PDF File से Password कैसे हटाए

होमकंप्यूटरPDF File से Password कैसे हटाए

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में PDF File से Password कैसे हटाते हैं जिसके बारे में बता रहा हूं, तो बने रहें आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी किसी की PDF File से Password जरूर हटा पाएंगे.

PDF File से Password, PDF File का Password कैसे हटाए, PDF File से Password कैसे हटाए, PDF Password कैसे हटाए

जब हम इंटरनेट से कोई सिक्योर PDF File डाउनलोड करते हैं तो उस PDF File को ओपन करने के लिए Password की जरूरत पड़ती है उसके बाद ही हम उस PDF File को ओपन कर पाते हैं और देख पाते हैं उसके अंदर क्या है.

बैंक स्टेटमेंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड यह ऐसे डॉक्यूमेंट है जो हमें PDF के रूप में डाउनलोड करना पड़ता है और जब हम इन डॉक्यूमेंट को PDF के रूप में डाउनलोड करते हैं तो यह सिक्योर PDF File डाउनलोड होती है मतलब कि Password प्रोटेक्टेड PDF File डाउनलोड होती है और इस तरह के डॉक्यूमेंट वाली PDF File को ओपन करने के लिए Password की जरूरत पड़ती है.

Audio Edit कैसे करें / Best Audio Editor Software

यदि कोई Password प्रोटेक्टेड PDF File है तो जब भी हम उस PDF File को ओपन करते हैं तो हमें Password डालने की जरूरत पड़ती है उसके बाद ही हम PDF File को ओपन कर पाते हैं और यह हर बार होता है जब भी हमें उस PDF File को ओपन करना होता है तो Password डालने की जरूरत पड़ती है.

Password प्रोटेक्टेड PDF File को ओपन करने के लिए जब हमें बार-बार Password डालना पड़ता है तो हम इस स्थिति में चाहते हैं कि हम उस PDF File से Password हटा दें और जब भी हमें उस File को ओपन करना हो तो हम उसे सीधे ओपन कर सकें.

PDF File से Password रिमूव करना बहुत ही आसान है यह अपने कंप्यूटर और मोबाइल दोनों ही डिवाइस से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, किसी भी PDF File से Password हटाने के लिए सबसे पहले हमें एक बार उस PDF File को Password डालकर ओपन करना पड़ेगा उसके बाद हम उसे बिना Password के सेव कर  सकते हैं और जब भी हम उस File को ओपन करेंगे तो वह सीधे ओपन हो जाएगी और Password डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कंप्यूटर में PDF File का Password कैसे हटाए –

कंप्यूटर में किसी भी PDF File का Password हटाने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी किसी भी File से Password हटा कर उसे बिना Password के जरूर खोल पाएंगे.

1. सबसे पहले आप PDF File के ऊपर अपना Mouse Cursor ले जाएं और Right क्लिक करें.

Pen Drive Ko Ram Booster Kaise Banaye / Pen Drive Ko Ram Kaise Banaye

2. PDF File के ऊपर राइट क्लिक करने के बाद आपको यहां पर कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे तो आप यहां पर Open with पर क्लिक करें और उसके बाद Google Chrome पर क्लिक करें.

PDF File से Password, PDF File का Password कैसे हटाए, PDF File से Password कैसे हटाए, PDF Password कैसे हटाए

3. अब PDF File क्रोम ब्राउज़र में ओपन हो जाएगी तो आपको यहां पर सबसे पहले Password required दिखाई देगा तो आप यहां पर उस File का Password डालें और उसके बाद Submit पर क्लिक करें.

PDF File से Password, PDF File का Password कैसे हटाए, PDF File से Password कैसे हटाए, PDF Password कैसे हटाए

4. अब क्रोम ब्राउजर में PDF File ओपन हो जाएगी और उस PDF File में जो भी है आपको यहां पर दिखाई देगा.

5. PDF File ओपन हो जाने के बाद अब आपको ऊपर राइट साइड में प्रिंट बटन दिखाई देगी तो आप Print पर क्लिक करें.

PDF File से Password, PDF File का Password कैसे हटाए, PDF File से Password कैसे हटाए, PDF Password कैसे हटाए

6. Print पर क्लिक करने के बाद अब प्रिंटर सेटअप पेज ओपन हो जाएगा तो अब आप यहां पर Destination के आगे Save as PDF सिलेक्ट करें उसके बाद Save पर क्लिक करें.

