WordPress Website Me Two Step Verification Setup Kaise Kare | Two Factor Authentication

होमवर्डप्रेसWordpress Website Me Two Step Verification Setup Kaise Kare | Two Factor Authentication

वर्डप्रेस वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें | Two Factor Authentication

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में वर्डप्रेस वेबसाइट में Two Step वेरिफिकेशन मतलब Two Factor Authentication Setup कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

वेबसाइट बनाने के बाद हमें अपनी वेबसाइट की सिक्योरिटी पर भी ध्यान देना बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है हम नहीं चाहते कि कोई भी हमारी वेबसाइट में आसानी से लॉगइन हमारे डाटा के साथ कोई भी छेड़छाड़ करें इसलिए हम अपनी वेबसाइट को और भी सेफ और सिक्योर बनाने के लिए Two Step Verification यानी कि Two Factor Authentication का यूज करते हैं.

अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट की सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए हम अलग अलग सिक्योरिटी फीचर्स अपनी वेबसाइट में यूज कर सकते हैं जैसे कि मैक्सिमम लॉगिन लॉक, लॉगइन यूआरएल चेंज, Brute Force प्रोटेक्शन और Two Step Verification और आज हम इस पोस्ट में Two Step वेरिफिकेशन के बारे में जानेंगे तो चलिए पहले जानते हैं कि यह क्या है.

Two Step Verification (Two Factor Authentication) क्या है –

Two Step Verification मतलब की Two Factor Authentication जिसे की शार्ट में 2FA भी कहते हैं, Two Step Verification सिक्योरिटी की एक्स्ट्रा लेयर जो हमारी वेबसाइट या अकाउंट की सिक्योरिटी को डबल कर देती है.

किसी भी वर्डप्रेस वेबसाइट में Two Step वेरिफिकेशन Setup करने के बाद जब कोई उस वेबसाइट में लॉगइन करता है तो लॉगिन करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड के साथ-साथ 6 अंकों का वन टाइम पासवर्ड की जरूरत पड़ती है जोकि गूगल Authenticator नाम की एप्लीकेशन में मिलता है.

वर्डप्रेस Website Customize कैसे करें

दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में Two Step वेरिफिकेशन Setup कैसे करते हैं, और इसी के साथ यह भी जानेंगे कि Two Step वेरिफिकेशन को Reconfigure कैसे करते हैं. जिस तरह Two Step Verification बहुत ही इंपॉर्टेंट होता है उसी तरह Two Step Verification को Reconfigure करना भी बहुत ही इंपॉर्टेंट होता है तो हम आज इस पोस्ट में दोनों ही कवर करेंगे.

वेबसाइट में Two Factor Authentication Setup कैसे करें –

अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में Two Step Verification यानी कि Two Factor Authentication Setup करने के लिए आगे बताए गए सभी steps को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपनी वेबसाइट में Two Step वेरिफिकेशन Setup जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपनी वेबसाइट का डैशबोर्ड ओपन करें.

2. अब आप प्लगिंस पर जाएं और Add New पर क्लिक करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

3. अब यहां आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करें और टाइप करें. google authenticator

4. अब आपकी स्क्रीन पर सर्च रिजल्ट दिखाई देगा अब आपको यहां से Google Authenticator – WordPress Two Factor Authentication (2FA) इस प्लगइन को इंस्टॉल करना है.

5. अपनी वेबसाइट में प्लगइन इंस्टॉल करने के लिए Google Authenticator – WordPress Two Factor Authentication (2FA) के आगे वाले Install Now पर क्लिक करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

6. अपनी वेबसाइट में प्लगइन इंस्टॉल हो जाने के बाद अब हमें प्लगइन को एक्टिवेट करना है तो आप Activate पर क्लिक करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

7. वेबसाइट में Google Authenticator – WordPress Two Factor Authentication (2FA) प्लगइन इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आप miniOrange 2-Factor ऑप्शन पर क्लिक करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

8. miniOrange 2-Factor पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन में miniOrange 2-Factor पेज ओपन हो जाएगा.

