Whatsapp में Last Seen Freeze कैसे करें

होमएंड्रॉयडWhatsapp में Last Seen Freeze कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Whatsapp में Last Seen फ्रीज कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी Whatsapp में अपना Last Seen Freeze जरूर कर पाएंगे.

Last Seen Freeze, Last Seen Freeze कैसे करें, Whatsapp में Last Seen Freeze कैसे करें, last seen hide kaise kare

Whatsapp का इस्तेमाल करते हुए अपनी प्राइवेसी को बचाने के लिए Whatsapp में कई सारे ऑप्शन अवेलेबल है जिसका उपयोग करके हम Whatsapp में अपनी प्राइवेसी को भी प्रोटेक्ट कर सकते हैं.

Whatsapp में Last Seen बहुत ही इंपॉर्टेंट होता है Last Seen चेक करके हम यह पता कर सकते हैं, कि कौन व्यक्ति कब Whatsapp चला रहा था और उस हिसाब से हम उन्हें या तो मैसेज कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन आने का भी इंतजार कर सकते हैं.

जब हम Whatsapp का उपयोग करते हैं और उसके बाद जब Whatsapp से बाहर जाते हैं या फिर जब भी Whatsapp बंद करते हैं तो दूसरे Whatsapp यूजर को हमारा Last Seen दिखाई देता है जिसे देखकर Whatsapp यूजर आसानी से यह पता लगा लेते हैं कि हमने कब तक Whatsapp इस्तेमाल किए हैं.

Incoming Call बंद कैसे करें

Whatsapp में Last Seen छुपाने के लिए तीन ऑप्शन उपलब्ध है जिसकी मदद से हम अपना Last Seen यह तो सभी को दिखा सकते हैं, या फिर अपने कांटेक्ट नंबर को दिखा सकते हैं या फिर किसी को भी नहीं दिखा सकते इसकी मदद से हम आसानी से तय कर सकते हैं कि हम किसे हमारा Last Seen दिखाना चाहते हैं या फिर किसी दिखाना ही नहीं चाहते हैं.

यदि आप एफएम Whatsapp या GB Whatsapp यूजर है तो आपको यहां पर Whatsapp के सभी फीचर के साथ साथ कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिल जाते हैं जिनका उपयोग करके आप अपने Last Seen को फ्रीज कर सकते हैं.

जैसी हम GB Whatsapp में Last Seen फ्रीज करते हैं या फिर Last Seen फ्रीज इस ऑप्शन को चालू करते हैं तो उस समय जो भी टाइम होता है वही हमारा Last Seen बन जाता है और उसके बाद भी यदि हम बार-बार Whatsapp चलाते हैं Whatsapp में ऑनलाइन रहते हैं तो भी किसी को यह दिखाई नहीं देता है कि हम ऑनलाइन है या हम अभी अभी ऑनलाइन हुए थे हमारा जो पुराना Last Seen होता है जब हम Last Seen फ्रीज करते हैं वही हमारा Last Seen बन जाता है.

PDF File का Size कम कैसे करें (PDF File Compress कैसे करें)

यदि आपको कोई Last Seen को लेकर बहुत परेशान करता है आपके फैमिली मेंबर, बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड तो आप GB Whatsapp के इस Last Seen फ्रीज ऑप्शन का इस्तेमाल करके अपने Whatsapp Last Seen को फ्रीज कर सकते हैं जिससे कि कोई भी यह पता नहीं कर पाएगा कि आप कब ऑनलाइन हुए थे आप जब कभी Last Seen दिखाना चाहते हैं वह दिखा सकते हैं.

GB Whatsapp में Last Seen Freeze कैसे करें –

यदि आप GB Whatsapp उपयोग करता है और यदि आप अपना Last Seen फ्रीज करना चाहते हैं तो उसके लिए आगे बताए गए सभी स्टेट्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपना Last Seen Freeze जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में GB Whatsapp ओपन करें.

Paytm ATM Unboxing – Paytm Debit card Activate और PIN Generate कैसे करें

2. GB Whatsapp ओपन हो जाने के बाद अब आपको राइट साइड में ऊपर तीन लाइन दिखाई देगी जिसे मेनू कहते हैं तो आप उस तीन लाइन मतलब की मेनू पर क्लिक करें.

Last Seen Freeze, Last Seen Freeze कैसे करें, Whatsapp में Last Seen Freeze कैसे करें, last seen hide kaise kare

3. मेनू पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर GBSettings पर क्लिक करें.

Last Seen Freeze, Last Seen Freeze कैसे करें, Whatsapp में Last Seen Freeze कैसे करें, last seen hide kaise kare

4. GBSettings में आने के बाद तब आप यहां पर Privacy And Security पर क्लिक करें.

Last Seen Freeze, Last Seen Freeze कैसे करें, Whatsapp में Last Seen Freeze कैसे करें, last seen hide kaise kare

5. अब आपको यहां पर Freeze Last Seen यह ऑप्शन दिखाई देगा तो आप इस ऑप्शन को चालू करें.

Last Seen Freeze, Last Seen Freeze कैसे करें, Whatsapp में Last Seen Freeze कैसे करें, last seen hide kaise kare

6. जैसे ही आप Freeze Last Seen इस ऑप्शन को चालू करेंगे आपका Last Seen फ्री हो जाएगा अभी जितना भी टाइम हो रहा है वही आपका Last Seen दिखाई देगा.

7. यदि आपने अपने Last Seen को फ्रीज किए हैं और आप उसे हटाना चाहते हैं और अपना रियल Last Seen दिखाना चाहते हैं तो आपको इसी सेटिंग में आकर Freeze Last Seen इस ऑप्शन को बंद कर देना है उसके बाद आपका जो रियल Last Seen होगा वह दिखाई देना शुरू हो जाएगा.

Paytm Postpaid क्या है? Activate और Use कैसे करें

8. अब हमने सक्सेसफुली GB Whatsapp में अपना Last Seen फ्रीज कर दिए हैं.

इस तरह से आप भी अपने Last Seen को फ्रीज कर सकते हैं और जब भी आपको Last Seen फ्रीज करने की जरूरत पड़े तो इस ट्रिक का उपयोग करके अपने Last Seen को फ्रीज कर सकते हैं और अपने फैमिली मेंबर से या अपने गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड से अपना रियल Last Seen को छुपा सकते हैं.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × 3 =