Starred Message क्या है, WhatsApp में Star Album कैसे बनाये

होमएंड्रॉयडStarred Message क्या है, WhatsApp में Star Album कैसे बनाये

Starred Message क्या है, WhatsApp में Star Album कैसे बनाये

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में WhatsApp में Starred Message क्या है और Star Album कैसे बनाते है इसके बारे में बता रहा हूँ.

Starred Message, Star Album, Starred Message क्या है, Starred Message क्या है, Starred Message क्या है, WhatsApp में Star Album कैसे बनाये

आज कल सभी के मोबाइल में WhatsApp होता ही है और सब इसको Use करना भी पसंद करते हैं, और आज मैं आपको इस पोस्ट में WhatsApp का एक बोहोत अच्छा Featureर के बारे में बता रहा हूँ जो है WhatsApp Starred Message.

Starred Message क्या है –

WhatsApp में हमारे पास हर दिन बहुत सारे Message आते रहते हैं और जब कोई Message फोटो या वीडियो हमें पसंद आ जाते हैं तो हम उनको Star कर सकते है और WhatsApp में एक Star Album बना सकते हैं.

WhatsApp में आने वाले किसी भी Message को हम Star कर सकते है और Starred Message में स्टोर कर सकते है और अपने पसंद के Message को हम आसानी से एक ही फोल्डर में देख सकते है.

यदि हम WhatsApp में किसी से बहुत सारी बातें करते है और Chat में कुछ Important Message भी होते है तो उनको बाद में देखने के लिए हमें पूरी Chat चेक करना पड़ता है और इसी से बचने के लिए हम Star Message का Use कर सकते हैं.

Photography Business Instagram में Promote कैसे करें

जब हम अपने पसंद के Message या किसी Important Message को Star करते है तो वो Message एक अलग फोल्डर में सेव हो जाते हैं और फिर Star Message को ढूंढने के लिए हमें Chat में ढूंढने की जरुरत नहीं पड़ती है, उन्हें हम Starred Message में जाकर आसानी से देख सकते हैं.

Starred Message क्या है यह जानने के बाद चलिए अब जानते है की व्हाट्सप्प में Star Album कैसे बनाते हैं.

WhatsApp में Star Album कैसे बनाये  –

WhatsApp में Star Album बनाने के लिए आगे बताये गये सभी स्टेप्स को ठीक से Follow करें उसके बाद आप भी WhatsApp में Starred Message का उसे जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में WhatsApp ओपन करे.

2. WhatsApp ओपन हो जाने के बाद अब आपको स्क्रीन पर सभी कांटेक्ट और ग्रुप Chat दिखाई देंगे.

Facebook में HD Photo Upload कैसे करें

3. अब आप कोई भी Chat ओपन करे.

Starred Message, Star Album, Starred Message क्या है, Starred Message क्या है, Starred Message क्या है, WhatsApp में Star Album कैसे बनाये

4. अब आपकी स्क्रीन में सभी Message देंगे.

5. यहाँ पर आप अपनी पसंद के किसी भी Message या फोटो, वीडियो को सेलेक्ट करे.

6. Message सेलेक्ट करने के बाद अब आपको ऊपर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे आप Star आइकॉन पर क्लिक करें.

Starred Message, Star Album, Starred Message क्या है, Starred Message क्या है, Starred Message क्या है, WhatsApp में Star Album कैसे बनाये

7. अब अपने जिस Message को सेलेक्ट किये थे वो Message में Star लग गया है और वो Message एक अलग फोल्डर में सेव हो गया है.

8. अब आप कुछ और फोटो, वीडियो और Message को सेलेक्ट कर के इसी टाइप से Star कर दीजिये.

Facebook में Send Friend Request Check कैसे करें

9. अब अपने WhatsApp में सक्सेस्स्फुल्ली Star Album क्रिएट कर लिए है.

अब हमने WhatsApp में Star Album बना लिए हैं, पर अभी हमारा काम पूरा नहीं हुआ है, Star Album बनाने के बाद अब हमें  उसे देखना भी  उसके लिए आगे के स्टेप्स फॉलो करें.

WhatsApp में Star Album कैसे देखें –

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में WhatsApp ओपन करे.

2. WhatsApp ओपन हो जाने के बाद अब आपको स्क्रीन पर सभी कांटेक्ट और ग्रुप Chat दिखाई देंगे.

3. अब आप यहाँ पर ऊपर Right Side में 3 Dot (मेनू) पर क्लिक करें.

Starred Message, Star Album, Starred Message क्या है, Starred Message क्या है, Starred Message क्या है, WhatsApp में Star Album कैसे बनाये

4. अब आपको यहाँ पर कुछ Options दिखाई देंगे आप यहाँ पर Starred Messages पर क्लिक करें.

Starred Message, Star Album, Starred Message क्या है, Starred Message क्या है, Starred Message क्या है, WhatsApp में Star Album कैसे बनाये

5. अब आपकी स्क्रीन में सभी Star Message Show होंगे जिनको अपने Star किये हैं.

Starred Message, Star Album, Starred Message क्या है, Starred Message क्या है, Starred Message क्या है, WhatsApp में Star Album कैसे बनाये

6. अब अपने सक्सेस्स्फुल्ली अपने Star Message चेक कर लिए हैं.

Facebook Group का URL Change कैसे करें

इस तरह से हम WhatsApp में Star Album Create कर सकते हैं और अपने पसंद के Message को एक अलग फोल्डर में रख सकते हैं, और जब चाहें उन Star Message को Starred मेस्सगेस फोल्डर में जाकर आसानी से देख सकते हैं.

उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ न कुछ नया सीखने मिला होगा, दोस्तों यदि पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eighteen − 13 =