Sabhi Facebook Group Me Ek Sath Post Kaise Kare

होमइंटरनेटSabhi Facebook Group Me Ek Sath Post Kaise Kare

सभी Facebook Group में एक साथ Post कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस post में सभी Facebook group में एक साथ post कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहें आप इस post में और जाने कि सभी Facebook group में एक साथ post कैसे करते हैं.

Facebook Group, Post, सभी Facebook Group में एक साथ Post कैसे करें, सभी Group में एक साथ Post कैसे करें

यदि आप ऑनलाइन work करते हैं यह आपका युटुब चैनल है या फिर आप ब्लॉगर हैं तो आपको आपके वीडियोस कि य न्यू post के लिंक group में शेयर करने की जरूरत तो जरूर पढ़ती होगी जब आप कोई न्यू वीडियो अपलोड करते हैं या कोई न्यू post लिखते हैं तो उसमें views लाने के लिए सोशल मीडिया एक अच्छा तरीका होता है.

सोशल मीडिया में न्यू post या वीडियो शेयर करके हम अपने वीडियो या post में जल्द से जल्द बहुत सारे views ला सकते हैं.

Facebook में हम बहुत सारे Facebook groups में add होते हैं और यदि हमें कोई post सभी group में post करना हो तो ऐसे में हमें सभी group में एक एक करके post करना होता है और ऐसे में बहुत टाइम लग जाता है.

Facebook में Tag Post को Hide कैसे करें / How to Hide All Tag Post

Facebook में ऐसा कोई भी feature या ऑप्शन नहीं है जिसकी मदद से हम सभी Facebook group में एक बार में ही post कर सकें और अपना time बचा सके

पर यदि आप फिर भी एक ही बार में सभी Facebook group में post करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने Chrome browser में एक एक्सटेंशन को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा जिसका नाम टूलकिट फॉर एफबी है

टूलकिट फॉर एफबी एक्सटेंशन की मदद से हम बड़े ही आसानी से सभी Facebook group में एक साथ post कर पाते हैं इस एक्सटेंशन की यूज़ से हमें सभी group में एक एक करके post नहीं करना होता है बल्कि एक ही बार में हम बड़ी ही आसानी से सभी All group में एक बार में ही एक क्लिक में post कर सकते हैं

टूलकिट फॉर एफबी एक्सटेंशन एक फ्री एक्सटेंशन है इसे आप अपने Chrome browser में फ्री में Add कर सकते हैं और इसे बिल्कुल मुफ्त यूज किया जा सकता है तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कि टूलकिट फॉर ए पी एक्सटेंशन का Use करते हुए सभी Facebook group में एक ही बार में एक क्लिक में post कैसे करते हैं

सभी Facebook Group में एक साथ Post कैसे करें –

सभी Facebook group में एक साथ post करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी सभी Facebook group में एक साथ post जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में Chrome browser ओपन करें.

2. Chrome browser ओपन हो जाने के बाद अब आप ऊपर लेफ्ट साइड में Apps पर क्लिक करें.

Facebook Group, Post, सभी Facebook Group में एक साथ Post कैसे करें, सभी Group में एक साथ Post कैसे करें

3. Apps पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे आप यहां पर Web Store पर क्लिक करें.

Facebook Group, Post, सभी Facebook Group में एक साथ Post कैसे करें, सभी Group में एक साथ Post कैसे करें

4. Web Store पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर Chrome Web Store ओपन हो जाएगा.

5. Chrome Web Store ओपन हो जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा यहां पर आप Toolkit for fb टाइप करें और Enter पर क्लिक करें.

Facebook में HD Pic Upload कैसे करें/How to Upload Full HD Photo

6. Toolkit for fb सर्च करने के बाद आपको Toolkit for fb एक्सटेंशन दिखाई देगा, आप यहां पर Toolkit for fb एक्सटेंशन के आगे वाले Add to Chrome ऑप्शन पर क्लिक करें.

