Video Compress कैसे करें (Video का Size कम कैसे करें)

होमकंप्यूटरVideo Compress कैसे करें (Video का Size कम कैसे करें)

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Video Compress करके Video का Size कम कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी किसी भी Video का Size कम जरूर कर पाएंगे.

Video Compress, Video का Size कम, Video का Size कम कैसे करें, Video Compress कैसे करें, video size kam kaise kare

जब हम हमारे मोबाइल से कोई वीडियो शूट करते हैं या फिर वीडियो एडिटर में वीडियोस को एडिट करते हैं तो उसके बाद जब हमारा फाइनल वीडियो बनकर आता है तो उसका साइज बहुत ही बड़ा हो जाता है लगभग 4 से 5 मिनट का वीडियो भी 1 GB तक का हो जाता है.

जब हम कोई वीडियो एडिट करते हैं या फिर अपने मोबाइल में कोई वीडियो रिकॉर्ड करते हैं और यदि उसका साइज बहुत ज्यादा बड़ा हो जाता है तो हम उसे अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप में, फेसबुक में, और यूट्यूब में शेयर नहीं कर पाते हैं, क्योंकि इन सभी सोशल मीडिया अकाउंट में हमें बार-बार वीडियो अपलोड करना होता है और हमारे Video का Size बहुत ज्यादा बड़ा होता है इसलिए हम अपलोड नहीं कर पाते हैं.

Photo का Size कम कैसे करें / Image Compress क्या है

यदि हमारे घर में ब्रॉडबैंड Wi-Fi कनेक्शन नहीं है और आप मोबाइल इंटरनेट का ही यूज करते हैं तो हमारे लिए 100MB का वीडियो अपलोड करना भी बहुत बड़ी बात हो जाती है क्योंकि मोबाइल की जो इंटरनेट स्पीड है वह बहुत ही कम होती है इसलिए हम बड़े साइज के वीडियो या कोई भी फाइल को अपलोड नहीं कर पाते हैं.

अपने कंप्यूटर से एडिट किया गया वीडियो या फिर मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया वीडियो यदि आपके पास दोनों में से कोई भी वीडियो है और उसका साइज बहुत ही ज्यादा है तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की वीडियो की Quality को खराब किए बिना Video का Size कम कैसे करते हैं.

दोस्तों कंप्यूटर के लिए ऐसे बहुत से सॉफ्टवेयर आते हैं जिनका उपयोग करके हम बहुत ही आसानी से Video Compress कर सकते हैं और Video का Size कम कर सकते हैं, जब हम किसी वीडियो को वीडियो कंप्रेशर सॉफ्टवेयर की मदद से कंप्रेस करते हैं तो हमारे Video का Size बहुत ही कम हो जाता है और Quality भी खराब नहीं होती है.

Photoshop में Image Optimize कैसे करें

कंप्यूटर के लिए बहुत सारे Video Compressर सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जिनका उपयोग करके हम Video Compress कर सकते हैं और Video का Size कम कर सकते हैं और आज हम इस पोस्ट में हैंडब्रेक (HandBrake) नाम का सॉफ्टवेयर का यूज करके वीडियो की साइज को कंप्रेस करेंगे क्योंकि यह बिल्कुल ही फ्री सॉफ्टवेयर है इसको यूज़ करने के लिए या फिर इस सॉफ्टवेयर से Video Compress करने के लिए हमें पैसे देने की जरूरत नहीं होती है.

Video का Size कम कैसे करें (Video Compress) –

किसी भी वीडियो को कंप्रेस करके Video का Size कम करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी किसी भी Video का Size कम जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें तो मैं क्रोम ब्राउजर ओपन कर रहा हूं.

2. ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद HandBrake सॉफ्टवेयर की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक करें – HandBrake 

कंप्यूटर में Software का Data Delete कैसे करें

3. हैंडब्रेक की वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद अब आप यहां पर Download HandBrake बटन पर क्लिक करें.

