WordPress Website Customize Kaise Kare

होमवर्डप्रेसWordpress Website Customize Kaise Kare

वर्डप्रेस Website Customize कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में WordPress Website Customize कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूँ तो बने रहे आप पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी अपनी Website को Customize जरूर कर पाएंगे।

Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize

दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने WordPress Website में Custom theme सेट कैसे करते है इसके बारे में जाने थे यदि अपने अभी तक अपनी Website में Custom theme सेट नहीं किये है तो “WordPress Website में Custom theme सेट कैसे करें” इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।

Website में Custom theme सेट करने के बाद सबसे इंपोर्टेंट काम होता है की हम अपनी Website को अच्छे से Customize करें, ताकी theme हमारी Website में प्रॉपर्ली सेट हो जाए.

जब हम हमारी Website में Custom theme सेट करते हैं तो जो theme होता है उसके सारे फीचर हमारी Website में आ जाते हैं उसी के साथ साथ उसके सभी widgets, logo, footer Credit भी आ जाते हैं.

Hosting में WordPress Install कैसे करें

Website Customize करके हम जो एक्स्ट्रा widgets है उनको हटा सकते हैं, theme का logo हटाकर अपनी Website का लोगो हटा सकते हैं, अपनी Website का फेविकॉन्स add कर सकते हैं और ऐसी ही कुछ बहुत सारी सेटिंग्स Website Customize कर के चेंज कर सकते हैं.

theme सेट करने के बाद Website को Customize करना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि Custom theme लगाने पर Website में जो एक्स्ट्रा फीचर add होते हैं उसके कारण Website की लोडिंग स्पीड भी slow हो जाती है इसलिए हम सिर्फ उतने ही फीचर्स यूज करते हैं जितना कि हमें जरूरी लगते हैं और बाकी के widgets को हटा सकते हैं.

ब्लॉग और Website Customize कैसे करें –

अपने WordPress ब्लॉग और Website को Customize करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी Website Customize जरूर कर पाएंगे।

1. सबसे पहले आप अपनी WordPress Website का Dashboard (admin plane) ओपन करें।

Lazy Loading से Website Speed कैसे बढ़ाए

2. डैशबोर्ड ओपन हो जाने के बाद अब आप माउस Cursor को appearance पर ले जाएं जिससे आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे आप यहां पर Customize पर क्लिक करें।

Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize

3. Customize पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर Customization पेज ओपन हो जाएगा हम यहां से अपनी Website को Customize कर पाएंगे।

4. आपको left साइड में कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे जिन का यूज करके हम अपनी Website को Customize करेंगे।

5. अब सबसे पहले आप Theme Settings पर क्लिक करें।

Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize

6. सबसे पहले हमें यहां पर logo चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा तो यदि पहले से यहां पर theme का logo सेट है तो रिमूव पर क्लिक करें और उस logo को रिमूव कर दें.

Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize

7. अब आप यहां पर Select Image पर क्लिक करें।

Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize

8. अब आप यहां पर इमेज upload करने को कहा जाएगा तो आप Select Files पर क्लिक करें और अपने कंप्यूटर से एक इमेज सिलेक्ट करे जिसे आप लोगों सेट करना चाहते हैं.

Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize

9. इमेज upload हो जाने के बाद अब आप Choose image पर क्लिक करें जिससे कि वह इमेज logo के रूप में सेट हो जाएगी।

Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize

10. अब आप Favicon के नीचे वाले Select image पर क्लिक करें और इसी तरह से एक इमेज upload करके अपनी Website का Favicon सेट करें।

11. Logo और Favicon सेट करने के बाद अब आप Scroll करें और Customize Site Footer Text/Link सेक्शन पर जाएं।

12. यहां से आप अपनी Website Footer क्रेडिट चेंज कर सकते हैं.

Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize

13. Footer क्रेडिट चेंज कर देने के बाद ऊपर आपको और भी ऑप्शन दिखाई देंगे वह है आप अपने अनुसार सेट कर सकते हैं मैं आप को नहीं बताऊंगा क्योंकि यह अलग-अलग टीम में अलग अलग होते हैं इसलिए मैं बताऊंगा तो आप बिल्कुल ही कंफ्यूज हो जाएंगे इसलिए मैं बाकी सभी ऑप्शन को छोड़ रहा हूं.

