Facebook Me Send Friend Request Check Kaise Kare

होमफेसबुकFacebook Me Send Friend Request Check Kaise Kare

Facebook में Send Friend Request Check कैसे करें

हेलो दोस्तो आज इस पोस्ट में Facebook में Send की गई all Friend Request Check कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें.Send Friend Request, Send Friend Request Check, Friend Request Check कैसे करें, Facebook में Send Friend Request Check कैसे करें

Facebook में हम अपने Facebook Friend बनाने के लिए Friend Request Send करते हैं और जब कोई यूजर हमारी Friend Request Accept कर लेता है तो वह हमारा Facebook Friend बन जाता है, और यदि हमारी न्यू आईडी है तो ऐसे में हमारे पास कुछ भी Friends नहीं होते हैं, और कुछ लोग Facebook Friend बनाने के लिए एक साथ बहुत सारे लोगों को एक साथ Friend Request भेज देते हैं.

जब हम Facebook में बहुत सारी Friend Request एक साथ भेज देते हैं तो कुछ Request Accept हो जाती हैं तो कुछ Request डिलीट कर दी जाती है और वहीं कुछ Request Pending में ही पड़ी रहती है जिन्हें ना ही डिलीट करते हैं और ना ही Accept करते हैं.

जब हम बहुत सारे लोगों को Request Send करते हैं तो कुछ ऐसे लोगों के पास भी हमारी Friend Request चली जाती है जो कभी Facebook चलाते ही नहीं सिर्फ आईडी बना कर छोड़ दिए हैं ऐसे में जब उनके पास हमारे Request जाती है तो हमारी Request ना तो Accept होती है और ना ही डिलीट होती है वह Pending लिस्ट में चली जाती है.

Facebook Group का URL Change कैसे करें

जब हमारी बहुत सारी Friend Request Pending में चली जाती है तो एक समय ऐसा आता है जब हमारे अकाउंट की Friend Request Pending लिमिट पूरी हो जाती है जिसके कारण हम और लोगों को Friend Request नहीं भेज सकते हैं या तो हमें किसी तरह से जो पहले से Friend Request भेजे हैं उन्हें Cancel करना होगा या फिर कोई हमारी Friend Request को Accept डिलीट करेगा तभी हम न्यू Friend Request भेज पाएंगे.

दोस्तों Facebook में Pending लिस्ट की भी एक लिमिट है हम Facebook में 1000 Friend Request को Pending में रख सकते हैं यदि हमारी 1000 Friend Request Pending में होती है तो उसके बाद हम कोई भी Friend Request नहीं Send कर सकते हैं जब तक कि हमारी 1000 Pending Request में से कोई Request डिलीट या Accept ना हो जाए, या फिर इसका एक और रास्ता है Pending Request को Check करके उन्हें डिलीट करना.

Facebook में हम Send की गई Friend Request को देख सकते हैं और जिन Request को डिलीट करना चाहते हैं या फिर Cancel करना चाहते हैं उन्हें डिलीट या Cancel कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि हम अपने Facebook अकाउंट में Send की गई Friend Request को Check कैसे कर सकते हैं.

Facebook में Send Friend Request Check और Cancel कैसे करें कैसे करें –

अपने Facebook अकाउंट में Send की गई Friend Request को देखने के लिए और Send की गई Friend Request को Cancel करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी Send की गई Friend Request को जरूर देख पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में अब आप Google Chrome Browser को ओपन करें

2. Google Chrome Browser ओपन करने के बाद अब आप Facebook.com ओपन करें.

सभी Facebook Friend को एक साथ Unfriend कैसे करें

3. अब आप यहां पर अपने Facebook अकाउंट में लॉगिन करें.

4. अपने Facebook अकाउंट में लॉगिन हो जाने के बाद अब आप Friend Request वाले आइकॉन पर क्लिक करें.

Send Friend Request, Send Friend Request Check, Friend Request Check कैसे करें, Facebook में Send Friend Request Check कैसे करें

5. अब यहां पर आपको आपके पास आई हुई सभी Friend Request दिखाई देगी नहीं भी आई हो तो कोई बात नहीं आप FRIEND REQUESTS के आगे जो डाउन एरो है उस पर क्लिक करें.

Send Friend Request, Send Friend Request Check, Friend Request Check कैसे करें, Facebook में Send Friend Request Check कैसे करें

6. अब आप यहां पर View sent request पर क्लिक करें.

Send Friend Request, Send Friend Request Check, Friend Request Check कैसे करें, Facebook में Send Friend Request Check कैसे करें

7. अब आपकी स्क्रीन में भेजी गई सभी Friend Request दिखाई देगी.

Send Friend Request, Send Friend Request Check, Friend Request Check कैसे करें, Facebook में Send Friend Request Check कैसे करें

8. अब आप जिस भी Friend Request को Cancel करना चाहते हैं तो आप Cancel पर क्लिक करें वह Friend Request Cancel हो जाएगी.

Send Friend Request, Send Friend Request Check, Friend Request Check कैसे करें, Facebook में Send Friend Request Check कैसे करें

इस तरह से हम अपने Facebook अकाउंट की Send की गई Friend Request को Check कर सकते हैं और जिस Friend Request को डिलीट या Cancel करना चाहते हैं यहां से उन्हें Cancel भी कर सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा. दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

सभी Facebook Group में एक साथ Post कैसे करें

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप कमेंट करना मैं आपकी हेल्प जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Tags :-

Send Friend Request, Send Friend Request Check, Friend Request Check कैसे करें, Facebook में Send Friend Request Check कैसे करें, fb request kaise dekhe, Send Friend Request, Send Friend Request Check, Friend Request Check कैसे करें, Facebook में Send Friend Request Check कैसे करें, fb request kaise dekhe.

Recent Articles

Related Stories

1 Comment

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twenty − 19 =