Status Bar में Real Time Network Speed कैसे दिखाएं

होमएंड्रॉयडStatus Bar में Real Time Network Speed कैसे दिखाएं

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में मोबाइल के Status Bar में Real Time Network Speed कैसे दिखाते हैं इसके बारे में बता रहा हूं अच्छे से लास्ट तक जरूर पढ़ें.

Real Time Network Speed, Real Time Network Speed कैसे दिखाएं, Status Bar में Real Time Network Speed कैसे दिखाएं

Real Time Network Speed मोबाइल का एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से हम यह जान सकते हैं कि हमें तुरंत में कितनी इंटरनेट स्पीड मिल रही है या फिर हमारा इंटरनेट कितनी तेजी से चल रहा है.

रियल टाइम इंटरनेट स्पीड Real Time Network Speed में हमें इंटरनेट स्पीड दिखाई देती है कि हमें कितनी फास्ट इंटरनेट मिल रहा है यदि हम कोई भी फाइल डाउनलोड करते हैं तो उस समय नेटवर्क स्पीड पता होना बहुत जरूरी होता है.

Gb Whatsapp Download कैसे करें

Real Time Network Speed देख कर हम पता लगा सकते हैं कितनी तेजी से इंटरनेट चल रहा है. कई बार ऐसा होता है कि हम गांव में रहते हैं और कहीं पर हमें कम स्पीड मिलती है तो कहीं पर हमें बहुत ज्यादा स्पीड मिलती है. तो हमें जहां पर ज्यादा अच्छी स्पीड मिलती है हम अपने मोबाइल को वहां पर रखकर जो भी चीज डाउनलोड करना चाहते हैं बहुत फास्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

आजकल जो भी मोबाइल आ रहे हैं लगभग सभी मोबाइल में Real Time Network Speed का फीचर होता है कुछ मोबाइल में यह फीचर पहले से ही चालू होता है तो कुछ मोबाइल में हमें सेटिंग से जाकर चालू करना पड़ता है और आज हम जानेंगे कि रियल में मोबाइल में Real Time Network Speed चालू कैसे करते हैं.

Realme मोबाइल में Real Time Network Speed कैसे दिखाएं –

अपनी Realme मोबाइल में Real Time Network Speed मतलब की रियल टाइम इंटरनेट स्पीड दिखाने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी Real Time Network Speed जरूर देख पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में सेटिंग्स ओपन करें.

Whatsapp से पैसे कैसे भेजे (Whatsapp se Paise Kaise Bheje)

2. सेटिंग्स में आने के बाद अब आपको यहां पर बहुत सारी सेटिंग्स दिखाई देगी तो आप थोड़ा सा स्क्रोल करें और Notification & Status Bar पर क्लिक करें.

Real Time Network Speed, Real Time Network Speed कैसे दिखाएं, Status Bar में Real Time Network Speed कैसे दिखाएं

3. Notification & Status Bar में आ जाने के बाद अब आपको कुछ ऑप्शन और दिखाई देंगे तो आप यहां पर Status Bar पर क्लिक करें.

Real Time Network Speed, Real Time Network Speed कैसे दिखाएं, Status Bar में Real Time Network Speed कैसे दिखाएं

4. Status Bar ऑप्शन में आ जाने के बाद अब आपको यहां पर एक ऑप्शन दिखाई देगा Real Time Network Speed यह ऑप्शन पहले से बंद होगा तो आप इस ऑप्शन को चालू करें.

Real Time Network Speed, Real Time Network Speed कैसे दिखाएं, Status Bar में Real Time Network Speed कैसे दिखाएं

5. जैसे ही आप Real Time Network Speed इस ऑप्शन को चालू करेंगे उसके तुरंत बाद ही आपके मोबाइल में ऊपर Status Bar में Real Time Network Speed मतलब रियल टाइम इंटरनेट स्पीड दिखाई देना शुरू हो जाएगा.

6. अब हमने सक्सेसफुली अपने मोबाइल में Real Time Network Speed चालू कर लिए हैं.

Instagram Account Delete कैसे करें (Instagram id Delete Kaise Kare)

इस तरह से बहुत ही आसानी से हम अपने मोबाइल में Real Time Network Speed दिखा सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि हमें करंट में कितनी इंटरनेट स्पीड मिल रही है.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो मेरे चैनल को सब्सक्राइब वीडियो को लाइक और शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट वीडियो में तब तक के लिए Bye जय हिंद दोस्तों.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seventeen − 3 =