WordPress Website Google Me Submit Kaise Kare

होमवर्डप्रेसWordpress Website Google Me Submit Kaise Kare

वर्डप्रेस Website Google में Submit कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में अपनी वर्डप्रेस Website को Google Search इंजन में submit कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहें आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी अपने ब्लॉग और Website को Google में submit जरूर कर पाएंगे.

Website Google, Google में Submit कैसे करें, Website Google में Submit कैसे करें, Google Search console, google webmaster tool

ब्लॉग और Website बनाने के बाद यदि आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग का नाम Google के Search बॉक्स में टाइप करके Search करें तो आपकी Website Search रिजल्ट पर दिखाई दे तो उसके लिए आपको अपने ब्लॉग को Google Webmaster tool (Google Search Console) में submit करना होगा.

Website और ब्लॉग को Google के Search रिजल्ट में सो कराने के लिए जरूरी है कि हम अपने ब्लॉग को Google Webmaster tool में submit करें या कहे कि Google में submit करें जिससे कि हमारी Website Google के Search रिजल्ट पर दिखाई दे.

वर्डप्रेस वेबसाइट में Spam Comment Block कैसे करें

Google Search Console जिससे Google Webmaster tool भी कहते हैं यह पूरी तरह फ्री tool है, और इस tool के सभी फीचर्स को हम free में यूज कर सकते हैं इसमें अपनी Website ऐड कर सकते है, ओवरव्यू चेक कर सकते हैं, बैकलिंक्स चेक कर सकते हैं तथा ऐसे ही और भी बहुत सी चीजें यहां से कर सकते हैं.

जब हमारी Website या ब्लॉग तथा उसके अंदर की सभी पोस्ट पेजेस और कैटेगरी जब Google के Search रिजल्ट में दिखाई देते हैं तो हमारी Website की ट्रैफिक बढ़ती है जिससे की रैंकिंग भी इनक्रीस होती है, और यह सब के लिए जरूरी है कि हम अपनी Website को Google Search Console में या Google Webmaster tool में submit करें.

Website Google में Submit कैसे करें –

अपने ब्लॉग और Website को Google में submit करने के लिए आगे बताएं सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपनी Website और ब्लॉग को Google पर मास्टर स्कूल में submit जरूर कर पाएंगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कि यह कैसे करना है.

1. सबसे पहले आप Google Webmaster tool ओपन करें डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक करें – Google Search Console.

2. Google Webmaster tool ओपन हो जाने के बाद यदि आप अपने Google अकाउंट से साइन इन नहीं है तो ऊपर साइन इन पर क्लिक करें और अपने Google अकाउंट से साइन इन करें.

Website Google, Google में Submit कैसे करें, Website Google में Submit कैसे करें, Google Search console, google webmaster tool

3. अब आप SEARCH CONSOLE पर क्लिक करें.

Google Search Console.

 

4. अब आपको यहां पर अपनी Website यूआरएल डालने के लिए दो ऑप्शन दिखाई देंगे एक होगा Domain का और दूसरा होगा URL prefix का.

Website Google, Google में Submit कैसे करें, Website Google में Submit कैसे करें, Google Search console, google webmaster tool

5. अब हम यहां पर URL prefix क्या यूज करेंगे, तो अब आप URL prefix के नीचे वाले बॉक्स में अपनी Website का यूआरएल टाइप करें जैसे कि मैं अपनी Website का यूआरएल टाइप कर रहा हूं https://reetrick.in

6. Website का यूआरएल टाइप करने के बाद अब आप CONTINUE पर क्लिक करें.

Website Google, Google में Submit कैसे करें, Website Google में Submit कैसे करें, Google Search console, google webmaster tool

7. अब हमें अपनी Website की Ownership को Verify करना है.

8. Ownership को Verify करने के लिए हम यहां पर HTML tag मेथड का यूज करेंगे.

9. अब आप scroll करें और यहां पर HTML tag पर क्लिक करें.

Website Google, Google में Submit कैसे करें, Website Google में Submit कैसे करें, Google Search console, google webmaster tool

10. HTML tag पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर एक HTML Code दिखाई देगा जिसे कि आप Copy कर लीजिए.

Website Google, Google में Submit कैसे करें, Website Google में Submit कैसे करें, Google Search console, google webmaster tool

11. HTML code कॉपी करने के बाद अब आप New Tab ओपन करें और अपनी वर्डप्रेस Website का डैशबोर्ड ओपन करें.

12. Website का डैशबोर्ड ओपन हो जाने के बाद अब आप अपने Mouse Cursor को Appearance के ऊपर लाएं जिससे कि आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे और उसके बाद आप Theme Editor पर क्लिक करें.

Website Google, Google में Submit कैसे करें, Website Google में Submit कैसे करें, Google Search console, google webmaster tool

13. Theme Editor पर क्लिक करने के बाद Theme Editor ओपन हो जाएगा.

14. आपको राइट साइड में कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको Theme Header जिसे header.php भी कहते हैं उस पर क्लिक करें.

Website Google, Google में Submit कैसे करें, Website Google में Submit कैसे करें, Google Search console, google webmaster tool

15. अब आपको यहां पर <head> दिखाई देगा अब आपको <head> के नीचे एक लाइन Add करना है और जो code आपने कॉपी करके लाए थे यहां पर <head> के नीचे Past करना है.

वर्डप्रेस वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें | Two Factor Authentication

16. HTML tag Code को <head> के नीचे Past करने के बाद अब आप Update File पर क्लिक करें.

Website Google, Google में Submit कैसे करें, Website Google में Submit कैसे करें, Google Search console, google webmaster tool

17. Update File पर क्लिक करने के बाद आपको File edited successfully दिखाई देगा इसका मतलब है कि आपने अपने सिम में जो भी चेंज किए हैं वह सेव हो चुके हैं.

Website Google, Google में Submit कैसे करें, Website Google में Submit कैसे करें, Google Search console, google webmaster tool

18. अब आप Google Webmaster tool वाले Tab पर क्लिक करें.

19. अब आप यहां पर VERIFY पर क्लिक.

Website Google, Google में Submit कैसे करें, Website Google में Submit कैसे करें, Google Search console, google webmaster tool

20. VERIFY पर क्लिक करने के बाद अब आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा Ownership verified इसका मतलब आपकी Website Google Webmaster tool में सक्सेसफुली verify हो चुकी है.

21. अब आप यहां पर GO TO PROPERTY पर क्लिक करें.

Website Google, Google में Submit कैसे करें, Website Google में Submit कैसे करें, Google Search console, google webmaster tool

22. अब आपकी Website Google Webmaster tool में सक्सेसफुली submit हो चुकी है.

इस तरह से हम अपनी Website को Google Webmaster tool जिससे कि Google Search Console भी कहते हैं मैं submit कर सकते हैं और अपनी Website को Google के Search रिजल्ट में show करा सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

वर्डप्रेस Website Customize कैसे करें

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप comments करना मैं आपकी help जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Tags :- 

Website Google, Google में Submit कैसे करें, Website Google में Submit कैसे करें, Google Search console, google webmaster toolWebsite Google, Google में Submit कैसे करें, Website Google में Submit कैसे करें, Google Search console, google webmaster tool Website Google, Google में Submit कैसे करें, Website Google में Submit कैसे करें, Google Search console, google webmaster tool

 

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eleven − 1 =