Realme मोबाइल में App Lock कैसे करें (Realme Mobile Me App Lock Kaise Karta hain)

होमएंड्रॉयडRealme मोबाइल में App Lock कैसे करें (Realme Mobile Me App Lock Kaise Karta hain)

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Realme मोबाइल में App lock कैसे करते हैं (Realme Mobile Me App Lock Kaise Karta hain) इसके बारे में बता रहा हूं तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी अपने Realme मोबाइल में App lock जरूर कर पाएंगे.

App lock kaise kare, App lock कैसे करें, Realme मोबाइल में App lock कैसे करते हैं, एप लॉक करने का आसान तरीका, Apps में पासवर्ड कैसे लगाएं.

App lock करना मतलब की ऐप में पासवर्ड सेट करना, जब हम अपना मोबाइल किसी को अनलॉक कर के दे देते हैं तो वह व्यक्ति हमारे मोबाइल में कभी व्हाट्सएप, कभी फेसबुक, इंस्टाग्राम, गैलरी जैसे एप्स को ओपन करके देखते हैं और हमारी पर्सनल जानकारी लेना चाहते हैं.

यदि हमने अपने मोबाइल में App lock नहीं लगाए हैं तो वह जो भी ऐप खोलना चाहते हैं वह बहुत आसानी से खोल सकता है परंतु यदि हमने हमारे मोबाइल में App lock लगाए हैं और और जिस ऐप को हमने लॉक किए हैं यदि वह उस ऐप को ओपन करता है तो ऐप ओपन नहीं होगा और App lock स्क्रीन सामने आ जाएगी.

मोबाइल के लिए Best Free Video Editor

जब हम किसी ऐप को लॉक करते हैं और जब कोई व्यक्ति उस ऐप को खोलना चाहते हैं तो जैसे ही कोई उस ऐप पर क्लिक करता है तो लॉकस्क्रीन दिखाई देती है और जब तक वह हमसे पासवर्ड ना मांगे या हमारा फिंगरप्रिंट ना ले ऐप ओपन नहीं होता है.

पहले एप्स को लॉक करना बहुत ही प्रॉब्लम भरा काम होता था क्योंकि मोबाइल में App lock नहीं आता था परंतु अब जो लेटेस्ट मोबाइल आ रहे हैं उनमें पहले से ही App lock मौजूद होता है बस हमें कुछ सेट अप करना होता है और हम अपने मोबाइल में App lock लगा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि बिना किसी ऐप की मदद लिए Realme मोबाइल में App lock कैसे करते हैं (Realme Mobile Me App Lock Kaise Karta hain).

Realme मोबाइल में App lock कैसे करें (Realme Mobile Me App Lock Kaise Karta hain)-

अपने मोबाइल में किसी भी ऐप को लॉक करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेज को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी बहुत ही आसानी से App lock जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में सेटिंग्स ओपन करें.

App lock kaise kare, App lock कैसे करें, Realme मोबाइल में App lock कैसे करते हैं, एप लॉक करने का आसान तरीका, Apps में पासवर्ड कैसे लगाएं.

2. सेटिंग्स ओपन हो जाने के बाद अब आप स्क्रोल करके नीचे जाएं और Privacy पर क्लिक करें.

App lock kaise kare, App lock कैसे करें, Realme मोबाइल में App lock कैसे करते हैं, एप लॉक करने का आसान तरीका, Apps में पासवर्ड कैसे लगाएं.

3. अब आपको यहां पर बहुत सारी प्राइवेसी सैटिंग्स दिखाई देगी तो आप यहां पर App lock पर क्लिक करें.

App lock kaise kare, App lock कैसे करें, Realme मोबाइल में App lock कैसे करते हैं, एप लॉक करने का आसान तरीका, Apps में पासवर्ड कैसे लगाएं.

4. App lock पर क्लिक करने के बाद App lock पहले से Disable होगा तो आप यहां आप सबसे पहले App lock को Enable करें.

App lock kaise kare, App lock कैसे करें, Realme मोबाइल में App lock कैसे करते हैं, एप लॉक करने का आसान तरीका, Apps में पासवर्ड कैसे लगाएं.

