UpdarftPlus Setup कैसे करें (Website Backup और Restore कैसे करें)

होमवर्डप्रेसUpdarftPlus Setup कैसे करें (Website Backup और Restore कैसे करें)

UpdarftPlus Setup कैसे करें (Website Backup और Restore कैसे करें)

हैलो दोस्तों आज इस पोस्ट में WordPress Website में UpdarftPlus Setup कैसे करते हैं, और Updarftplus में Website का Backup कैसे बनाते हैं इसके बारे में बता रह हूँ, यदि अप भी अपनी Website को बिना गलती किए Backup और Restore करना चाहते हैं तो पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें।

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

Website में कोई प्रॉब्लेम आने पर Backup ही एक मात्र रास्ता है जिसकी मदद से हम अपनी Website को दोबारा जैसी की वैसी कर सकते हैं, और अपना बहुत सारा समय और पैसे नुकसान होने से बचा सकते हैं। 

WordPress में ज्यादातर Website Self Hosted होती है तो ऐसे में Website का पूरा ध्यान भी Website के मालिक को रखना पड़ता है, और बहुत बार हमारी Website मे कुछ एसी प्रॉब्लेम आ जाती है जो हम ठीक नहीं कर पाते हैं, और ठीक करने के लिए पैसे देने पड़ सकते है, और ऐसे में यदि हमारे पास Website का पुराना Backup होता है तो हम Website में Error आने से पहले का Backup Restore कर देते हैं जिससे की जो Error आई हुई होती है वह हट जाती है।

Wpvivid Website का Backup कैसे बनाए (Website Backup और Restore)

WordPress Website का Backup बनाने का बहुत सारे रास्ते हैं जैसे की Cpanel में जाकर Website का Backup बनाना और Plugin की मदद से WordPress Dashboard से Website का Backup बनाना। 

Cpanel से Backup बनाना और Plugin की मदद से Backup बनाना दोनों में कौन सा Backup बनाना आसान आसान है तो आसान की बात करें तो Plugin की का उपयोग से Backup बनाना काफी आसान है, और वहीं बात करें Cpanel से Backup बनाने की तो यह थोड़ा हार्ड है इस लिए आज हम Plugin की मदद से Website का Backup बनाना जानेंगे। 

Plugin उपयोग कर के Website का Backup बनाने के लिए हमे WordPress में बहुत सारे Plugins मिल जाते है जिनको Use करके हम अपनी Website का Backup बना सकते हैं, और आज हम इस पोस्ट में UpdraftPlus WordPress Backup Plugin का Use करके Website का Backup कैसे बनाते हैं इसके बारे में जानने वाले हैं।

UpdraftPlus WordPress Backup Plugin –

UpdraftPlus एक बहुत ही अच्छा Backup Plugin है इसकी मदद से हम अपनी वेबसाइट का Full Backup बना सकते हैं और जरूरत पड़ने पर कभी भी रिस्टोर कर सकते हैं, UpdraftPlus Free और Paid दोनों ही Version में उपलब्ध है जहां Free Version का Use करके हम अपनी वेबसाइट का Backup बना सकते हैं और Backup रिस्टोर बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

Best Free Backup Plugin For WordPress हिन्दी

UpdraftPlus का Paid Version में हमें वेबसाइट माइग्रेशन और वेबसाइट Backup के लिए क्लाउड स्टोरेज मिलती है तथा इन्हीं के साथ-साथ और भी बहुत सारे प्रो फीचर्स Use करने को मिल जाते हैं।

यदि आप अपनी वेबसाइट को Migrate नहीं कर रहे हैं और आप Simple अपनी वेबसाइट का Backup और Backup रिस्टोर करने के लिए कोई Plugin ढूंढ रहे हैं तो UpdraftPlus Plugin एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, इसका Free Version में भी आप बहुत ही आसानी से अपनी वेबसाइट का Backup बना सकते हैं और Backup को जब चाहे Restore कर सकते हैं।

UpdarftPlus Setup और Website Backup और Restore कैसे करें –

WordPress Website में UpdarftPlus Setup कर के Website का Backup बनाने के लिए सबसे पहले हमे अपनी Website में UpdarftPlus Plugin Install करना होगा तो आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें।

UpdarftPlus Plugin Install कैसे करें –

1. सबसे पहले आप अपनी Website का Dashboard (Admin Panel) ओपन करें। 

2. अब Mouse Cursor को Plugins के ऊपर ले कर जाएं और Add New पर क्लिक करें। 

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

3. अब आप Right side में Search Box पर क्लिक करें और UpdraftPlus WordPress Backup Plugin लिखें।