WordPress Post Editor Change कैसे करें

14. Theme Settings ऑप्शन मैं Logo, Favicon और Footer क्रेडिट चेंज करने के बाद अब आप Theme Setting ऑप्शन से बाहर आ जाएं।

15. यदि आप अपने ब्लॉग में या Website में बैकग्राउंड में कोई इमेज सेट करना चाहते हैं तो Background Image ऑप्शन पर क्लिक करके यहां पर एक इमेज सिलेक्ट कर सकते हैं ( यदि आपका ब्लॉग है तो आप किस फीचर का Use ना करें और अपने बैकग्राउंड को व्हाइट ही रहने दे).

Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize

16. अब आप Menus पर क्लिक करें यहां से हम मेनू Add कर पाएंगे।

Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize

17. Menus पर क्लिक करने के बाद Create New Menu पर क्लिक करें और एक Menu क्रिएट करें।

Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize

18. अब आप Menu Name के नीचे वाले बॉक्स में मेन्यु का नाम टाइप करें जो भी आप टाइप करना चाहे कर सकते हैं और उसके बाद Menu Locations के नीचे जितने भी चेक बॉक्स दिखाई दे रहे हैं आप सभी Box में Tick लगाएं और उसके बाद Next पर क्लिक करें.

Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize

19. अब आप Add Items पर क्लिक करें।

Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize

20. Add Items पर क्लिक करने के बाद यहां आपको बहुत सारे Item जैसे कि पेज और categories दिखाई देंगे अब जिस भी पेज या categories को आप अपने blog के मेन्यू में add करना चाहते हैं उसके name पर क्लिक करें।

Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize

21. इसी तरह से आप Add Items पर क्लिक करके यहां पर और भी ऑप्शन add कर सकते जैसे कैटेगरी और पेजेस।

 

22. Menu Items add करने के बाद अब आप Publish पर क्लिक करें जिससे कि सभी Customization सेव हो जाएगी और आपकी Website में सेट हो जाएगी.

Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize

23. अब न्यू टैब में हम अपनी Website को ओपन करते हैं और देखते हैं कि जो जो चेंज changes हमने किए थे वह हुए हैं या नहीं.

Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize

24. Website ओपन करके देखने के बाद हमने देखे की सभी changes हो चुके हैं अब हमें Customization page में वापस जाना है और Menus ऑप्शन से वापस Back चले जाना है.

 

25. अब आप यहां पर Widgets पर क्लिक करें।

Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize

26. अब आप यहां पर Sidebar पर क्लिक करें।

Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize

27. आपके ब्लॉग के Sidebar में जितने भी Widgets लगे हैं वह यहां पर दिखाई देंगे जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं आप उसके नाम पर क्लिक करें.

Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize

28. अब आप Remove पर क्लिक करें जिससे कि जो भी Widgets डिलीट करना चाहते थे वह डिलीट हो जाएगा.

Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize

29. यदि आपको आपके ब्लॉग में कोई Widgets add करना है तो यहां पर Add a Widgets पर क्लिक करें जिस Widgets लिस्ट ओपन हो जाएगी।

Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize

30. अब आप जिस Widgets add करना चाहते हैं उसके नाम पर क्लिक करें जिससे कि वह आपके Widgetsलिस्ट में add हो जाएगा।

Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize

31. अब आप Done पर क्लिक करें।

32. Widgets add और डिलीट करने के बाद अब आप Publish पर क्लिक करें जिससे कि सभी Changes सेव हो जाएंगे।

Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize

33. अब हमने हमारी Website Customize कर लिए हैं.

WordPress Username Change कैसे करें

इस तरह से हम अपनी वर्डप्रेस Website Customize कर सकते हैं और Website Customize करके logo, favicon, footer credit, menus, widgets इन सभी ऑप्शंस को अच्छे से सेट कर सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको यह अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलेगा यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप comments करना मैं आपकी help जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

यदि आप वर्डप्रेस सीरीज को यूट्यूब में देखना चाहते हैं तो यहाँ पर क्लिक करें –  AllTrickInfo YouTube Channel

Tags :-

Website Customize कैसे करें, Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize, Website Customize, wordpress Website Customize, Website Customize कैसे करें, homepage design, theme Customize.

 

Recent Articles

Related Stories

1 Comment

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen − 5 =