हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में सस्ते में Disney Plus Hotstar का Subscription कैसे खरीदते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो पोस्ट को अच्छे से जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी मात्र 94 रुपए में Disney Plus Hotstar का Subscription जरूर खरीद पाएंगे.

Disney Plus Hotstar एक ऐसा एप्लीकेशन जहां पर कई प्रकार के वीडियोस देखने को मिलते हैं, चाहे बात करें लाइव क्रिकेट की, स्पोर्ट्स की, मूवीस की, वेब सीरीज की यहां पर हमें सभी देखने को मिल जाता है.
Disney Plus Hotstar में कुछ चीजें बिल्कुल फ्री है जो हम बिना एक भी रुपए खर्च करें फ्री में देख सकते हैं परंतु कुछ चीजें प्रीमियम है जिसे Disney Plus Hotstar का Subscription खरीदने के बाद ही देख सकते हैं.
Disney Plus Hotstar के Subscription प्लान की बात करें तो Disney Plus Hotstar में जो सबसे सस्ता मोबाइल प्लान है वह होता है ₹149 का 3 महीने के लिए है, मतलब कि ₹149 में हम 3 महीने के लिए Disney Plus Hotstar का प्लान खरीद सकते हैं और सभी वीडियोस को देख सकते हैं.
Whatsapp से पैसे कैसे भेजे (Whatsapp se Paise Kaise Bheje)
Disney Plus Hotstar का सबसे कम वाला प्लान 149 रुपए का यदि आपको यह प्लान भी महंगा लगता है तो हम कुछ ट्रिक का उपयोग करके यही 149 रुपए वाले प्लान को और भी सस्ते में मात्र 94 रुपए में भी खरीद सकते हैं.
149 रुपए वाले प्लान को 94 रुपए में खरीदने के लिए हमें एक ट्रिक का उपयोग करना पड़ता है जिससे कि हमें 149 रुपए वाले प्लान के लिए मात्र 94 रुपए ही देना पड़ता है और लगभग ₹55 की बचत कर लेते हैं.
Disney Plus Hotstar का प्लान 94 रुपए में कैसे खरीदें –
सबसे पहले तो मैं यहां पर आपको एक बात बता देता हूं कि हम डायरेक्ट Disney Plus Hotstar ऐप से ₹94 का कोई भी प्लान नहीं खरीद सकते हैं 94 रुपए में प्लान खरीदने की ट्रिक नीचे बताई गई है.
Disney Plus Hotstar का प्लान 94 रुपए में खरीदने के लिए जरूरी बातें –
1. Disney Plus Hotstar का प्लान सस्ते में खरीदने के लिए आपके पास जिओ की सिम होना चाहिए.
2. आपको जिओ का Disney Plus Hotstar कोंबो पैक रिचार्ज करना होगा.
3. आपको अपने जिओ नंबर पर 333 रुपए का रिचार्ज करना होगा जिसमें आपको ₹239 के रिचार्ज में जो भी बेनिफिट मिलता है वह सभी मिल जाएगा और साथ ही में Disney Plus Hotstar का 3 महीने का Subscription भी मिल जाएगा.
4. ₹333 का रिचार्ज करने के लिए आप Phonepe का उपयोग या फिर माय जिओ ऐप का उपयोग कर सकते हैं.
Gb Whatsapp Download कैसे करें
5. रिचार्ज हो जाने के बाद आपको Disney Plus Hotstar ऐप में जाकर उसी मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है जिसमें आपने ₹333 का रिचार्ज किए हैं.
6. ₹333 का रिचार्ज करने पर आपको ₹55 की बचत हो जाती हैं आइए जानते हैं कैसे – जब आप अपने मोबाइल में 1.5GB प्रतिदिन मिलने वाला रिचार्ज करते हैं तो उसकी कीमत होती है 239 रुपए और उसके बाद 3 महीने का Disney Plus Hotstar का Subscription खरीदते हैं तो वह आता है 149 रुपए में और दोनों को जोड़ें तो 388 होते हैं.
और यदि आप सिर्फ 333 रुपए से रिचार्ज करते हैं तो आपको दोनों बेनिफिट मिल जाते हैं और ₹55 का फायदा भी हो जाता है.
Apps Hide कैसे करें (Realme मोबाइल में App Hide करना सीखें)
Disney Plus Hotstar का Subscription ₹94 में कैसे खरीद सकते हैं इसके बारे में मैंने वीडियो भी बनाया हूं जिसे मैं इसी पोस्ट में जोड़ रहा हूं आप वीडियो देख कर भी अच्छे से समझ सकते हैं,
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Tags :- सस्ते में डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन, 94 रुपए में डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन कैसे खरीदें, Disney Plus Hotstar.