Samagra ID में Aadhaar e-KYC कैसे करें

होमइंटरनेटSamagra ID में Aadhaar e-KYC कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Samagra ID में Aadhaar e-KYC कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी Samagra ID को आधार कार्ड से लिंक जरूर कर पाएंगे.

Samagra ID में Aadhaar e-KYC, Aadhaar e-KYC कैसे करें, Samagra Id Aadhaar Card Link, samagra id aadhaar card se kaise jode

Samagra ID को आधार से लिंक करके हम अपनी Samagra ID को आधार कार्ड जानकारी से अपडेट कर सकते हैं मतलब कि जो नाम और जन्मतिथि आधार कार्ड में होगी वही हमारी Samagra ID में भी अपडेट हो जाएगी.

Samagra ID और आधार कार्ड को लिंक करने के लिए हमें Samagra ID में Aadhaar e-KYC

करना होगा उसके बाद हमारी Samagra ID आधार कार्ड से लिंक हो जाएगी, और उसके बाद हम और भी बहुत सारी योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे.

Samagra ID में Aadhaar e-KYC करने के लिए क्या चाहिए –

Samagra ID और आधार कार्ड को जोड़ने के लिए हमारे पास नीचे बताई गई कुछ चीजें होना अनिवार्य है उसके बाद ही हम Samagra ID और आधार कार्ड को ई केवाईसी के मदद से जोड़ पाएंगे.

  1. आधार नंबर होना अनिवार्य है.
  2. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए.
  3. आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर हमारे पास होना चाहिए.
  4. परिवार सदस्य आईडी होना चाहिए जो 9 अंकों की होती है.

यदि आपके पास ऊपर बताए गए सभी चीजें हैं तो आप बहुत ही आसानी से Aadhaar e-KYC के माध्यम से Samagra ID और आधार कार्ड को आपस में जोड़ सकते है.

PAN Card और Aadhaar Card लिंक कैसे करें

Samagra ID में Aadhaar e-KYC करने के लिए क्या-क्या चीजें जरूरी है यह जानने के बाद चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि Samagra ID में आधार ई केवाईसी कैसे करते हैं मतलब कि Samagra ID को आधार कार्ड से कैसे जोड़ते हैं.

Samagra ID में Aadhaar e-KYC कैसे करें / Samagra Id Aadhaar Card Link –

Samagra ID में Aadhaar e-KYC करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपनी Samagra ID में आधार कार्ड लिंक जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें क्रोम ब्राउजर ओपन कर रहा हूं.

2. ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद अब आपको http://samagra.gov.in वेबसाइट ओपन करनी है डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें – समग्र पोर्टल

Samagra ID Update कैसे करें

3. अब आप थोड़ा सा स्क्रोल करें तो आपको समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें सेक्शन दिखाई देगा तो आप यहां पर इसके नीचे आधार e-KYC करें पर क्लिक करें.

Samagra ID में Aadhaar e-KYC, Aadhaar e-KYC कैसे करें, Samagra Id Aadhaar Card Link, samagra id aadhaar card se kaise jode

4. अब Samagra ID में Aadhaar e-KYC प्रोसेस शुरू हो जाएगी तो यहां पर हमें अपनी डिटेल सही से भरना है.

5. यहां पर आपको सभी जानकारी सही-सही भर नहीं है जैसे के नीचे बताया गया है.

Samagra ID में Aadhaar e-KYC, Aadhaar e-KYC कैसे करें, Samagra Id Aadhaar Card Link, samagra id aadhaar card se kaise jode
  • Samagra ID प्रविष्ट करें : इसके आगे वाले बॉक्स में अपनी परिवार सदस्य आईडी डालें.
  • Samagra ID पुनः प्रविष्ट करें : इसके आगे वाले बॉक्स में अपनी परिवार सदस्य आईडी को फिर से डालें.
  • आधार नंबर प्रविष्ट करें : इसके आगे वाले बॉक्स में अपना आधार नंबर डालें.
  • आधार नंबर पुन: प्रविष्ट करें : इसके आगे वाले बॉक्स में अपना आधार नंबर को फिर से डालें.
  • मोबाइल नंबर प्रविष्ट करें (OTP हेतु) : इसके आगे वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें.
  • मोबाइल नंबर पुनः प्रविष्ट करें (OTP हेतु) : इसके आगे वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर फिर से डालें.
  • Please enter the code shown above इसके नीचे वाले बॉक्स में कैप्चा कोड डालें.

6. ऊपर बताई गई सभी जानकारी सही से भरने के बाद अब आप सदस्य की जानकारी देखें और दर्ज मोबाइल न. पर OTP प्राप्त करने के लिए अनुरोध करें पर क्लिक करें.

7. अब आपके यहां पर दिखाई देगा आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर OTP भेज दिया गया है। तो आप यहां पर Close पर क्लिक करें.