9. miniOrange 2-Factor पेज ओपन हो जाने के बाद अब ऊपर Account पर क्लिक करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

10. अकाउंट पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर रजिस्टर करने को कहा जाएगा तो आपको यहां पर अपना अकाउंट रजिस्टर करना है सबसे पहले बॉक्स में आपको अपनी ईमेल आईडी टाइप करना है और नीचे के दो बॉक्स में आपको एक जैसा पासवर्ड टाइप करना है.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

11. यदि यहां पर अकाउंट बनाते टाइम पासवर्ड न्यूमैरिक और कैरेक्टर सेट ना हो तो यहां पर आप सिंबल का यूज़ करें कुछ इस तरह से आपको 6 डिजिट का सिंबल पासवर्ड की तरह यूज कर रहा होगा. @#$%^&

12. आप यहां जो भी सिंबॉल का यूज करके पासवर्ड बनाएं आप उसे लिखकर कहीं रख ले यह हमें कभी भी काम आ सकता है.

वर्डप्रेस वेबसाइट में Custom Theme Set कैसे करें

13. जैसे ही आप यहां पर रजिस्टर कर लेंगे आपको स्क्रीन में आपकी ईमेल आईडी, कस्टमर आईडी, API Key यह सब दिखाई देने लगेगी इसका मतलब आप रजिस्टर हो चुके हैं.

14. miniOrange 2-Factor में रजिस्टर हो जाने के बाद अब आप Two Factor पर क्लिक करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

15. अब आपको यहां पर एक ऑप्शन दिखाई देगा. Google Authenticator

16. अब आपको यहां पर Google Authenticator के नीचे Configure या फिर Reconfigure दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

17. अब आपकी स्क्रीन में Two Factor Authentication Setup पेज ओपन हो जाएगा अब आपको इसे ऐसे ही छोड़ देना है.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

18. अब आपको अपने मोबाइल में Play Store ओपन करना है.

19. Play Store ओपन हो जाने के बाद अब आप सर्च बॉक्स पर क्लिक करें और टाइप करें Google Authenticator और उसके बाद सर्च करें.

20. अब आपको यहां पर Google Authenticator App दिखाई देगा आप इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

21. Google Authenticator App इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करें और BEGIN पर क्लिक करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

22. अब आपको यहां पर कुछ डिटेल्स दिखाई देगी तो आप यहां पर नीचे SKIP पर क्लिक करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

23. अब आप Scan a barcode पर क्लिक करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

24. अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन में जो हमने पेज छोड़ा था आप उस पेज को थोड़ा Scroll करें वहां पर आपको एक QR कोड दिखाई देगा जिसे आप को स्कैन करना है अपने मोबाइल में.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

25. जैसे ही QR कोड हमारे मोबाइल में सक्सेसफुली स्कैन हो जाएगा वैसे ही स्क्रीन में 6 डिजिट का कोड दिखाई देगा.

26. अब आपको Two Factor Authentication Setup पेज मैं राइट साइड में कोड डालने का एक बॉक्स दिखाई देगा तो आप उस बॉक्स पर क्लिक करें और जो कोड आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है उसे उस पर टाइप करें.

27. कोड टाइप करने के बाद अब आप Verify and Save पर क्लिक करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

28. अब आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा 2FA Setup Successful इसका मतलब अब हमारी वेबसाइट में Two Step Verification सेट ऑफ हो गया है.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

29. अब आप अपने मोबाइल के Google Authenticator App में ADD ACCOUNT पर क्लिक करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

30. अब आप अपने कंप्यूटर में कोई भी दूसरा ब्राउज़र ओपन करें या फिर प्राइवेट विंडो ओपन करें और उसके बाद अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट का लॉगिन यूआरएल टाइप करें और एंटर पर क्लिक करें.