Video Compress, Video का Size कम, Video का Size कम कैसे करें, Video Compress कैसे करें, video size kam kaise kare

4. अब आपके कंप्यूटर ब्राउज़र में HandBrake सॉफ्टवेयर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा तो अब आप सॉफ्टवेयर पूरी तरह से डाउनलोड होने का इंतजार करें.

Video Compress, Video का Size कम, Video का Size कम कैसे करें, Video Compress कैसे करें, video size kam kaise kare

5. HandBrake सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाने के बाद अब आप उसे अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करें. (हैंडब्रेक सॉफ्टवेयर को भी आप जैसे सभी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करते हैं उसी तरह से इंस्टॉल कर सकते हैं)

6. जैसे ही आपके कंप्यूटर में HandBrake सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो जाएगा तो आपके डेक्सटॉप में HandBrake सॉफ्टवेयर का आइकॉन और नाम दिखाई देने लगेगा.

Video Compress, Video का Size कम, Video का Size कम कैसे करें, Video Compress कैसे करें, video size kam kaise kare

7. आप सबसे पहले हम उस Video का Size चेक कर लेते हैं जिसका साइज हमें कम करना है मतलब कि हम अब यह देखेंगे कि हम जिस वीडियो को कंप्रेस करना चाहते हैं अभी वह कितने साइज का है.

8. Video का Size पता करने के लिए हम वीडियो की प्रॉपर्टीज में जाएंगे जहां पर हमें Video का Size पता चलेगा कि वह कितने साइज का है.

9. वीडियो की प्रॉपर्टीज में जाने के बाद हमें पता चला कि हम जिस वीडियो को कंप्रेस करना चाहते हैं अभी वह वीडियो 128 MB का है तो अब हम इस वीडियो को कंप्रेस करेंगे और इसका साइज काम करेंगे.

Video Compress, Video का Size कम, Video का Size कम कैसे करें, Video Compress कैसे करें, video size kam kaise kare

10. Video Compress करके Video का Size कम करने के लिए कंप्यूटर डेस्कटॉप में दिखाई दे रहे हैंडब्रेक सॉफ्टवेयर पर डबल क्लिक करें जिससे कि सॉफ्टवेयर ओपन हो जाएगा.

Video Compress, Video का Size कम, Video का Size कम कैसे करें, Video Compress कैसे करें, video size kam kaise kare

11. HandBrake सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में ओपन हो जाने के बाद अब आपको यहां पर Source Selection दिखाई देगा तो आप यहां पर File पर क्लिक करें.

Video Compress, Video का Size कम, Video का Size कम कैसे करें, Video Compress कैसे करें, video size kam kaise kare

12. फाइल पर क्लिक करने के बाद अब आप अपने कंप्यूटर से उस वीडियो को सिलेक्ट करें जिसका आप साइज कम करना चाहते हैं मतलब कि जिस वीडियो को आप कंप्रेस करना चाहते हैं वीडियो सिलेक्ट करने के बाद Open पर क्लिक करें.

Video Compress, Video का Size कम, Video का Size कम कैसे करें, Video Compress कैसे करें, video size kam kaise kare

13. जैसे ही आप वीडियो को हैंडब्रेक सॉफ्टवेयर में ओपन करेंगे तो यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो मैं यहां पर जिन ऑप्शन के बारे में आपको बता रहा हूं आपको सिर्फ उतना ही करना है इससे ज्यादा आपको कोई भी सेटिंग यहां पर नहीं करना है.

14. सबसे पहले आपको Summary में Web Optomized इस ऑप्शन पर टिक लगा देना है. और उसके बाद ऊपर Video पर क्लिक करें.

Video Compress, Video का Size कम, Video का Size कम कैसे करें, Video Compress कैसे करें, video size kam kaise kare

15. Video ऑप्शन में आने के बाद आपको यहां पर Quality ऑप्शन दिखाई देगा उसी के नीचे आपको एक स्कॉलर भी दिखाई देगा जिसमें आपको 21 या फिर 22 सेट करना है जिससे कि आपका Video का Size भी कम हो जाएगा और वीडियो की Quality भी अच्छी रहेगी.