Facebook Group, Post, सभी Facebook Group में एक साथ Post कैसे करें, सभी Group में एक साथ Post कैसे करें

7. Add to Chrome पर क्लिक करने के बाद एक छोटा popup window ओपन होगी आप यहां पर Add Extension पर क्लिक करें.

Facebook Group, Post, सभी Facebook Group में एक साथ Post कैसे करें, सभी Group में एक साथ Post कैसे करें

8. जैसे ही आप Add Extension पर क्लिक करेंगे Toolkit for fb एक्सटेंशन डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और जैसे ही डाउनलोडिंग कंपलीट होगी यह ऑटोमेटिक ही आपके Chrome browser में Add हो जाएगा.

Facebook Group, Post, सभी Facebook Group में एक साथ Post कैसे करें, सभी Group में एक साथ Post कैसे करें

9. Toolkit for fb एक्सटेंशन Chrome browser में ऐड हो जाने के बाद अब आप न्यू टैब ओपन करें और उसमें अपना Facebook अकाउंट ओपन करें.

10. Facebook अकाउंट ओपन हो जाने के बाद अब आप Address bar के साइड में जो Toolkit for fb एक्सटेंशन है उस पर क्लिक करें.

Facebook Group, Post, सभी Facebook Group में एक साथ Post कैसे करें, सभी Group में एक साथ Post कैसे करें

11.Toolkit for fb एक्सटेंशन पर क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर Toolkit for fb एक्सटेंशन ओपन हो जाएगा.

12. अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आप यहां पर स्क्रॉल करें और Post on all joined groups इस ऑप्शन को ढूंढें.

13. अब आप Post on all joined groups के नीचे वाले START TOOL ऑप्शन पर क्लिक करें.

Facebook Group, Post, सभी Facebook Group में एक साथ Post कैसे करें, सभी Group में एक साथ Post कैसे करें

14. एक्सटेंशन पूरी तरह से लोड हो जाने के बाद अब आप यहां पर सबसे पहले Select a time interval between requests के नीचे 1 to 5 seconds सिलेक्ट करें.

15. अब आप Enter a message to share के नीचे वाले बॉक्स में जो post आप लिखना चाहते हैं यह सभी group में करना चाहते हैं वह post यहां पर लिखें, जैसे कि मैंने यहां पर लिखा हूं Hey Friends How Are You

Facebook Group, Post, सभी Facebook Group में एक साथ Post कैसे करें, सभी Group में एक साथ Post कैसे करें

16. अब आप Select groups के नीचे SELECT ALL पर क्लिक करें जिससे कि सभी group सिलेक्ट हो जाएंगे यदि आप चाहते हैं कि आप किसी group में post ना करें तो उसे अनसिलेक्ट भी कर सकते हैं.

Facebook Group, Post, सभी Facebook Group में एक साथ Post कैसे करें, सभी Group में एक साथ Post कैसे करें

17. group को सिलेक्ट कर लेने के बाद अब आप SUBMIT पर क्लिक करें.

Facebook Group, Post, सभी Facebook Group में एक साथ Post कैसे करें, सभी Group में एक साथ Post कैसे करें

18. SUBMIT पर क्लिक करने के बाद सभी group में post होना शुरू हो जाएगी.

19. अब आपको सभी group में post होने का थोड़ा सा वेट करना है.

20. जैसे ही सभी group में post हो जाएगी आप को सबसे नीचे यह मैसेज दिखाई देगा Process of sharing posts for selected groups is complete. इसका मतलब यह है आपने जितने भी group सिलेक्ट किए थे सभी group में post हो चुकी है.

Facebook Group, Post, सभी Facebook Group में एक साथ Post कैसे करें, सभी Group में एक साथ Post कैसे करें

21. अब आप फिर से अपना Facebook अकाउंट ओपन करें और चेक करें कि group में post हुई है या नहीं.

22. जैसे ही आप कोई group ओपन करेंगे आप देखेंगे कि उस group में post हो चुकी है.

Facebook group में poll create कैसे करें/ How to Create a Poll on Facebook

इस प्रकार से टूलकिट फॉर एफबी एक्सटेंशन का यूज करके हम एक साथ सभी Facebook group में एक ही बार में post कर सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह post अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह post अच्छी लगी तो post को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

दोस्तों कैसी लगी यह post बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आये तो आप कमेंट करना मैं आपकी help जरूर करूंगा मैं आपसे मिलूंगा next post में तब तक के लिए bye…

 

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 + fifteen =