31. अब आपकी वेबसाइट का लॉगइन पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड टाइप करें और Login पर क्लिक करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

32. अब आप देखेंगे कि आप की वेबसाइट का डैशबोर्ड ओपन नहीं हुआ है बल्कि एक अलग ही पेज ओपन हो गया है जिसमें एक ऑप्शन दिखाई दे रहा है कोड डालने का अब हमें यहां पर सिक्स डिजिट का एक कोड डालना होगा जिसके बाद ही हम अपने डैशबोर्ड में लॉगिन कर पाएंगे.

33. अब आपको अपने मोबाइल में Google Authenticator App ओपन कर लेना है और यहां पर आपको जो भी कोड दिखाई देगा उस कोड को आपको लॉगइन पेज में add कर देना है और उसके बाद Validate पर क्लिक करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

34. अब आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट का डैशबोर्ड सक्सेसफुली ओपन हो जाएगा.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

35. अब हमने अपनी वेबसाइट में Two Step वेरिफिकेशन यानी कि Two Factor Authentication Setup कर लिए हैं.

इस तरह से हम अपनी वेबसाइट में Two Step Verification या Two Factor Authentication Setup कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट की सिक्योरिटी को पहले से ज्यादा बढ़ा सकते हैं, पर दोस्तों रुकिए अभी पोस्ट खत्म नहीं हुई है अभी पोस्ट का दूसरा हिस्सा यानी कि Two Step Verification को Reconfigure कैसे करते हैं इसके बारे में जानना बाकी है.

Two Step Verification Reconfigure क्या है –

मान लीजिए हमारे मोबाइल से गूगल ऑथेंटिकेटर एप अनइनस्टॉल हो जाता है और हम अपनी वेबसाइट से भी लोग आउट हो जाते हैं तो ऐसी स्थिति में जब हम फिर से अपनी वेबसाइट में लॉगइन करना चाहेंगे तो उसके लिए गूगल ऑथेंटिकेटर से मिलने वाला 6 डिजिट का कोड की जरूरत पड़ेगी.

परंतु हमारे मोबाइल से तो एप्लीकेशन डिलीट हो चुका है इसका मतलब उसका जो भी डाटा था वह क्लियर हो चुका है अब हमें उसे ओपन करने से भी या फिर से इंस्टॉल करने के बाद भी उसमें कोई भी कोड नहीं मिलेगा तो ऐसी स्थिति में हम अपनी वेबसाइट में फिर से लॉगिन कैसे करें और अपनी वेबसाइट के डैशबोर्ड को फिर से एक्सेस कैसे करें यही है Two Step वेरिफिकेशन Reconfigure.

Lazy Loading से Website Speed कैसे बढ़ाए

Two Step Verification Reconfigure में हम जानेंगे कि यदि हमारे मोबाइल से गूगल ऑथेंटिकेटर एप्लीकेशन डिलीट हो जाता है और हम वर्डप्रेस वेबसाइट से लॉग आउट हो जाते हैं तो उसके बाद भी कैसे इसे Reconfigure करते हैं और कैसे हम फिर से अपनी वेबसाइट के डैशबोर्ड में जा पाते हैं तो चलिए जानते हैं कि Two Step Verification को Reconfigure कैसे करते हैं.

Two Step Verification Reconfigure कैसे करें –

Two Step Verification को Reconfigure करने के लिए आगे बताए गए सभी steps को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी Reconfigure जरूर कर पाएंगे.

1. आप सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल Authenticator एप्लीकेशन इंस्टॉल कर लें.