Samagra ID में Aadhaar e-KYC, Aadhaar e-KYC कैसे करें, Samagra Id Aadhaar Card Link, samagra id aadhaar card se kaise jode

8. अब आप थोड़ा सा स्क्रॉल करके नीचे जाएं तो आपको यहां पर दिखाई देगा आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP प्रविष्ट करें तो इसके आगे वाले बॉक्स में मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी डालें.

Samagra ID में Aadhaar e-KYC, Aadhaar e-KYC कैसे करें, Samagra Id Aadhaar Card Link, samagra id aadhaar card se kaise jode

9. अब आप यहां पर Please enter the code shown above नीचे वाले बॉक्स में कैप्चा कोड डालें और उसके बाद प्रमाणित करें और आधार ई-केवाईसी प्रारंभ करें इस ऑप्शन पर क्लिक करें.

10. अब आपको थोड़ा सा स्क्रॉल करके नीचे जाना है अब आपको यहां पर आपका आधार नंबर दिखाई देगा.

11. अब आप आधार EKYC हेतु किस सुविधा का उपयोग करेंगे के आगे, आधार eKYC आवेदक के आधार नंबर के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर भेज कर करें / आवेदक का मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो आवेदक को मोबाइल आधार नंबर से लिंक करने का परामर्श दे / आधार ओटीपी उपयोग का आधार को सत्यापित करें। इस अवसर को सिलेक्ट रखें.

12. अब आप Please enter the code shown above के नीचे वाले बॉक्स में कैप्चा कोड डालें और उसके बाद Request OTP from Aadhaar पर क्लिक करें.

Samagra ID में Aadhaar e-KYC, Aadhaar e-KYC कैसे करें, Samagra Id Aadhaar Card Link, samagra id aadhaar card se kaise jode

13. अब आपको यहां पर OTP Sent to the mobile number दिखाई देगा तो अब आप स्क्रॉल करके नीचे जाएं.

Samagra ID में Aadhaar e-KYC, Aadhaar e-KYC कैसे करें, Samagra Id Aadhaar Card Link, samagra id aadhaar card se kaise jode

14. अब आप आधार eKYC हेतु आवेदक के आधार नंबर के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP प्रविष्ट करें के आगे वाले बॉक्स में आपके मोबाइल नंबर में आया हुआ OTP डालें.

15. अब आप Please enter the code shown above के नीचे वाले बॉक्स में कैप्चा कोड डालें और उसके बाद आवेदक के आधार नंबर के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP प्रविष्ट कर eKYC करें, ऑप्शन पर क्लिक करें.

Samagra ID में Aadhaar e-KYC, Aadhaar e-KYC कैसे करें, Samagra Id Aadhaar Card Link, samagra id aadhaar card se kaise jode

16. अब आपको यहां पर Your Aadhaar seeded successfully with your samagra id now update your details दिखाई देगा तो आप यहां पर Close क्लिक करें.

Samagra ID में Aadhaar e-KYC, Aadhaar e-KYC कैसे करें, Samagra Id Aadhaar Card Link, samagra id aadhaar card se kaise jode

17. अब आप स्क्रॉल करके थोड़ा सा नीचे जाएं अब आपको यहां पर आपकी आधार डिटेल दिखाई देगी और आपकी फोटो भी यहां पर दिखाई देगी.

Samagra ID में Aadhaar e-KYC, Aadhaar e-KYC कैसे करें, Samagra Id Aadhaar Card Link, samagra id aadhaar card se kaise jode

18. अब आप यहां पर सबसे पहले Mobile Number के आगे वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें.

19. मोबाइल नंबर डालने के बाद अब आप मैं अपना नाम, जन्मतिथि एवं लिंग को समग्र में आधार के अनुसार परिवर्तित करना चाहता हूं, मैंने अपने ही समग्र आई डी में आधार seed किया है। इसके आगे वाले चेकबॉक्स पर टिक लगाएं.

20.  अब आप Please enter the code shown above के नीचे वाले बॉक्स में कैप्चा कोड डालें और उसके बाद Update your Name, Gender and DOB as per Aadhaar in Samagra पर क्लिक करें.

Samagra ID में Aadhaar e-KYC, Aadhaar e-KYC कैसे करें, Samagra Id Aadhaar Card Link, samagra id aadhaar card se kaise jode

21. अब आपको यहां पर Successfully, Registerd your Request!!! दिखाई देगा तो अब आप यहां पर Close क्लिक करें.

Samagra ID में Aadhaar e-KYC, Aadhaar e-KYC कैसे करें, Samagra Id Aadhaar Card Link, samagra id aadhaar card se kaise jode

22. अब हमने सक्सेसफुली Samagra ID में Aadhaar e-KYC कर लिए हैं.

23. अब हमारी Samagra ID और आधार कार्ड लिंक हो गए हैं.

आधार कार्ड गुम जाने पर आधार नंबर पता कैसे करें

इस तरह से आप भी अपनी और अपने परिवार के सभी सदस्यों की Samagra ID में आधार ईकेवाईसी कर सकते हैं और सभी की Samagra ID और आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए Bye. जय हिंद दोस्तों.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nineteen + ten =