PhonePe से Payment कैसे करें

होमएंड्रॉयडPhonePe से Payment कैसे करें

PhonePe से Payment कैसे करें

हैलो दोस्तों आज इस पोस्ट में PhonePe से Payment कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूँ, तो बिना गलती PhonePe से Payment करने के लिए पोस्ट को Last तक ज़रुर पढ़ें। 

PhonePe से Payment, PhonePe से Payment कैसे करें, PhonePe से Account Number में Paise Transfer कैसे करें, PhonePe मे QR Code Scan करके Payment कैसे करें

दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने PhonePe Setup किए थे और PhonePe Setup करने के बाद बैंक अकाउंट भी Add किए थे, यदि आपने PhonePe Setup और बैंक अकाउंट Add नहीं किए हैं, तो पहले पिछली पोस्ट को पढ़ें और PhonePe Setup और बैंक अकाउंट Add करें उसके बाद आप इस पोस्ट को कंटिन्यू करें.

PhonePe से Payment करने के लिए जरूरी है कि PhonePe से हमारा बैंक अकाउंट कनेक्ट हो उसके बाद हम बहुत ही आसानी से PhonePe से Payment कर सकते हैं.

PhonePe से Payment करने के लिए PhonePe में बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध है जिनका Use करके हम Payment कर सकते हैं या फिर पैसे Transfer कर सकते हैं.

UPI Pin Change और Reset कैसे करें

PhonePe से हम Direct बैंक Account Number का Use करके भी पैसे भेज सकते हैं, Phone Number का Use करके भी पैसे भेज सकते हैं और QR Code Scan करके भी Payment कर सकते हैं, PhonePe में Payment करने के बहुत सारे ऑप्शन होने के कारण हम कोई भी ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं और Payment कर सकते हैं.

PhonePe में Payment करने के लिए तीन चार ऑप्शन उपलब्ध है, और आज हम इस पोस्ट में QR Code Scan कर के और Bank Account Number में Payment कैसे करते हैं इसके बारे में जानने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं कि PhonePe से Payment कैसे करते हैं.

PhonePe से Payment कैसे करें –

PhonePe में Payment करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन होने के कारण इस पोस्ट में जानेंगे कि PhonePe Account Number में पैसे Transfer कैसे करते हैं, और PhonePe में QR Code Scan करके Payment कैसे करते हैं.

PhonePe से Account Number में Paise Transfer कैसे करें –

PhonePe से बैंक Account Number में पैसे Transfer या भेजने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से Follow करें, उसके बाद आप भी अपने PhonePe अकाउंट से किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे Transfer कर पाएंगे.

PhonePe से किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे Transfer करने के लिए हमें कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है और वह है Account Number, जिस बैंक में पैसे भेज रहे हैं उस बैंक का नाम और जिसे भेज रहे हैं उन का नाम, यदि हमारे पास यह चीजें हैं तो हम बहुत ही आसानी से PhonePe से बैंक अकाउंट में पैसे Transfer कर सकेंगे.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में PhonePe ओपन करें.

2. PhonePe ओपन हो जाने के बाद अब आपको Transfer Money के नीचे PhonePe से Payment करने के सभी ऑप्शन दिखाई देंगे।

QR Code Scan करके Payment कैसे करें

3. हमे किसी बैंक के अकाउंट नंबर में पैसे भेजना है तो आप Transfer Money के नीचे To Account पर क्लिक करें। 

PhonePe से Payment, PhonePe से Payment कैसे करें, PhonePe से Account Number में Paise Transfer कैसे करें, PhonePe मे QR Code Scan करके Payment कैसे करें

4. अब आप ADD RECIPIENT BANK ACCOUNT पर क्लिक करें। 

PhonePe से Payment, PhonePe से Payment कैसे करें, PhonePe से Account Number में Paise Transfer कैसे करें, PhonePe मे QR Code Scan करके Payment कैसे करें

5. अब आपको यहाँ पर बहुत सारे बैंक के नाम और उनके Logo दिखाई देंगे। 

PhonePe से Payment, PhonePe से Payment कैसे करें, PhonePe से Account Number में Paise Transfer कैसे करें, PhonePe मे QR Code Scan करके Payment कैसे करें

6. अब आप जिस बैंक के अकाउंट नंबर में पैसे भेजना चाहते हैं उसका ढूँढे या Search भी कर सकते हैं। 

7. जिस बैंक के अकाउंट नंबर में पैसे भेजना चाहते हैं उस बैंक का नाम मिल जाने पर अब आप उस पर क्लिक करें। 

