि परिणामों को कागज में प्रदर्शित (प्रिंट) करता है, प्रिंटर कागज में टेक्स्ट चित्र और दोनों को एक साथ प्रिंट करने में सक्षम होता है, प्रिंटर के द्वारा किसी भी डाटा को प्रिंट करने के लिए कंप्यूटर के द्वारा प्रिंटर को डाटा भेजा जाना अनिवार्य है.

प्लॉटर –

आउटपुट डिवाइस क्या है,  कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस, output device kya hai, computer ke output devices
आउटपुट डिवाइस क्या है ? कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस

कंप्यूटर में कुछ ऐसे एप्लीकेशन होते हैं जिनमें ग्राफिकल आउटपुट की आवश्यकता पड़ती है जैसे कि सिविल इंजीनियरिंग मैं मकान, बांध तथा फूलों के नक्शे बनाना, टेक्निकल तथा ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में गाड़ियों के पुर्जो की डिजाइन को बेहतर तरीके से प्रिंट करने के लिए विशेष तौर पर निर्मित ग्राफिकल प्रिंटर बनाए जाते हैं और इन्हें प्लॉटर कहा जाता है.

इनपुट डिवाइस क्या है ? कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस कौन से है

प्लॉटर का उपयोग करके नक्शे, ग्राफ, चित्र, पाई चार्ट इत्यादि को बहुत ही आसानी से प्रिंट कर सकते हैं और प्लांटर का उपयोग करके कलर प्रिंट भी निकाला जा सकता है.

स्पीकर ( Speaker) –

आउटपुट डिवाइस क्या है,  कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस, output device kya hai, computer ke output devices
आउटपुट डिवाइस क्या है ? कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस

कभी-कभी हम जब टेलीफोन में कोई नंबर डायल करते हैं और जब लाइन व्यस्त होती है तब हमें एक आवाज सुनाई देती है “आपने जिस व्यक्ति को कॉल किया है वह किसी अन्य नंबर पर व्यस्त है, कृपया इंतजार करें या थोड़ी देर बाद पुनः प्रयास करें” यह वॉइस संदेश हमें वॉइस आउटपुट डिवाइस स्पीकर के माध्यम से टेलीफोन में सुनाई देता है.

कंप्यूटरीकृत वॉइस संदेशों का उपयोग हवाई अड्डे तथा रेलवे स्टेशनों में यात्रियों तक आवश्यक सूचना पहुंचाने के लिए किया जाता है, कंप्यूटर में सैकड़ों अलग-अलग शब्दों का उच्चारण कर शब्दों का भंडारण संग्रहित किया जाता है उसके पश्चात कंप्यूटर प्रोग्राम के निर्देशों के अनुसार संदेश बनाया जाता है और उस संदेश को वॉइस आउटपुट डिवाइस स्पीकर के द्वारा इन संदेशों को सुना जाता है.

इन्हें भी पढ़ें :-

कंप्यूटर के प्रकार / Computer Kitne Prakar Ke Hote Hain ?

कम्प्यूटर की पीढ़ियां (Generations of Computers)

कंप्यूटर का इतिहास (History of Computer)

Computer की संरचना

कंप्यूटर क्या है ? Computer का परिचय

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 − two =