Samagra ID क्या है / समग्र परिवार आईडी क्या है

होमइंटरनेटSamagra ID क्या है / समग्र परिवार आईडी क्या है

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में समग्र आईडी क्या है इसके बारे में बता रहा हूं तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी समग्र आईडी के बारे में जरूर जान पाएंगे.

Samagra ID क्या है, समग्र परिवार आईडी क्या है, समग्र परिवार आईडी, Samagra ID, Samagra ID क्या है / समग्र परिवार आईडी क्या है

यदि आप मध्य प्रदेश के नागरिक हैं तो आपको किसी ना किसी सरकारी या फिर गैर सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए Samagra ID की जरूरत तो पड़ी ही होगी और आज हम इस पोस्ट में यही जानने वाले हैं कि Samagra ID क्या हैं.

Samagra ID क्या है –

Samagra ID एक ऐसी योजना है जो मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जाती है और इसके तहत रजिस्टर परिवार को एक Samagra ID प्रोवाइड की जाती है जो कि 8 अंकों की होती है, Samagra ID पूरे परिवार की आईडी होती है और इस आईडी का यूज करके हम उस परिवार में कितने लोग हैं क्या-क्या नाम है यह सब सिर्फ एक आईडी से देख सकते हैं.

Samagra ID के प्रकार की बात करें तो Samagra ID दो प्रकार की होती है

  1. समग्र परिवार आईडी
  2. परिवार सदस्य आईडी 

समग्र परिवार आईडी –

समग्र परिवार आईडी पूरे परिवार की आईडी होती है और यह पूरे परिवार के सदस्यों को दर्शाती हैं इस एक आईडी की मदद से हम परिवार के सभी सदस्यों को देख सकते हैं और उनकी अलग-अलग सदस्य आईडी को भी यहीं से देखा जा सकता है, और समग्र परिवार आईडी 8 अंकों की होती है.

परिवार सदस्य आईडी –

परिवार सदस्य आईडी ऐसी आईडी होती है जो सिर्फ एक सदस्य की आईडी होती है जिसमें सिर्फ किसी एक सदस्य के बारे में डिटेल होती है और परिवार सदस्य आईडी समग्र परिवार आईडी से जुड़ी होती है, परिवार सदस्य आईडी से हम सिर्फ उस सदस्य की जानकारी देख सकते हैं जिसकी वह सदस्य आईडी है, और परिवार आईडी को भी ढूंढ सकते हैं जब हम परिवार सदस्य आईडी ओपन करते हैं तो वहीं पर हमें समग्र परिवार आईडी भी दिखाई देती है.

समग्र पोर्टल पर अपनी समग्र परिवार आईडी निकालने के लिए हमारे पास Samagra ID होना बहुत जरूरी है Samagra ID आपको आपके राशन कार्ड में या फिर सोसाइटी से मिली हुई पात्रता पर्ची में मिल सकती है और उसी 8 अंक की समग्र परिवार आईडी का यूज करके हम अपनी समग्र परिवार आईडी निकालेंगे.

Samagra ID कैसे निकाले / समग्र परिवार आईडी निकाले

Recent Articles

Related Stories

1 Comment

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × 4 =