PhonePe से Payment, PhonePe से Payment कैसे करें, PhonePe से Account Number में Paise Transfer कैसे करें, PhonePe मे QR Code Scan करके Payment कैसे करें

8. अब आप सबसे पहले Account number वाले Box में Account number डालें, Confirm account number वाले Box में फिर से Account number डालें, Account holder name वाले Box में आप जिसे पैसे भेजना चाहते हैं उनका नाम लिखें और उसके बाद CONFIRM पर क्लिक करें। 

PhonePe से Payment, PhonePe से Payment कैसे करें, PhonePe से Account Number में Paise Transfer कैसे करें, PhonePe मे QR Code Scan करके Payment कैसे करें

9. अब आप यहां पर जीतने रुपए भेजना चाहते हैं उतना टाइप करें मैं आपको एक बात बोलना चाहूँगा यदि आप बड़ी Payment करने वाले हैं तो पहले एक दो रूपए भेज कर देख ले कि सही जगह जा रहे हैं या नहीं उसके बाद ही बड़ा Ammount Send करें.

10. अब आप जीतने रुपए भेजना चाहते हैं यहाँ Enter amount की जगह पर टाइप करें। 

PhonePe से Payment, PhonePe से Payment कैसे करें, PhonePe से Account Number में Paise Transfer कैसे करें, PhonePe मे QR Code Scan करके Payment कैसे करें

11. जीतने रुपए भेजना चाहते हैं वह डालने के बाद अब आप SEND पर क्लिक करें। 

PhonePe से Payment, PhonePe से Payment कैसे करें, PhonePe से Account Number में Paise Transfer कैसे करें, PhonePe मे QR Code Scan करके Payment कैसे करें

12. अब यहाँ पर आपसे UPI PIN मांग जाएगा तो आप अपना UPI PIN डालें और उसके बाद Right Button पर क्लिक करें। 

PhonePe से Payment, PhonePe से Payment कैसे करें, PhonePe से Account Number में Paise Transfer कैसे करें, PhonePe मे QR Code Scan करके Payment कैसे करें

13. अब Payment Processing Start हो जाएगी तो आपको Payment Done होने तक का Wait करना है। 

PhonePe से Payment, PhonePe से Payment कैसे करें, PhonePe से Account Number में Paise Transfer कैसे करें, PhonePe मे QR Code Scan करके Payment कैसे करें

14. जैसे ही Payment Done हो जाएगी आपको आपकी Screen में Right का Icon दिखाई देगा और लिखा होगा Payment successful तो अब आप DONE पर क्लिक करें।

PhonePe से Payment, PhonePe से Payment कैसे करें, PhonePe से Account Number में Paise Transfer कैसे करें, PhonePe मे QR Code Scan करके Payment कैसे करें

15. अब आपने PhonePe से Bank Account में पैसे Transfer कर दिए हैं। 

इस तरह से हम PhonePe से किसी भी Bank Account में पैसे Transfer कर सकते हैं, पर अभी हमारा काम पूरा नहीं हुआ है अभी हमे यह भी जानना है की QR Code Scan करके Payment कैसे करते हैं, तो चलिए जानते हैं की PhonePe मे QR Code Scan करके Payment कैसे करें।

PhonePe से QR Code Scan करके Payment कैसे करें –

PhonePe से QR Code Scan करके Payment करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से Follow करें उसके बाद आप भी क्यूआर कोड स्कैन करके Payment ज़रुर कर पाएंगे.

QR Code Scan करके Payment करना यह एक बहुत ही Important Step है, और Payment करने के लिए ज्यादातर Use करने वाला तरीका है.

Google Pay से Payment कैसे करें

जब हम किसी शॉप या दुकान से कोई सामान लेते हैं और हमें ऑनलाइन Payment करना होता है तो दुकानदार हमें QR Code ही देता है तो हमें QR Code Scan करके Payment करना आना चाहिए तो चलिए देखते हैं कि QR Code Scan करके Payment कैसे करते हैं.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में PhonePe ओपन करें.