PDF File से Password, PDF File का Password कैसे हटाए, PDF File से Password कैसे हटाए, PDF Password कैसे हटाए

7. अब आप जहां पर भी इस PDF File को सेव करना चाहते हैं उस ड्राइव और फोल्डर को सिलेक्ट करके Save पर क्लिक करें.

PDF File से Password, PDF File का Password कैसे हटाए, PDF File से Password कैसे हटाए, PDF Password कैसे हटाए

8. अब आपने जो File को सेव किए थे उस पर डबल क्लिक करें और उस File को ओपन करें.

9. अब आप देखेंगे कि जो PDF File आपने सेव किए थे वह बिना Password मांगे ही ओपन हो गई है.

Incoming Call बंद कैसे करें

10. अब हमने सक्सेसफुली कंप्यूटर का इस्तेमाल करके Password प्रोटेक्टेड PDF File से Password हटा दिए हैं और अब हम उस PDF File को बिना Password के कभी भी ओपन कर सकते हैं.

इस तरह से हम अपने कंप्यूटर में बहुत ही आसानी से PDF File से Password हटा सकते हैं और PDF File से Password हटाने के बाद PDF File को बिना Password के ओपन कर सकते हैं.

मोबाइल में PDF File का Password कैसे हटाए –

अपने मोबाइल में किसी भी PDF File का Password हटाने के लिए आगे बताए गए सभी Steps को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने एंड्राइड मोबाइल से ही किसी भी Password प्रोटेक्टेड PDF File का Password जरूर हटा पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में उस PDF File को ओपन करें जिसका आप Password हटाना चाहते हैं.

कागज में लिखा कॉपी कैसे करें

2. जैसे ही आप PDF File ओपन करेंगे तो PDF File को ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको दिखाई देगा This file is protected तो आप यहां पर Password डालें और उसके बाद Open पर क्लिक करें.

PDF File से Password, PDF File का Password कैसे हटाए, PDF File से Password कैसे हटाए, PDF Password कैसे हटाए

3. PDF File का Password डालने के बाद जैसे ही आप ओपन पर क्लिक करेंगे PDF File ओपन हो जाएगी और PDF File के अंदर जो भी है दिखाई देने लगेगा.

4. मोबाइल में PDF File ओपन हो जाने के बाद अब आपको ऊपर 3 डॉट दिखाई देगी तो आप 3 dot पर क्लिक करें.

PDF File से Password, PDF File का Password कैसे हटाए, PDF File से Password कैसे हटाए, PDF Password कैसे हटाए

5. आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Print पर क्लिक करें.

PDF File से Password, PDF File का Password कैसे हटाए, PDF File से Password कैसे हटाए, PDF Password कैसे हटाए

6. आपको यहां पर Save as PDF दिखाई देगा तो आप यहां पर PDF बटन पर क्लिक करें.

PDF File से Password, PDF File का Password कैसे हटाए, PDF File से Password कैसे हटाए, PDF Password कैसे हटाए

7. अब आपको PDF File सेव करने के लिए कोई भी फोल्डर सिलेक्ट करना है और यदि आप PDF File का नाम चेंज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं और उसके बाद SAVE पर क्लिक करें.

PDF File से Password, PDF File का Password कैसे हटाए, PDF File से Password कैसे हटाए, PDF Password कैसे हटाए

8. अब आपके मोबाइल में बिना Password वाली PDF File सेव हो गई है तो अब आप File में जाएं और उस PDF File को ओपन करें.

9. आप देखेंगे कि आपने जो PDF File सेव किए थे वह बिना Password मांगे ही ओपन हो गई है.

Paytm Postpaid क्या है? Activate और Use कैसे करें

10. अब हमने सक्सेसफुली अपने मोबाइल से PDF File से Password हटा दिए हैं.

इस तरह से हम बहुत ही आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल से ही किसी भी PDF File का Password हटा सकते हैं और उस PDF File को जब चाहें बिना Password के ओपन कर सकते हैं.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two − two =