Samagra ID कैसे निकालें (Samagra id Kaise Nikalte Hai)

होमइंटरनेटSamagra ID कैसे निकालें (Samagra id Kaise Nikalte Hai)

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Samagra Id कैसे निकाले (Samagra ID Kaise Nikalte Hai) मतलब समग्र परिवार आईडी कैसे निकालते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे अब उसके अंदर उसके बाद आप भी अपनी Samagra id जरूर प्रिंट कर पाएंगे.

Samagra ID, Samagra ID कैसे निकाले, समग्र परिवार आईडी निकाले, समग्र परिवार आईडी, Samagra ID कैसे निकाले / समग्र परिवार आईडी निकाले

यदि आप मध्य प्रदेश के नागरिक हैं तो आपको किसी ना किसी सरकारी या फिर गैर सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए समग्र आईडी की जरूरत तो पड़ी ही होगी और आज हम इस पोस्ट में यही जानने वाले हैं कि Samagra ID कैसे निकालते हैं (Samagra ID Kaise Nikalte Hai).

समग्र आईडी क्या है –

Samagra ID, Register परिवार को एक Samagra ID प्रोवाइड की जाती है जो कि 8 अंकों की होती है, Samagra ID पूरे परिवार की आईडी होती है और इस आईडी का यूज करके हम उस परिवार में कितने लोग हैं क्या-क्या नाम है यह सब सिर्फ एक आईडी से देख सकते हैं.

Aadhar Card से पैसे कैसे निकाले / Aadhar Number से पैसे निकाले

Samagra Id के प्रकार की बात करें तो Samagra ID दो प्रकार की होती है

  • समग्र परिवार आईडी
  • परिवार सदस्य आईडी 

समग्र परिवार आईडी –

समग्र परिवार आईडी पूरे परिवार की आईडी होती है और यह पूरे परिवार के सदस्यों को दर्शाती हैं इस एक आईडी की मदद से हम परिवार के सभी सदस्यों को देख सकते हैं और उनकी अलग-अलग सदस्य आईडी को भी यहीं से देखा जा सकता है, और समग्र परिवार आईडी 8 अंकों की होती है.

परिवार सदस्य आईडी –

परिवार सदस्य आईडी ऐसी आईडी होती है जो सिर्फ एक सदस्य की आईडी होती है जिसमें सिर्फ किसी एक सदस्य के बारे में डिटेल होती है और परिवार सदस्य आईडी समग्र परिवार आईडी से जुड़ी होती है, परिवार सदस्य आईडी से हम सिर्फ उस सदस्य की जानकारी देख सकते हैं जिसकी वह सदस्य आईडी है, और परिवार आईडी को भी ढूंढ सकते हैं जब हम परिवार सदस्य आईडी ओपन करते हैं तो वहीं पर हमें समग्र परिवार आईडी भी दिखाई देती है.

समग्र परिवार आईडी या समग्र आईडी निकालने के लिए हम समग्र परिवार आईडी का यूज करेंगे और 8 अंकों की Samagra ID डाल कर हम अपनी Samagra ID प्रिंट करेंगे.

Digipay से पैसे कैसे निकाले

Samgara से अपनी समग्र परिवार आईडी निकालने के लिए हमारे पास Samagra ID होना बहुत जरूरी है Samagra ID आपको आपके राशन कार्ड में या फिर सोसाइटी से मिली हुई पात्रता पर्ची में मिल सकती है और उसी 8 अंक की समग्र परिवार आईडी का यूज करके हम अपनी समग्र परिवार आईडी निकालेंगे.

Samagra ID Kaise Nikalte Hai (समग्र आईडी कैसे निकाले) –

अपने परिवार की (Samagra ID Kaise Nikalte Hai) समग्र परिवार आईडी निकालने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपनी Samagra ID जरूर निकाल पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें.

CSC VLE Identity Card Download कैसे करें / CSC ID Card

2. कंप्यूटर में ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद अब आप समग्र पोर्टल ओपन करें डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक करें – समग्र पोर्टल

3. अब आपके कंप्यूटर में समग्र पोर्टल ओपन हो जाएगा.

Samagra ID, Samagra ID कैसे निकाले, समग्र परिवार आईडी निकाले, समग्र परिवार आईडी, Samagra ID कैसे निकाले / समग्र परिवार आईडी निकाले

4. अब आप थोड़ा स्क्रॉल करें और समग्र आईडी जाने सेक्शन में जाएं.

5. अब आप यहां पर परिवार आईडी से पर क्लिक करें.

Samagra ID, Samagra ID कैसे निकाले, समग्र परिवार आईडी निकाले, समग्र परिवार आईडी, Samagra ID कैसे निकाले / समग्र परिवार आईडी निकाले

6. अब आप यहां पर समग्र परिवार आई डी : के नीचे वाले बॉक्स में अपनी Samagra ID टाइप करें.

7. Samagra ID डाल देने के बाद अब आप कृपया ऊपर दिखाया गया कोड एंटर करे. के नीचे वाले बॉक्स में ऊपर जो कैप्चा कोड दिखाई दे रहा है आप उस बॉक्स में डाल देंगे.

8. Samagra ID डालने के बाद और कैप्चा कोड डालने के बाद अब आप देखें पर क्लिक करें.

Samagra ID, Samagra ID कैसे निकाले, समग्र परिवार आईडी निकाले, समग्र परिवार आईडी, Samagra ID कैसे निकाले / समग्र परिवार आईडी निकाले

9. अब यदि आपने सही Samagra ID डाले हैं तो आप की समग्र परिवार आईडी ओपन हो जाएगी.

Samagra ID, Samagra ID कैसे निकाले, समग्र परिवार आईडी निकाले, समग्र परिवार आईडी, Samagra ID कैसे निकाले / समग्र परिवार आईडी निकाले

10. Samagra ID के नीचे प्रिंट का ऑप्शन आएगा Print पर क्लिक करके आप अपनी Samagra ID को प्रिंट कर सकते हैं.

11. अब हमने सक्सेसफुली समग्र आईडी की मदद से अपनी समग्र परिवार आईडी निकाल लिए हैं.

कंप्यूटर में Digipay Setup कैसे करें

इस तरह से हम अपनी समग्र आईडी से अपनी समग्र परिवार आईडी निकाल सकते हैं और प्रिंट करके जहां भी उसका यूज़ करना चाहे कर सकते हैं और सरकारी और प्राइवेट दोनों ही योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.

Tags :- समग्र आईडी कैसे निकाले (Samagra id Kaise Nikalte Hai), samagra id nikalne ka tarika, samgra id kaise nikale.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

14 − 6 =