Name से Samagra Id कैसे निकले / समग्र आईडी पता कैसे करें

होमइंटरनेटName से Samagra Id कैसे निकले / समग्र आईडी पता कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Name से Samagra Id कैसे निकले और समग्र आईडी पता कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी अपनी Samagra ID जरूर ढूंढ पाएंगे.

समग्र आईडी पता, समग्र आईडी पता कैसे करें, samagra is pata kaise kare, Find Your Samagra ID, समग्र आईडी पता कैसे करें / Find Your Samagra ID

समग्र पोर्टल से समग्र आईडी कार्ड निकालने के लिए हमारे पास समग्र आईडी होना बहुत ही जरूरी है, समग्र आईडी जो कि 8 अंकों की होती है और 8 अंकों की Samagra ID का यूज करके हम समग्र पोर्टल से बहुत ही आसानी से समग्र आईडी कार्ड निकाल सकते हैं और प्रिंट कर सकते हैं.

यदि आपके पास आपकी 8 अंकों की समग्र आईडी नहीं है या फिर आप भूल गए हैं कि आप की समग्र आईडी क्या है और फिर भी आप समग्र आईडी कार्ड प्रिंट करना चाहते हैं या निकालना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल में अपनी समग्र आईडी ढूंढना होगा या फिर अपनी समग्र आईडी पता करना होगा उसके बाद हम बहुत ही आसानी से Samagra ID कार्ड भी निकाल पाएंगे.

Samagra ID क्या है / समग्र परिवार आईडी क्या है

समग्र पोर्टल से हम समग्र आईडी कार्ड तो निकाल ही सकते हैं और यदि हमें अपनी समग्र आईडी पता नहीं है या फिर हम समग्र आईडी भूल गए हैं, तो हम समग्र पोर्टल से अपनी Samagra ID भी ढूंढ सकते हैं या फिर अपनी समग्र आईडी पता कर सकते हैं.

यदि हमारे पास अपनी समग्र आईडी नहीं है तो हम समग्र पोर्टल में अपना या फिर अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च कर सकते हैं, नाम से Samagra ID निकालने के लिए कुछ डिटेल्स की जरूरत पड़ती है जो कि हमारे पास होना बहुत जरूरी है.

Name से Samagra Id कैसे निकले –

अपने या फिर अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी निकले के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी समग्र पोर्टल में अपनी Samagra ID जरूर ढूंढ पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें.

2. ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद अब आपको एड्रेस बार samagra.gov.in टाइप करें और एंटर पर क्लिक करें जिससे कि समग्र पोर्टल ओपन हो जाएगा डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक करें – समग्र पोर्टल

परिवार सदस्य आईडी कैसे निकाले

3. अब हमारी स्क्रीन में समग्र पोर्टल ओपन हो जाएगा.

समग्र आईडी पता, समग्र आईडी पता कैसे करें, samagra is pata kaise kare, Find Your Samagra ID, समग्र आईडी पता कैसे करें / Find Your Samagra ID

4. समग्र पोर्टल ओपन हो जाने के बाद आपको थोड़ा सा स्क्रोल करना है और समग्र आईडी जाने सेक्शन के नीचे समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानें पर क्लिक करें.

समग्र आईडी पता, समग्र आईडी पता कैसे करें, samagra is pata kaise kare, Find Your Samagra ID, समग्र आईडी पता कैसे करें / Find Your Samagra ID

5. अब आपको यहां पर समग्र आईडी जानने हेतु आवश्यक निर्देश दिखाई देंगे तो आपको थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करना है जिससे कि आप आप अपनी 9 अंको की यूनिक समग्र आई डी निम्न प्रकार से आसानी से जान सकते है इस सेक्शन में आ जाएंगे.

6. अब आप यहां पर 3. परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें। पर क्लिक करें.

समग्र आईडी पता, समग्र आईडी पता कैसे करें, samagra is pata kaise kare, Find Your Samagra ID, समग्र आईडी पता कैसे करें / Find Your Samagra ID

7. अब आपकी स्क्रीन में समग्र आई डी खोजे पेज ओपन हो जाएगा जहां पर हम जिस की भी समग्र आईडी ढूंढना चाहते हैं उसकी सही जानकारी देना होगा और उसके बाद हम उस व्यक्ति की समग्र आईडी ढूंढ पाएंगे.

समग्र आईडी पता, समग्र आईडी पता कैसे करें, samagra is pata kaise kare, Find Your Samagra ID, समग्र आईडी पता कैसे करें / Find Your Samagra ID

8. सबसे पहले आप जिला सेलेक्ट करें कि आप कौन से जिला में रहते हैं, उसके बाद स्थानीय निकाय : सेलेक्ट करें कि आप कौन से स्थानीय निकाय में आते हैं, इतना करने के बाद  लिंग : सेलेक्ट करें.

समग्र आईडी पता, समग्र आईडी पता कैसे करें, samagra is pata kaise kare, Find Your Samagra ID, समग्र आईडी पता कैसे करें / Find Your Samagra ID

अब आप जिसके नाम से समग्र आईडी सर्च कर रहे हैं उसके नाम के तीन अक्षर यहां पर टाइप करें, उसके बाद आपको सरनेम के शुरू के तीन अक्षर लिखना है, इतना सब हो जाने के बाद अब आप ग्राम पंचायत / ज़ोन: सिलेक्ट करें, अब लास्ट में आपको ग्राम / वार्ड : सिलेक्ट करना होगा, इतना सब करने के बाद अब आपको जो कैप्चा कोड दिखाई दे रहा है उसको कैप्चा बॉक्स में डालें और उसके बाद देखें पर क्लिक करें.

9. अब आपके दिया गया डाटा के अनुसार आपकी जानकारी से मिलते जुलते जितने भी नाम होंगे वह यहां पर दिखाई देंगे और उसी के साथ साथ परिवार आईडी और सदस्य आईडी भी यहीं पर दिखाई देगी अब आप यहां से अपनी समग्र आईडी और परिवार आईडी को लिख सकते हैं.

समग्र आईडी पता, समग्र आईडी पता कैसे करें, samagra is pata kaise kare, Find Your Samagra ID, समग्र आईडी पता कैसे करें / Find Your Samagra ID

10. आपने जो डाटा डालकर समग्र आईडी सर्च किए हैं यदि वहां पर आपका नाम ना आए या फिर कोई और ही व्यक्तियों के नाम आए तो आप अपने परिवार के किसी और दूसरे सदस्य के नाम से सर्च कर सकते हैं और अपनी Samagra ID जान सकते हैं.

11. अब हमने समग्र पोर्टल से नाम से समग्र आईडी कैसे निकाल लिए हैं.

Samagra ID पता करने के बाद समग्र आईडी कार्ड निकालने के लिए “समग्र आईडी कार्ड कैसे निकाले” इस पोस्ट को जरूर पढ़ें, इस पोस्ट की मदद से आप अपनी 8 अंकों की समग्र आईडी का यूज करके Samagra ID कार्ड निकाल पाएंगे और उसे प्रिंट भी कर पाएंगे.

Aadhar Card से पैसे कैसे निकाले / Aadhar Number से पैसे निकाले

इस तरह से आप भी समग्र पोर्टल में अपनी समग्र आईडी और सदस्य आईडी ढूंढ सकते हैं और अपनी समग्र परिवार आईडी निकाल सकते हैं या फिर प्रिंट कर सकते हैं.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला हुआ दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए bye जय हिंद.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one + 18 =