Photo Or Video Hide Kaise Kare

होमएंड्रॉयडPhoto Or Video Hide Kaise Kare

Photo Or Video Hide कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Android मोबाइल में Photo or Video Hide कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक.

Photo Or Video Hide, pic और Video Hide, Photo Or Video Hide कैसे करें, Photo Or Video, Photos Or Videos Hide कैसे करें

हमारे पास कुछ ऐसे Photo or Video होते हैं जो हम किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं और ना ही किसी को दिखाना चाहते हैं इसके लिए हमें अपनी पर्सनल Photo और Video Hide करके रखना चाहते हैं ताकि कोई भी उन Photo or Video को ना देख सके.

जब हम Photo or Video को Hide कर देते हैं तो हमारेHide किए गए उन Photo or Video को कोई भी देख नहीं पाता है वह गैलरी से Hide हो जाते हैं और फाइल मैनेजर से भी Hide हो जाते हैं, जब हम किसी Photo or Video Hide करते हैं तो Hide करते समय उन Video को फिर से देखने के लिए एक पासवर्ड सेट कर देते हैं जिसकी मदद से हम जब भी Hide किए गए Photo or Video को देखना चाहते हैं तो उस पासवर्ड का यूज कर लेते हैं.

Mobile Screen Lock कैसे तोड़े / Remove Screen Lock

अपनी Photo और Video को Hide करने के लिए हमें प्ले स्टोर में बहुत सारे ऐसे एप्स मिल जाते हैं जिनकी मदद से हम pic और Video को Hide करके रख सकते हैं और आज इस पोस्ट में हम एक ऐसा ही ऐप के बारे में जानेंगे जिसका यूज करके हम अपनी Photos और Videos को Hide कर सकते हैं.

Gallery vault एक बहुत ही अच्छा ऐप है इसमें हम बहुत ही आसानी से अपने पर्सनल pic or Videos Hide कर सकते हैं और Gallery vault ऐप को यूज करना भी बहुत आसान है और इसे सभी यूज कर सकते हैं, और हमें Gallery vault ऐसे में बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं जिनकी मदद से हम अपने Hide किए गए डेटा की सिक्योरिटी को और भी बढ़ा सकते हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कि अपनी Photos और Videos Hide कैसे करते हैं.

Android Mobile में Photo Or Video Hide कैसे करें –

अपने Android मोबाइल में Photo और Videos Hide करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने एंड्राइड मोबाइल में pic और Video को Hide जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने एंड्राइड मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करें और यहां से Gallery Vault App डाउनलोड और इंस्टॉल करें. – Gallery Vault apk.

2. अब आप Gallery Vault App ओपन करें और यहां पर अपना password डालें और उसके बाद फिर से पासवर्ड को confirm करें और उसके बाद continue पर क्लिक करें.

Photo Or Video Hide, pic और Video Hide, Photo Or Video Hide कैसे करें, Photo Or Video, Photos Or Videos Hide कैसे करें

3. अब आप यहां पर अपना email id डालें और Done क्लिक करें.

Photo Or Video Hide, pic और Video Hide, Photo Or Video Hide कैसे करें, Photo Or Video, Photos Or Videos Hide कैसे करें

4. अब आप यहां पर + (plus) के icon पर क्लिक करें.

Photo Or Video Hide, pic और Video Hide, Photo Or Video Hide कैसे करें, Photo Or Video, Photos Or Videos Hide कैसे करें

5. अब आप यहां पर पर images क्लिक करें.

Photo Or Video Hide, pic और Video Hide, Photo Or Video Hide कैसे करें, Photo Or Video, Photos Or Videos Hide कैसे करें

6. अब आप अपनी मोबाइल की गैलरी से उन Photos को select करें जिनको आपको Hide करके रखना है Photo सेलेक्ट करने के बाद अब आप Add पर क्लिक करें.

Photo Or Video Hide, pic और Video Hide, Photo Or Video Hide कैसे करें, Photo Or Video, Photos Or Videos Hide कैसे करें

7. यहां पर आप फोल्डर choose करें जिस फोल्डर में आपको ले जाना है उस folder पर क्लिक करें.

8. folder पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक done मैसेज तो होगा आप Done पर क्लिक करें.

किसी भी LED TV को Smart TV कैसे बनाएं

9. अब आपकी इमेज Image हो चुकी है इसी तरह से आप अपने Videos को भी Hide कर सकते हैं.

इस टाइप से हम Gallery Vault App की मदद से अपने पर्सनल Photo or Video Hide कर सकते हैं और जिन pic और Videos को छुपाना चाहते हैं उन्हें आसानी से अपने मोबाइल की गैलरी और फाइल मैनेजर से छुपा सकते हैं.

Hide Photo और Video को Un Hide कैसे करें –

अपने मोबाइल में Photo or Video को Hide करने के बाद कई बार हमें उनको Un Hide करने की भी जरूरत पड़ती है, यदि आप भी Hide किए गए फाइल्स को या फिर Photo और Video को Un Hide करना चाहते हैं तो आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Gallery Vault App ओपन करें.

2. Gallery Vault App ओपन करने के बाद अब आप उन फाइल्स या Photo or Video को सिलेक्ट करें जिन्हें आपको Un Hide करना है, सिलेक्ट करने के लिए किसी भी Photo या Video के ऊपर 4 से 5 सेकेंड तक दबाकर रखे वह सिलेक्ट हो जाएगा.

Photo Or Video Hide, pic और Video Hide, Photo Or Video Hide कैसे करें, Photo Or Video, Photos Or Videos Hide कैसे करें

3. Photo और Video सिलेक्ट करने के बाद अब आप नीचे लॉक (Lock) के आइकॉन पर क्लिक करें.

4. अब हमें यहां पर पथ (folder या directory) सिलेक्ट करना है, और उसके बाद Un Hide पर क्लिक करें.

Photo Or Video Hide, pic और Video Hide, Photo Or Video Hide कैसे करें, Photo Or Video, Photos Or Videos Hide कैसे करें

5. अब Done का मैसेज show होगा तो आप Done पर क्लिक करें.

Photo Or Video Hide, pic और Video Hide, Photo Or Video Hide कैसे करें, Photo Or Video, Photos Or Videos Hide कैसे करें

6. अब आप जो भी Photo या Video Un Hide करना चाहते थे वह सक्सेसफुली Un Hide हो चुका है.

इस तरह से हम अपने मोबाइल में Hide किए गए Photo or Video को Un Hide कर सकते हैं और उन सभी Photo और Video को गैलरी में वापस ला सकते हैं, इस प्रकार से हम अपने मोबाइल में Gallery Vault App का यूज करके Photo or Video Hide और Un Hide कर सकते हैं.

Mobile में Save Contact Number Computer में कैसे देखें

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी अपनी पर्सनल Photo और Video को Hide कर सकें.

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप कमेंट करना मैं आपकी हेल्प जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Tags :-

Photo Or Video Hide, pic और Video Hide, Photo Or Video Hide कैसे करें, Photo Or Video, Photos Or Videos Hide कैसे करें, Photo Or Video Hide, pic और Video Hide, Photo Or Video Hide कैसे करें, Photo Or Video, Photos Or Videos Hide कैसे करें.

 

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 + 19 =