5. अब आपको यहां पर Set a privacy password first दिखाई देगा तो आप उसी के नीचे Settings पर क्लिक करें.

App lock kaise kare, App lock कैसे करें, Realme मोबाइल में App lock कैसे करते हैं, एप लॉक करने का आसान तरीका, Apps में पासवर्ड कैसे लगाएं.

6. अब आपको यहां पर प्राइवेसी पासवर्ड सेट कर लेना है एक बार प्राइवेसी पासवर्ड डालने के बाद आपको उसे कंफर्म करने के लिए फिर से की डालना होगा.

App lock kaise kare, App lock कैसे करें, Realme मोबाइल में App lock कैसे करते हैं, एप लॉक करने का आसान तरीका, Apps में पासवर्ड कैसे लगाएं.

7. यहां पर आपको Recovery Information दिखाई देगी तो आप यहां पर मदर्स नेम या अपने अनुसार कुछ भी सिलेक्ट करके वहां पर आंसर टाइप करें मैंने यहां मदर्स नेम सिलेक्ट किया हूं और अपनी मम्मी का नाम लिख रहा हूं उसके बाद हम Right के निशान पर क्लिक करेंगे.

App lock kaise kare, App lock कैसे करें, Realme मोबाइल में App lock कैसे करते हैं, एप लॉक करने का आसान तरीका, Apps में पासवर्ड कैसे लगाएं.

8. अब आपको यहां पर आपके मोबाइल में इंस्टॉल सभी एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी तो आप जिस भी ऐप में लॉक लगाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें और Enable करें.

App lock kaise kare, App lock कैसे करें, Realme मोबाइल में App lock कैसे करते हैं, एप लॉक करने का आसान तरीका, Apps में पासवर्ड कैसे लगाएं.

9. जैसे ही आप किसी ऐप को लॉक करेंगे मतलब की इनेबल करेंगे तो आपको दिखाई देगा App locked. Use fingerprint unlock for this app? तो आप उसी के नीचे Use पर क्लिक करें.

App lock kaise kare, App lock कैसे करें, Realme मोबाइल में App lock कैसे करते हैं, एप लॉक करने का आसान तरीका, Apps में पासवर्ड कैसे लगाएं.

10. अब आप जिस-जिस ऐप को लॉक करना चाहते हैं उन सभी ऐप को इनेबल कर दें.

App lock kaise kare, App lock कैसे करें, Realme मोबाइल में App lock कैसे करते हैं, एप लॉक करने का आसान तरीका, Apps में पासवर्ड कैसे लगाएं.

11. अब आप यहां से वापस होम स्क्रीन पर जा सकते हैं हमने सक्सेसफुली जिन एप्स में App lock लगाना चाहते थे लगा दिए हैं.

12. अब आपने जिन जिन ऐप को लॉक किए हैं उनको ओपन करके देखें जैसी आप उन ऐप को ओपन करेंगे सबसे पहले App lock दिखाई देगा और जैसे ही आप फिंगरप्रिंट या पासवर्ड की मदद से अनलॉक करेंगे ऐप ओपन हो जाएगा.

App lock kaise kare, App lock कैसे करें, Realme मोबाइल में App lock कैसे करते हैं, एप लॉक करने का आसान तरीका, Apps में पासवर्ड कैसे लगाएं.

13. अब हमने सक्सेसफुली अपने मोबाइल में App lock लगा दिए हैं.

इस तरह से आप भी बहुत ही आसानी से अपने Realme मोबाइल में App lock लगा सकते हैं और किसी को भी अपने एप्स ओपन करने से रोक सकते हैं.

PhonePe, Google Pay में Self Transfer क्या है और पैसे सेल्फ ट्रांसफर कैसे करें

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए Bye.

Tags :- App lock kaise kare, (Realme Mobile Me App Lock Kaise Karta hain), App lock कैसे करें, Realme मोबाइल में App lock कैसे करते हैं, एप लॉक करने का आसान तरीका, Apps में पासवर्ड कैसे लगाएं.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twelve − ten =