2. अब आपको अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में miniorange.com ओपन करना है. miniorange.com

3. वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आप यहां पर SIGN IN पर क्लिक करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

4. तो अब यहां पर सबसे पहले आपको ईमेल एड्रेस डालने को कहा जाएगा तो आप यहां पर वही ईमेल आईडी टाइप करें जो आपने अकाउंट बनाते टाइम या रजिस्टर करते टाइम डाले थे. और उसके बाद Login पर क्लिक करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

5. अब आपको यहां पर पासवर्ड डालने को कहा जाएगा तो आप यहां पर वही पासवर्ड डालें जो आपने रजिस्टर करते टाइम डाला था और उसके बाद Login पर क्लिक करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

6. अब आपकी स्क्रीन में मिनी ऑरेंज डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

7. अब आपको लेफ्ट साइड में कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप अपने माउस cursor को 2-Factor Authentication के ऊपर ले जाएं जिससे कि आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Configure 2FA पर क्लिक करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

8. अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आपको यहां पर Google Authenticator ऑप्शन को ढूंढना है और उसके नीचे Reconfigure पर क्लिक करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

9. अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन में CONFIGURE SECOND FACTOR – GOOGLE AUTHENTICATOR पेज ओपन हो जाएगा तो आपको इसे ऐसे ही छोड़ देना है.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

10. अब आपको अपने मोबाइल में Google Authenticator app ओपन करना है और Scan a barcode पर क्लिक करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

11. अब आपको अपने कंप्यूटर स्क्रीन के CONFIGURE SECOND FACTOR – GOOGLE AUTHENTICATOR पेज में जो QR कोड दिखाई दे रहा है उसे Google Authenticator app में स्कैन करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

12. स्कैन कंप्लीट हो जाने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन में 6 डिजिट का कोड दिखाई देगा.

13. अब आप मोबाइल में दिखाई देने वाले 6 डिजिट कोड को CONFIGURE SECOND FACTOR – GOOGLE AUTHENTICATOR पेज में Enter the Passcode generated by Google Authenticator app. के नीचे वाले बॉक्स में टाइप करें.

14. 6 डिजिट कोड को टाइप करने के बाद अब आप Save पर क्लिक करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

15. Save पर क्लिक करने के बाद अब आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा Your configurations have been saved successfully

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

16. अब आप अपने मोबाइल में ADD ACCOUNT पर क्लिक करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

17. अब हमने Two Step वेरिफिकेशन को फिर से Reconfigure कर लिए हैं.

18. अब आप अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में अपनी वेबसाइट का लॉगिन यूआरएल टाइप करें और एंटर करें जिससे कि आपका लॉगइन पेज ओपन हो जाएगा.

19. लॉगइन पेज ओपन हो जाने के बाद अब आप यहां पर यूजर नेम पासवर्ड टाइप करें और Login पर क्लिक करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

20. अब आप देखेंगे कि आप की वेबसाइट का डैशबोर्ड ओपन नहीं हुआ है बल्कि एक अलग ही पेज ओपन हो गया है जिसमें एक ऑप्शन दिखाई दे रहा है कोड डालने का अब हमें यहां पर सिक्स डिजिट का एक कोड डालना होगा जिसके बाद ही हम अपने डैशबोर्ड में लॉगिन कर पाएंगे.

21. अब आपको अपने मोबाइल में Google Authenticator App ओपन कर लेना है और यहां पर आपको जो भी कोड दिखाई देगा उस कोड को आपको लॉगइन पेज में ऐड कर देना है और उसके बाद Validate पर क्लिक करें.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

22. अब आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट का डैशबोर्ड सक्सेसफुली ओपन हो जाएगा.

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

23. अब हमने सक्सेसफुली Two Factor Authentication को Reconfigure कर लिए हैं.

इस तरह से हम अपनी वेबसाइट में Two Factor Authentication याने की Two Step Verification Setup कर सकते हैं और यदि Two Step Verification Setup डिलीट हो जाए तो उसे फिर से Reconfigure करके अपनी वेबसाइट के डैशबोर्ड को मैनेज कर सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

WordPress Post Editor Change कैसे करें

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप कमेंट करना मैं आपकी help जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Tags :-

Two Step Verification Setup, Two Factor Authentication, वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें, वर्डप्रेस Two Step Verification Setup कैसे करें

 

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × five =