PAN और Aadhaar Card Link कैसे करें

होमइंटरनेटPAN और Aadhaar Card Link कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में PAN और Aadhaar Card Link कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो, तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी अपने PAN Card और Aadhaar Card को Link जरूर कर पाएंगे.

PAN Card और Aadhaar Card, PAN Card और Aadhaar Card लिंक, PAN Card और Aadhaar Card लिंक कैसे करें, PAN Card और Aadhaar Card को लिंक कैसे करें

भविष्य में PAN से जुड़ी हुई समस्याओं से बचने के लिए PAN और Aadhaar Card Link कराना बहुत ही जरूरी है यदि आप ऐसा नहीं करते हैं मतलब यदि आप अपने PAN Card को Aadhaar Card से Link नहीं करते हैं तो आपको बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

PAN और Aadhaar Card Link ना होने से हो सकता है आपका PAN Card डीएक्टिवेट हो जाए और जब आप इसे एक्टिवेट कराने जाएं तो आपको जुर्माने के तौर पर कुछ पैसे भी देने पड़ सकते हैं, और भी समस्याएं हैं जो आपको पेन और Aadhaar Card Link नहीं कराने पर आ सकती है जैसे कि बैंक से ₹50000 से ज्यादा ना निकाल पाना, म्यूचुअल फंड, अकाउंट डीमैट अकाउंट तथा बैंक अकाउंट खोलने में भी समस्या आ सकती हैं.

Samagra ID Update कैसे करें

PAN और Aadhaar Card को लिंक करने की प्रोसेस बहुत ही आसान है हम खुद से भी Aadhaar Card और PAN Card को बहुत ही आसानी से लिंक कर सकते हैं और भविष्य में होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि PAN और Aadhaar Card Link कैसे करते हैं.

PAN और Aadhaar Card को Link कैसे करें –

घर बैठे ही बिना कहीं जाए PAN और Aadhaar Card Link करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने PAN Card और Aadhaar Card को लिंक जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें.

आधार कार्ड गुम जाने पर आधार नंबर पता कैसे करें

2. ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद अब आप incometaxindiaefiling.gov.in/home वेबसाइट ओपन करें जाने के लिए यहां पर क्लिक करें – इनकम टैक्स e-filing

3. इनकम टैक्स e-filing वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद अब आप लेफ्ट साइड में Link Aadhaar पर क्लिक करें.

PAN Card और Aadhaar Card, PAN Card और Aadhaar Card लिंक, PAN Card और Aadhaar Card लिंक कैसे करें, PAN Card और Aadhaar Card को लिंक कैसे करें

4. अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन में Link Aadhaar पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको कुछ डिटेल सही से भरना होगा.

5. PAN Card को Aadhaar Card से लिंक करने के लिए नीचे जिस तरह से बताया गया है उसी तरह से आप यहां पर अपनी डिटेल्स भरें.

PAN Card और Aadhaar Card, PAN Card और Aadhaar Card लिंक, PAN Card और Aadhaar Card लिंक कैसे करें, PAN Card और Aadhaar Card को लिंक कैसे करें
  • PAN के आगे वाले बॉक्स में अपना PAN Card नंबर डालें.
  • Aadhaar Number के आगे वाले बॉक्स में अपना आधार नंबर डालें.
  • Name as per AADHAAR के आगे वाले बॉक्स में अपना नाम लिखें जो कि आपके Aadhaar Card में हैं.
  • यदि आप के Aadhaar Card में जन्मतिथि में सिर्फ जन्म साल (xx/xx/1989) दिखाई दे रहा है तो आप I have only year of birth in Aadhaar card के आगे वाले टिक बॉक्स पर टिक लगाएं, यदि आप के Aadhaar Card में आपकी पूरी जन्मतिथि (01/01/1989) दे रही है तो टिक ना लगाएं.
  • अब आप I agree to validate my aadhaar details with UIDAI के आगे वाले टिकबॉक्स पर टिक लगाएं.
  • अब आपको यहां पर जो कैप्चा कोड दिखाई दे रहा है उसे Enter the code as in the above image के आगे वाले बॉक्स में टाइप करें.
  • ऊपर बताई गई सभी जानकारी सही से भरने के बाद अब आप Link Aadhaar पर क्लिक करें.

6. Link Aadhaar पर क्लिक करने के बाद अब आपको Your request has been sent to UIDAI for validation of Aadhaar. Please check the status by clicking on link Aadhaar hyperlink in the home page. इस तरह का मैसेज दिखाई देगा इसका मतलब है कि  हमारा PAN Card और Aadhaar Card लिंक करने की रिक्वेस्ट चली गई है.

PAN Card और Aadhaar Card, PAN Card और Aadhaar Card लिंक, PAN Card और Aadhaar Card लिंक कैसे करें, PAN Card और Aadhaar Card को लिंक कैसे करें

7. यदि आपका PAN Card और Aadhaar Card पहले से ही लिंक है तो आपको यहां पर Your PAN is already linked to the given aadhaar number इस तरह का मैसेज दिखाई देगा इसका मतलब है कि हमारा PAN Card और Aadhaar Card पहले से ही लिंक है.

PAN Card और Aadhaar Card, PAN Card और Aadhaar Card लिंक, PAN Card और Aadhaar Card लिंक कैसे करें, PAN Card और Aadhaar Card को लिंक कैसे करें

8.  अब हमने PAN Card और Aadhaar Card लिंक करने के लिए सक्सेसफुली रिक्वेस्ट कर दिए हैं अब आपको कुछ दिन बाद फिर से आकर स्टेटस चेक करना है कि आपका PAN और Aadhaar Card लिंक हुआ है या नहीं.

आधार कार्ड कैसे निकाले

इस तरह से हम बिना कहीं जाए अपने घर बैठे ही PAN और Aadhaar Card Link कर सकते हैं और भविष्य में होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए bye जय हिंद.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

15 + fourteen =