Samsung Mobile में Flash Notification ON कैसे करें

होमएंड्रॉयडSamsung Mobile में Flash Notification ON कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Samsung Mobile में Noticifation और Incoming Call आने पर Flash Light ON कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी अपने Mobile में Flash Notification ON ज़रुर कर पाएंगे.

Flash Notification ON, Noticifation और Incoming Call आने पर Flash Light ON, Flash Notification ON कैसे करें, Samsung Mobile में Flash Notification ON कैसे करें

बहुत बार हमारा Mobile या तो साइलेंट होता है या फिर बहुत कम रिंग में होता है जिससे कभी-कभी हमें कॉल आने का पता ही नहीं चल पाता है और इसके कारण हम बहुत बार कुछ इंपॉर्टेंट कॉल्स भी मिस कर देते हैं.

Mobile में में कॉल आए और पता चल जाए इसके लिए फोन में हम बहुत सारी सेटिंग करते हैं जैसे की फोन रिंग में डाल देते हैं और वाइब्रेशन ON कर देते हैं ताकि जब भी फोन आए तो हमारा Mobile रिंग और Vibrate दोनों ही करें ताकि किसी ना किसी के कारण हमें पता चल जाए की हमारे Mobile में कॉल आ रहा है.

बहुत बार हमारा Mobile या को साइलेंट होता है या फिर बहुत कम रिंग में होता है जिससे कि कभी-कभी हमें कॉल आने का पता ही नहीं चल पाता है और इसके कारण हम बहुत बार कुछ इंपॉर्टेंट कॉल्स भी मिस कर देते हैं.

Samsung मोबाइल में Button Hide कैसे करें

हमारे Mobile में कॉल आए और हमें पता चल जाए इसके लिए हम एक और काम कर सकते हैं कि अपने Mobile की LED Flash Light को ON कर दें ताकि जब भी हमारे Mobile में फोन आए तो हमारे Mobile की LED Flash Light ऑटोमेटिक बंद चालू हो जिससे कि हमें पता चल जाए कि हमारे Mobile में कॉल आ रहा है.

Samsung Mobile में जब Flash Notification फीचर ON करते हैं तो उसके बाद जब भी हमारे Mobile में Incoming Call आती है या कोई भी Noticifation आती है तो तो हमारे Mobile की Flash Light बंद चालू होना शुरू हो जाती है जिससे कि हमें पता चल जाता है कि हमारे Mobile में कॉल आ रहा है या फिर कोई Noticifation आया है.

Incoming Call और Noticifation के लिए Flash Notification ON कैसे करें –

अपने Samsung Mobile में Flash Notification ON करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने Mobile मेंFlash Notification ON ज़रुर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Apps Menu ओपन करें.

PhonePe Setup और Bank Account Add कैसे करें

2. अब आप यहां पर Settings पर क्लिक करें.

Flash Notification ON, Noticifation और Incoming Call आने पर Flash Light ON, Flash Notification ON कैसे करें, Samsung Mobile में Flash Notification ON कैसे करें

3. मोबाइल Settings ओपन हो जाने के बाद अब आप यहां पर Scroll करें और Accessibility पर क्लिक करें.

Flash Notification ON, Noticifation और Incoming Call आने पर Flash Light ON, Flash Notification ON कैसे करें, Samsung Mobile में Flash Notification ON कैसे करें

4. अब आपके यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Advanced Settings पर क्लिक करें.

Flash Notification ON, Noticifation और Incoming Call आने पर Flash Light ON, Flash Notification ON कैसे करें, Samsung Mobile में Flash Notification ON कैसे करें

5. Advanced Settings पर आने के बाद अब आपके यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Flash notification पर क्लिक करें.

Flash Notification ON, Noticifation और Incoming Call आने पर Flash Light ON, Flash Notification ON कैसे करें, Samsung Mobile में Flash Notification ON कैसे करें

6. अब आप यहां पर Camera flash को Enable (ON) करें.

Flash Notification ON, Noticifation और Incoming Call आने पर Flash Light ON, Flash Notification ON कैसे करें, Samsung Mobile में Flash Notification ON कैसे करें

7. जैसे ही आप Camera flash को Enable (ON) करेंगे तो Preview बटन दिखाई देगा अब आप Preview पर क्लिक करें.

Flash Notification ON, Noticifation और Incoming Call आने पर Flash Light ON, Flash Notification ON कैसे करें, Samsung Mobile में Flash Notification ON कैसे करें

8. Preview पर क्लिक करने के बाद अब आप अपने मोबाइल के पीछे देखें आपके जो मोबाइल का Flashlight है वह बंद चालू होना शुरू हो जाएगा इसे देखकर आप यह पता लगा पाएंगे कि Noticifation ऑफ कॉल आने पर यह किस तरह से दिखाई देगा.

9. अब हमारे सैमसंग मोबाइल में Flash Notification ON हो गया है और अब जब भी हमारे मोबाइल में कोई Noticifation या कॉल आएगा तो फ्लैश लाइट भी बंद चालू होगा.

UPI Pin Change और Reset कैसे करें

इस तरह से हम अपने सैमसंग मोबाइल में Flash Notification ON कर सकते हैं, और अब हमारे मोबाइल में जब भी कोई कॉल या Noticifation आएगा तो हमारे मोबाइल का फ्लैश बंद चालू होना शुरू हो जाएगा जिसे देखकर हम आसानी से पता लगा सकते हैं कि हमारे मोबाइल में या तो कोई Noticifation आया है या फिर कोई कॉल आ रहा है.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और ज़रुर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रुर करें मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye…

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 + 18 =