Post Template क्या है और Use कैसे करें

होमब्लॉगPost Template क्या है और Use कैसे करें

Post Template क्या है और Use कैसे करें

हैलो दोस्तों आज इस Post में ब्लॉगर मे Post Template क्या है और Post Template Use कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूँ, तो Post को अंत तक ज़रूर पढ़ें।

Post Template, Post Template क्या है, Post Template Use कैसे करें, Post Template क्या है और Use कैसे करें

यदि आप एक ब्लॉगर हैं तो आप भी यही चाहेंगे की आप जो Post या जो काम कर रहे हैं Use जल्दी से खत्म करें ओर दूसरे काम में ध्यान दें, और ऐसे में यदि हमे Post लिखते टाइम एक ही चीज हर Post के लिए लिखना होता है तो हम Idea तलाश करने लगते हैं की कैसे हम इस काम को बार बार लिखने से बचें।

Post लिखते टाइम एक ही चीज बार बार लिखने या कोई पैराग्राफ को बार बार लिखने से बचने का सबसे अच्छा Idea है कॉपी Paste करने का और यदि आपका ब्लॉग ब्लॉगर में है तो आपको कॉपी Paste करने की भी जरूरत नहीं है, यह काम आप पोस्ट Template की मदद से ऑटोमैटिक ही कर सकते हैं, आइए जानते हैं Post Template क्या है।

Post Template क्या है –

Post Template ब्लॉगर का एक ऐसा feature है जिसकी मदद से हमे Post लिखने मे आसानी होती है ओर इसकी मदद से हम एक ही काम को बार बार हर Post में करने से बच जाते हैं, जब हम ब्लॉगर के पोस्ट Template Feature में जाकर कोई लाइन या पैराग्राफ Add कर देते हैं तो वह पैराग्राफ ऑटोमैटिक ही जब हम न्यू Post लिखते हैं तो Post Editor में अपने आप ही आ जाता है।

Backlink क्या है और कितने प्रकार के होते हैं

Post Template के कारण जब कोई पैराग्राफ Post मे ऑटोमैटिक ही आ जाता है तो हमें उसी काम को हर Post के लिए बार बार नहीं करना पड़ता इससे हमारा बहुत टाइम बच जाता है।

Post Template Use कैसे करें –

ब्लॉगर ब्लॉग में Post Template Use करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी पोस्ट Template Use ज़रुर कर पाएंगे।

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में Blogger.com open करें।

2. Blogger.com open हो जाने के बाद अब आप Left Side में Settings पर क्लिक करें।

Post Template, Post Template क्या है, Post Template Use कैसे करें, Post Template क्या है और Use कैसे करें

3. Settings पर क्लिक करने के बाद अब आप Scroll करें और Posts सेक्शन में जाएं।

Photoshop में Image Optimize कैसे करें

4. Posts सेक्शन में आने के बाद अब आपको यहाँ पर बहुत सारे Option दिखाई देंगे आप यहाँ पर Post template (optional) पर क्लिक करें।

Post Template, Post Template क्या है, Post Template Use कैसे करें, Post Template क्या है और Use कैसे करें

5. Post template (optional) पर क्लिक करने के बाद अब आपकी स्क्रीन में Post template (optional) बॉक्स ओपन हो जाएगा।

Post Template, Post Template क्या है, Post Template Use कैसे करें, Post Template क्या है और Use कैसे करें

6. अब आप जो भी लाइन या पैराग्राफ हर Post मे औटोमेटिक लाना चाहते हैं यहाँ पर लिख दें।

7. लाइन या पैराग्राफ लिखने के बाद अब आप SAVE पर क्लिक करें।

Post Template, Post Template क्या है, Post Template Use कैसे करें, Post Template क्या है और Use कैसे करें

8. अब आपके ब्लॉग मे पोस्ट Template सेट हो गया है।

9. अब आप + NEW POST पर क्लिक करें।

Post Template, Post Template क्या है, Post Template Use कैसे करें, Post Template क्या है और Use कैसे करें

10. New Post Editor ओपन होने के बाद अब आप देखेंगे की अपने जो लाइन या पैराग्राफ Post Template में लिखे थे वह यहाँ पर सबसे ऊपर ऑटोमैटिक दिखाई दे रहा है।

Post Template, Post Template क्या है, Post Template Use कैसे करें, Post Template क्या है और Use कैसे करें

11. आप चाहें तो इसे डिलीट भी कर सकते है या ऊपर नीचे कहीं भी सेट कर सकते हैं।

12. अब आपके ब्लॉगर ब्लॉग में पोस्ट Template सेट हो गया है।

इस तरह से हम ब्लॉगर में पोस्ट Template सेट कर सकते हैं और एक ही Post या पैराग्राफ को बार बार लिखने से बच सकते हैं। 

Website Optimize कैसे करें Important Tips

उम्मीद करता हूँ अब आप Post Template क्या है और Post Template Use कैसे करते हैं इसके बारे मे समझ गए होंगे, दोस्तों यदि आपको यह Post अछि लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रुर करें। 

दोस्तों कैसी लगी यह Post बताना ज़रुर यदि आपको कोई प्रॉब्लेम आए तो आप Comments करना में आपकी Help ज़रुर करूँगा और अब में आपसे मिलूँगा Next Post में तब तक के लिए Bye…

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × three =