Video Compress, Video का Size कम, Video का Size कम कैसे करें, Video Compress कैसे करें, video size kam kaise kare

16. इतना सब करने के बाद अब आप ऊपर Start Encode पर क्लिक करें.

Video Compress, Video का Size कम, Video का Size कम कैसे करें, Video Compress कैसे करें, video size kam kaise kare

17. जैसे ही आप Start Encode पर क्लिक करेंगे Video Compress होना शुरू हो जाएगा आपको नीचे दिखाई देगा कि कितना कंप्रेस हो चुका है और कितना बाकी है यह कितनी जल्दी होगा और कितना कम होगा यह आपके कंप्यूटर के प्रोसेसर और ग्राफिक्स कार्ड के ऊपर निर्भर करता है.

Video Compress, Video का Size कम, Video का Size कम कैसे करें, Video Compress कैसे करें, video size kam kaise kare

18. अब आपको वीडियो पूरी तरह से कंप्रेस होने का थोड़ा सा इंतजार करना होगा.

19. जैसे ही आपका Video Compress हो जाएगा आपको हैंडब्रेक सॉफ्टवेयर में Queue Finished दिखाई देगा इसका मतलब है कि हम जिस वीडियो को कंप्रेस करके Video का Size कम करना चाहते थे उस Video का Size कम हो गया है.

Video Compress, Video का Size कम, Video का Size कम कैसे करें, Video Compress कैसे करें, video size kam kaise kare

20. अब आप हैंडब्रेक सॉफ्टवेयर से बाहर जा सकते हैं या फिर हैंडब्रेक सॉफ्टवेयर को Close कर सकते हैं.

21. अब हम देखेंगे कि Video Compress करने के बाद अब हमारा Video का Size कितना बचा है, दोस्तों जब हम हैंडब्रेक सॉफ्टवेयर का यूज करके किसी वीडियो को कंप्रेस करते हैं तो कंप्रेस किया गया वीडियो एक दूसरा वीडियो बन जाता है और हमारे पास ओरिजिनल वीडियो और कंप्रेस किया गया वीडियो दो वीडियो हो जाते हैं तो चलिए अब हम कंप्रेस किया गया वीडियो की प्रॉपर्टी चेक करते हैं कि वह कितने साइज का है.

22. जैसे ही हमने कंप्रेस किया गया वीडियो कि प्रॉपर्टीज चेक किए तो हमने देखा कि Video का Size 20.1MB का है, इससे पहले जब हमने ओरिजिनल Video का Size चेक किए थे तो वह 128MB का था और जैसे ही हमने उस वीडियो को कंप्रेस करें तो उसका साइज कम हो गया है और वह 20MB का ही बचा है.

Video Compress, Video का Size कम, Video का Size कम कैसे करें, Video Compress कैसे करें, video size kam kaise kare

23. दोस्तों Video का Size कम करने के बाद मतलब की वीडियो को कंप्रेस करने के बाद मैंने वीडियो को चला करके भी देखा मैंने पाया कि वीडियो बिल्कुल अच्छी तरह से चल रहा है और वीडियो की Quality भी बहुत ही अच्छी थी.

कंप्यूटर में डाटा खर्च कम कैसे करें

24. अब हमने हैंडब्रेक सॉफ्टवेयर का उपयोग करके वीडियो को सक्सेसफुली कंप्रेस कर लिए हैं और Video का Size कम कर दिए हैं.

25. इसी तरह से आप भी किसी भी Video का Size कम कर सकते हैं और वीडियो को कंप्रेस करने के बाद जब उसका साइज कम हो जाए तो आप उसे बहुत ही आसानी से सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

सॉफ्टवेयर क्या है ? Software कितने प्रकार के होते हैं

इस तरह से हम अपने कंप्यूटर में किसी भी बड़े साइज के वीडियो को कंप्रेस कर सकते हैं और उसका साइज कम कर सकते हैं इससे कि हमें वीडियो को कहीं भी अपलोड करने में या फिर किसी से शेयर करने में बहुत ही आसानी हो जाएगी.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अब मैं आपसे मिलूंगा ना इस पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fourteen − four =