SEO क्या है (SEO Kaise Kare)

होमवर्डप्रेसSEO क्या है (SEO Kaise Kare)

SEO क्या है SEO कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में SEO क्या है SEO कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी जान पाएंगे की SEO क्या है और SEO कैसे करते हैं.

SEO क्या है, SEO कैसे करें, SEO, Seo kya hai seo kaise kare, search engine optimization.

Website बनाने और Website को कस्टमाइज करने के बाद अब जो Next Step होता है वह होता है SEO का तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी अपनी वर्डप्रेस Website SEO जरूर कर पाएंगे.

किसी भी Website और ब्लॉग को Rank कराने के लिए SEO का एक महत्वपूर्ण योगदान होता है SEO की मदद से ही हमारी Website Fast और Long टाइम के लिए Rank करती है.

Backlink क्या है और कितने प्रकार के होते हैं

वेबसाइट का अच्छे से SEO करके हम अपनी वेबसाइट की पोस्ट को जल्दी Rank करा सकते हैं और अपने ब्लॉग और वेबसाइट में ऑर्गेनिक Traffic Increase कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि SEO क्या है.

SEO क्या है –

SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization है, SEO मतलब कि Search Engine Optimization करके हम अपनी Website को Search Engine के लिए Optimize करते हैं ताकि कोई भी Search Engine हमारी Website को अच्छी तरीके से Crawl कर सके और आसानी से पता कर सके कि हमारी Website में क्या-क्या कॉन्टेंट है.

Search Engine में Website को Search रिजल्ट में show कराने के लिए Website का SEO प्रॉपर्ली करना बहुत जरूरी है किसी भी Website को टॉप में लाने के लिए backlink, SEO और डोमेन अथॉरिटी इनका बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है.

SEO के प्रकार (Types of SEO) –

SEO क्या है यह जानने के बाद चलिए आप जानते हैं कि SEO के कितने प्रकार है, SEO के प्रकार की बात करें तो SEO 3 प्रकार के होते हैं.

1. On-Page SEO

On-Page SEO ब्लॉग और वेबसाइट में उपलब्ध कॉन्टेंट से रिलेटेड होता है, On-Page SEO में हम Content (Post) को अच्छे से ऑप्टिमाइज करते हैं, ताकि सर्च इंजन हमारी पोस्ट को या Content को अच्छे से समझ सके और उसे सर्च रिजल्ट में शामिल कर पाए.

किसी भी पोस्ट का On-Page SEO करने के लिए Keyword research किया जाता है और पोस्ट के लिए एक अच्छा कीवर्ड सिलेक्ट किया जाता है, High Quality Content Create किया जाता है, Keyword optimization किया जाता है और इसी के साथ साथ META DATA भी अच्छे से ऑप्टिमाइज किया जाता है.

2. Technical SEO

Technical SEO में Non-content चीजों में ध्यान दिया जाता है जिसमें वेबसाइट की Readability को Improve किया जाता है, Technical SEO में वेबसाइट को सर्च इंजन के लिए Easy बनाया जाता है ताकि सर्च इंजन हमारी वेबसाइट को अच्छे से crawl कर पाए.

वेबसाइट का Technical SEO करते समय Site speed पर ध्यान दिया जाता है और वेबसाइट को Fast Loading बनाया जाता है, वेबसाइट को Responsive बनाया जाता है, Structured data में ध्यान दिया जाता है, वेबसाइट की सिक्योरिटी को Improve किया जाता है, वेबसाइट को SEO फ्रेंडली तथा मोबाइल फ्रेंडली बनाया जाता है.

3. Off-Page SEO

Off-Page SEO में Backlink (Link Building) में ध्यान दिया जाता है और अपनी वेबसाइट को अलग-अलग वेबसाइट से Link किया जाता है. Off-Page SEO का Use करके वेबसाइट की Reputation और Authority को Improve किया जाता है.

SEO Friendly Post कैसे लिखें

Off-Page SEO का मुख्य काम Reputation और Authority को Improve करना होता है, इसके लिए Link Building तकनीक का यूज किया जाता है और अलग-अलग वेबसाइट से बैकलिंक बनाया जाता है, यदि आप जानना चाहते हैं कि Backlink क्या है तो हमारी यह पोस्ट जरूर पढ़ें.

वर्डप्रेस में Search Engine Optimization यानी कि Website SEO को आसान बनाने के लिए हम SEO प्लगिंस का Use करते हैं, वर्डप्रेस में हमें बहुत सारे SEO प्लगिंस मिल जाते हैं जिनमें से किसी एक SEO Plugin को सिलेक्ट करके हम अपनी वर्डप्रेस Website का SEO कर सकते हैं.

वर्डप्रेस वेबसाइट का SEO करने के लिए हमारी पोस्ट “वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें” को जरूर पढ़ें, इस पोस्ट की मदद से आप बहुत ही आसानी से अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट का SEO कर सकते हैं.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्त यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Tags :-

SEO क्या है, SEO कैसे करें, SEO, Seo kya hai seo kaise kare, search engine optimization.

Recent Articles

Related Stories

1 Comment

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen − 8 =