4. अब आपको यहाँ पर UpdraftPlus WordPress Backup Plugin दिखाई देगा तो उसी के सामने Install Now पर क्लिक करें। 

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

5. Plugin Install हो जाने के बाद अब आप Activate पर क्लिक करें जिससे की Plugin Website में Activate हो जाएगा।

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

6. Plugin Activate हो जाने के बाद अब हमने UpdraftPlus WordPress Backup Plugin हमारी Website में Successfully Install कर लिए हैं।

UpdraftPlus WordPress Backup Plugin Install और Activate हो जाने के बाद अब हमने Plugin Installation पूरा हो गया है, तो चलिए UpdraftPlus WordPress Backup Plugin में Backup Setup करना जानते हैं।

UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें –

UpdraftPlus Plugin में Backup बनाने के लिए सबसे पहले हमे UpdraftPlus में Backup Setup करना होगा उसके बाद ही UpdraftPlus में हम Backup बना पाएंगे।

1. UpdraftPlus Plugin Install हो जाने के बाद अब आप अपने Mouse Cursor को Settings के ऊपर लेकर जाए जिससे की आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो अब आप UpdraftPlus Backups पर क्लिक करें। 

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

2. अब हमारी स्क्रीन में UpdraftPlus Plugin का Backup & Restore ऑप्शन ओपन हो जाएगा।

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

3. अब आप ऊपर Settings पर क्लिक करें।

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

4. Settings में आने के बाद Files backup schedule: के आगे Daily सेट करें और Database backup schedule: के आगे भी Daily सेट करें। 

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

5. Choose your remote storage उस Remote Storage को Select करें जहां आप अपना Backup Store करना चाहते हैं, तो मुझे Backup Google Drive में Save करना है तो में यहाँ पर Google Drive Select कर रहा हूँ। 

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

6. इतना करने के बाद बाकी सभी Options को जैसे हैं वैसे ही Set रहने दें। 

7. अब आप Scroll कर के सबसे नीचे जाएं और Save Changes पर क्लिक करें। 

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

8. अब आपकी Screen में Remote storage authentication Window ओपन हो जाएगी जिसमे लिखा होगा You have selected a remote storage option which has an authorization step to complete: और इसी के नीचे एक Link दिखाई देगा।

9. तो अब आप Follow this link to authorize access to your Google Drive account (you will not be able to backup to Google Drive without it). इस Link पर क्लिक करें। 

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

10.  Link पर क्लिक करने के बाद अब आपको आपके Browser में Login सभी गूगल अकाउन्ट दिखाई देंगे आप जिस गूगल अकाउंट को UpdraftPlus Plugin के साथ कनेक्ट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

11. अब आपको दिखाई देगा This will allow UpdraftPlus to: और बताया जाएगा की यह Google Drive Manage कर पाएगा तो आप यहाँ पर Allow पर क्लिक करें।

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

12. अब आपको To complete setup for Google Drive press the button below. दिखाई देगा तो आप नीचे Complete setup पर क्लिक करें। 

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

13. अब आपको एक Notification दिखाई देगा Success: you have authenticated your Google Drive account. 

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

14. अब हमने UpdraftPlus में Backup Setup कर लिए हैं अब UpdraftPlus हमारी Website का Backup हर दिन Automatic बना लेगा और Google Drive में Save कर देगा। 

15. अब इतना करने के बाद यदि आप चाहें तो तुरंत खुद से भी Backup बना सकते हैं।

16. खुद से Backup बनाने के लिए आप Backup Now पर क्लिक करें।

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

17. Backup Now पर क्लिक करने के बाद Take a new backup Window ओपन ह जाएगी तो आप यहाँ पर Backup Now पर क्लिक करें।

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

18. Backup Now पर क्लिक करने के बाद Backup Process Start हो जाएगी जो की आप यहाँ देख भी सकते हैं, तो आपको Backup Complete होने तक का Wait करना है।

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

19. Backup Complete हो जाने के बाद अब आप Last log message: के नीचे देखेंगे की The backup apparently succeeded and is now complete इसका मतलब है की आपकी Website का Backup बन गया है। 

