Parivar Sadasya Id कैसे निकाले

होमइंटरनेटParivar Sadasya Id कैसे निकाले

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में (Parivar Sadasya Id) परिवार सदस्य आईडी कैसे निकालते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे अब उसके अंत तक उसके बाद आप भी अपनी परिवार सदस्य आईडी प्रिंट कर पाएंगे.

परिवार सदस्य आईडी, परिवार सदस्य आईडी कैसे निकाले, parivar sadasya id kaise nikale

यदि आप मध्य प्रदेश के नागरिक हैं तो आपको किसी ना किसी सरकारी या फिर गैर सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार सदस्य आईडी की जरूरत तो पड़ी ही होगी और आज हम इस पोस्ट में यही जानने वाले हैं कि परिवार सदस्य आईडी कैसे निकालते हैं.

परिवार सदस्य आईडी (Parivar Sadasya Id) –

Parivar Sadasya Id ऐसी आईडी होती है जो सिर्फ एक सदस्य की आईडी होती है जिसमें सिर्फ किसी एक सदस्य के बारे में डिटेल होती है और परिवार सदस्य आईडी, समग्र परिवार आईडी से जुड़ी होती है, परिवार सदस्य आईडी से हम सिर्फ उस सदस्य की जानकारी देख सकते हैं जिसकी वह सदस्य आईडी है, और परिवार आईडी को भी ढूंढ सकते हैं जब हम परिवार सदस्य आईडी ओपन करते हैं तो वहीं पर हमें समग्र परिवार आईडी भी दिखाई देती है.

Parivar Sadasya Id 9 अंकों की होती है जो कि हमारी समग्र आईडी से जुड़ी होती है यदि आपके पास समग्र परिवार आईडी नहीं है और आपके पास परिवार सदस्य आईडी है तो भी आप परिवार सदस्य आईडी की मदद से अपनी समग्र परिवार आईडी जान सकते हैं.

समग्र आईडी क्या है / समग्र परिवार आईडी क्या है

आज हम इस पोस्ट में Parivar Sadasya Id निकालने के लिए परिवार सदस्य आईडी का यूज करेंगे और 9 अंकों की परिवार सदस्य आईडी डाल कर हम अपनी परिवार सदस्य आईडी प्रिंट करेंगे.

समग्र पोर्टल पर अपनी परिवार सदस्य आईडी (parivar Sadasya Id) निकालने के लिए हमारे पास परिवार सदस्य आईडी होना बहुत जरूरी है परिवार सदस्य आईडी आपको आपके समग्र आईडी कार्ड में मिल जाएगी और उसी 9 अंक की परिवार सदस्य आईडी का यूज करके हम अपनी परिवार सदस्य आईडी Card निकालेंगे.

परिवार सदस्य आईडी कैसे निकाले (Parivar Sadasya Id kaise nikale)-

(Pariwar Sadasya Id) परिवार सदस्य आईडी निकालने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपनी परिवार सदस्य आईडी जरूर निकाल पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें.

2. कंप्यूटर में ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद अब आप समग्र पोर्टल ओपन करें डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक करें – समग्र पोर्टल

3. अब आपके कंप्यूटर में समग्र पोर्टल ओपन हो जाएगा.

समग्र आईडी कैसे निकाले / समग्र परिवार आईडी निकाले

4. अब आप थोड़ा स्क्रॉल करें और समग्र आईडी जाने सेक्शन में जाएं.

5. अब आप यहां पर परिवार सदस्य आईडी से पर क्लिक करें.

परिवार सदस्य आईडी, परिवार सदस्य आईडी कैसे निकाले, parivar sadasya id kaise nikale

6. अब आप यहां पर समग्र परिवार आई डी : के नीचे वाले बॉक्स में अपनी परिवार सदस्य आईडी टाइप करें.

7. अपनी सदस्य आईडी डालने के बाद अब आप कृपया ऊपर दिखाया गया कोड एंटर करे. के नीचे वाले बॉक्स में ऊपर जो कैप्चा कोड दिखाई दे रहा है आप उस बॉक्स में डाल देंगे.

8. परिवार सदस्य आईडी डालने के बाद और कैप्चा कोड डालने के बाद अब आप देखें पर क्लिक करें.

परिवार सदस्य आईडी, परिवार सदस्य आईडी कैसे निकाले, parivar sadasya id kaise nikale

9. अब यदि आपने सही परिवार सदस्य आईडी डाले हैं तो अब आपकी परिवार सदस्य आईडी ओपन हो जाएगी.

10. परिवार सदस्य आईडी के नीचे प्रिंट का ऑप्शन आएगा प्रिंट पर क्लिक करके आप अपनी समग्र आईडी को प्रिंट कर सकते हैं.

परिवार सदस्य आईडी, परिवार सदस्य आईडी कैसे निकाले, parivar sadasya id kaise nikale

11. अब हमने समग्र पोर्टल में अपनी परिवार सदस्य आईडी निकाल लिए हैं.

परिवार सदस्य आईडी से समग्र आईडी कैसे निकाले

इस तरह से हम अपनी (Parivar Sadasya Id) परिवार सदस्य आईडी निकाल सकते हैं और प्रिंट करके जहां भी उसका यूज़ करना चाहे कर सकते हैं और सरकारी और प्राइवेट दोनों ही योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.

(Parivar Sadasya Id) परिवार सदस्य आईडी कैसे निकाले

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.

Tags :-

Pariwar Sadasya id, Parivar Sadasya Id kaise nikale, sadasya id nikalne ka trika, Parivar Sadasya Id कैसे निकाले.

Recent Articles

Related Stories

2 Comments

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × 2 =