2. PhonePe ओपन हो जाने के बाद अब आपको ऊपर QR Code Scanner का Icon दिखाई देगा तो आप QR Code Scanner पर क्लिक करें। 

PhonePe से Payment, PhonePe से Payment कैसे करें, PhonePe से Account Number में Paise Transfer कैसे करें, PhonePe मे QR Code Scan करके Payment कैसे करें

3. QR Code Scanner पर क्लिक करने के बाद अब Camera Access करने के लिए Permission मांगी जाएगी तो आप यहाँ पर Allow पर क्लिक करें। 

PhonePe से Payment, PhonePe से Payment कैसे करें, PhonePe से Account Number में Paise Transfer कैसे करें, PhonePe मे QR Code Scan करके Payment कैसे करें

4. अब आपके Mobile में QR Code Scanner ओपन हो जाएगा। 

PhonePe से Payment, PhonePe से Payment कैसे करें, PhonePe से Account Number में Paise Transfer कैसे करें, PhonePe मे QR Code Scan करके Payment कैसे करें

5. अब आप दुकानदार के दिए हुए QR Code को Scan करें। 

PhonePe से Payment, PhonePe से Payment कैसे करें, PhonePe से Account Number में Paise Transfer कैसे करें, PhonePe मे QR Code Scan करके Payment कैसे करें

6. जैसे ही आप QR Code Scan करेंगे उसके बाद PhonePe सर्च करेगा की वह QR Code किसका है और आपको स्क्रीन पर उनका नाम दिखाई देगा तो अब आप CONTINUE पर क्लिक करें। 

PhonePe से Payment, PhonePe से Payment कैसे करें, PhonePe से Account Number में Paise Transfer कैसे करें, PhonePe मे QR Code Scan करके Payment कैसे करें

7. अब जिसका भी वह QR Code होगा उनकी Profile ओपन हो जाएगी तो अब आप Enter amount or say something पर क्लिक करें। 

PhonePe से Payment, PhonePe से Payment कैसे करें, PhonePe से Account Number में Paise Transfer कैसे करें, PhonePe मे QR Code Scan करके Payment कैसे करें

8. अब आप जीतने रुपए भेजना चाहते हैं Type करें, जैसे ही आप Amount डालेंगे आपको SEND की बटन दिखाई देगी तो अब आप SEND पर क्लिक करें। 

PhonePe से Payment, PhonePe से Payment कैसे करें, PhonePe से Account Number में Paise Transfer कैसे करें, PhonePe मे QR Code Scan करके Payment कैसे करें

9. अब आपको स्क्रीन पर Initiating transaction दिखाई देगा तो आप आप Wait करें Next Step में जाने का। 

PhonePe से Payment, PhonePe से Payment कैसे करें, PhonePe से Account Number में Paise Transfer कैसे करें, PhonePe मे QR Code Scan करके Payment कैसे करें

10. अब यहाँ पर आपसे UPI PIN मांग जाएगा तो आप अपना UPI PIN डालें और उसके बाद Right Button पर क्लिक करें। 

PhonePe से Payment, PhonePe से Payment कैसे करें, PhonePe से Account Number में Paise Transfer कैसे करें, PhonePe मे QR Code Scan करके Payment कैसे करें

11. अब Payment Processing Start हो जाएगी तो आपको Payment Done होने तक का वाईट करना है। 

PhonePe से Payment, PhonePe से Payment कैसे करें, PhonePe से Account Number में Paise Transfer कैसे करें, PhonePe मे QR Code Scan करके Payment कैसे करें

12. जैसे ही Payment Done हो जाएगी आपको आपकी Screen में Right का Icon दिखाई देगा और लिखा होगा Payment successful तो अब आप DONE पर क्लिक करें।

PhonePe से Payment, PhonePe से Payment कैसे करें, PhonePe से Account Number में Paise Transfer कैसे करें, PhonePe मे QR Code Scan करके Payment कैसे करें

13. Done पर क्लिक करने के बाद हमने जिसे Payment भेजे हैं उनकी Profile ओपन हो जाएगी और अभी हमने जो Payment भेजे हैं वह दिखाई देगी।

PhonePe से Payment, PhonePe से Payment कैसे करें, PhonePe से Account Number में Paise Transfer कैसे करें, PhonePe मे QR Code Scan करके Payment कैसे करें

14. अब हमने PhonePe से QR Code Scan करके Payment कर दिए हैं। 

Google Pay Setup और Bank Account Add कैसे करें

इस तरह से हम PhonePe में QR Code Scan करके Payment कर सकते हैं, और बहुत ही आसानी से किसी भी Shop से समान ख़रीद सकते हैं, उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और ज़रुर कुछ ना कुछ नया सीखने मिल होगा। 

दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ Share ज़रुर करें और अब मैं आपसे मिलूँगा Next Post में तब तक के लिए Bye…

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fourteen + eight =