20. Existing backups के नीचे आप अपनी Website के सभी Backups को देख सकते हैं।

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

21. अब हमने अपनी Website का Backup Successfully बना लिए हैं। 

UpdraftPlus Plugin में Backup Setup और अपनी Website का Backup बनाने के बाद हमने Backup Setup पूरा कर लिए है, तो चलिए आगे बढ़ते हैं और UpdraftPlus Plugin में Backup को Restore कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं।

UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें –

Plugin Install और Backup बनाने के बाद Backup को Restore करना बहुत ही Important step है, क्योंकि Backup Restore करके ही Website में Error आने पर Website का पुराना Backup Restore करके अपनी Website को पहले जैसे Error मुक्त कर सकते हैं। 

1. UpdraftPlus में Old Backup को Restore करने के लिए सबसे पहले आप अपना WordPress Dashboard ओपन करें। 

2.  अब आप अपने Mouse Cursor को Settings के ऊपर लेकर जाए जिससे की आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो अब आप UpdraftPlus Backups पर क्लिक करें।

SEO क्या है (SEO Kaise Kare)

3. अब हमारी स्क्रीन में UpdraftPlus का Backup & Restore ऑप्शन ओपन हो जाएगा।

4. UpdraftPlus का Backup & Restore ऑप्शन ओपन हो जाने बाद अब आप नीचे Scroll करें और Existing backups ऑप्शन में जाएं अब आपको यहाँ पर सभी Old Backup दिखाई देंगे।

5. अब आप जिस Date का Backup Restore करना कहते आप उसके आगे Restore पर क्लिक करें। 

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

6. अब आपकी स्क्रीन में UpdraftPlus Restoration पेज ओपन हो जाएगा तो आपको यहाँ पर Choose the components to restore: दिखाई देगा तो आप यहाँ पर जिस जिस चीज को Restore करना कहते हैं उसको सिलेक्ट करें (यदि आप कुछ भी DATA खोना नहीं चाहते तो आप यहाँ पर Plugins, Themes, Uploads, Others, Database सभी को Select करें। 

7. Plugins, Themes, Uploads, Others, Database सभी को Select करने के बाद अब आप Next पर क्लिक करें। 

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

8. अब आपको यहाँ पर Retrieving (if necessary) and preparing backup files…, Downloading backup files if needed दिखाई देगा इसका मतलब है की हमारी Website का Backup Google Drive से Download हो रहा है तो आपको Download होने का Wait करना है, आपकी Website में DATA जितना होगा उसके अनुसार Time कम ज्यादा लग सकता है। 

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

9. Backup Google Drive से Download हो जाने के बाद अब आपको The backup archive files have been successfully processed. Now press Restore again to proceed. दिखाई देगा तो आप यहाँ पर Restore पर क्लिक करें। 

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

10. Restore पर क्लिक करने के बाद Backup Restore होने की Process शुरू हो जाएगी तो आपको Restore Process Complete होने का Wait करना है। 

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

11. Restore Process Complete हो जाने पर आपको दिखाई देगा Restore successful! तो आप यहाँ पर Return to UpdraftPlus configuration पर क्लिक करें। 

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

12. अब हो सकता है Login page में चले जाएं यदि जाते हैं तो आपको यहाँ पर अपना Username और Password डाल कर Login कर लेना है। 

13. अब आपको ऊपर एक Notification दिखाई देगा Your backup has been restored. और उसी के नीचे दिखाई देगा Delete Old Directories.

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

14. अब आप Delete Old Directories पर क्लिक करें जिससे की जो पुरानी Directories है वह Delete हो जाएगी। 

15. अब आपको यहाँ पर UpdraftPlus – Remove old directories दिखाई देगा तो आप Return to UpdraftPlus configuration पर क्लिक करें। 

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें

16. अब आप UpdraftPlus Backup/Restore पेज में वापस आ जाएंगे। 

17. अब हमने अपनी Website के Backup को Successfully Restore कर लिए हैं। 

Website Optimize Kaise Kare (7 Important Tips)

इस तरह से हम UpdraftPlus Plugin का Use करके अपनी WordPress Website का Backup बना सकते हैं और जरूरत पड़ने पर Backup को Restore कर के अपनी Website की Problem ठीक कर सकते हैं, उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और ज़रूर कुछ ना कुछ नया सीखने मिला होगा। 

दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें मैं आपसे मिलूँगा Next Post में तब तक के लिए Bye…

Tags :-

UpdarftPlus Setup, Website Backup और Restore कैसे करें, UpdarftPlus Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Setup कैसे करें, UpdraftPlus में Backup Restore कैसे करें.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

9 + nineteen =