WordPress Website SEO (Search Engine Optimization) kaise kare

होमवर्डप्रेसWordpress Website SEO (Search Engine Optimization) kaise kare

वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें

हेलो दोस्तों वर्डप्रेस में Website बनाने और Website को कस्टमाइज करने के बाद अब जो नेक्स्ट स्टेप होता है वह होता है SEO का तो बनी रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी अपनी वर्डप्रेस Website SEO जरूर कर पाएंगे.

Website SEO, Search Engine Optimization, Website SEO कैसे करें, वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें

किसी भी Website और ब्लॉग को रैंक कराने के लिए SEO का एक महत्वपूर्ण योगदान होता है SEO की मदद से ही हमारी Website फास्ट और लॉन्ग टाइम के लिए रैंक करती है.

SEO क्या है –

SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization है, SEO यानी कि Search Engine Optimization करके हम अपनी Website को Search Engine के लिए Optimize करते हैं ताकि कोई भी Search Engine हमारी Website को अच्छी तरीके से Crawl कर सके और आसानी से पता कर सके कि हमारी Website में क्या-क्या कॉन्टेंट है.

Search Engine में Website को Search रिजल्ट में show कराने के लिए Website का SEO प्रॉपर्ली करना बहुत जरूरी है किसी भी Website को टॉप में लाने के लिए backlink, SEO और डोमेन अथॉरिटी इनका बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है.

वर्डप्रेस Website Google में Submit कैसे करें

वर्डप्रेस में Search Engine Optimization यानी कि website SEO को आसान बनाने के लिए हम SEO प्लगिंस का यूज करते हैं वर्डप्रेस में हमें बहुत सारे SEO प्लगिंस मिल जाते हैं जिनमें से किसी एक SEO Plugin को सिलेक्ट करके हम अपनी वर्डप्रेस Website SEO कर सकते हैं.

वर्डप्रेस में हमें बहुत सारे SEO प्लगिंस मिल जाते हैं पर आज हम इस पोस्ट में रैंक मैथ SEO Plugin की मदद से अपनी Website का SEO कैसे करते हैं इसके बारे में जानेंगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कि अपनी वर्डप्रेस Website SEO यानी कि Search Engine Optimization कैसे करना है उसके बारे में जानते हैं.

वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें –

अपनी वर्डप्रेस Website का SEO यानी कि Search Engine Optimization करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपनी Website का Search Engine Optimization जरूर कर पाएंगे.

Install और Activate Rank math SEO Plugin –

1. सबसे पहले आप अपनी वर्डप्रेस Website के डैशबोर्ड में जाएं.

2. डैशबोर्ड में आने के बाद अब आप माउस कर सको प्लगिंस पर ले जाएं और उसके बाद ऐड नहीं ऊपर क्लिक करें.

3. Plugin पेज ओपन हो जाने के बाद अब आप Search बॉक्स पर Rank math टाइप करें और Search होने का wait करें.

4. Rank math seo plugin दिखाई देने पर अब आप उसके आगे वाले Install Now बटन पर क्लिक करें.

Website SEO, Search Engine Optimization, Website SEO कैसे करें, वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें

5. Plugin install हो जाने के बाद अब आप Activate पर क्लिक करें और प्लानिंग को Activate करें.

अब आपकी Website में Rank math seo Plugin सक्सेसफुली इंस्टॉल और एक्टिवेट हो चुका है, तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और चलते हैं नेक्स्ट स्टेप में.

Connect Plugin To Rank math account –

आप जैसे ही rank math Plugin को अपनी Website में एक्टिवेट करेंगे, अब आपको Plugin को rank math अकाउंट से कनेक्ट करने को कहा जाएगा.

1. अब आप यहां पर Free Rank math Account पर यह क्लिक करें.

Website SEO, Search Engine Optimization, Website SEO कैसे करें, वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें

2. अब हमारी स्क्रीन पर Rank math Website ओपन हो जाएगी और एक अकाउंट क्रिएट करने को कहा जाएगा तो आप यहां पर USE EMAIL ADDRESS पर क्लिक करें.

Website SEO, Search Engine Optimization, Website SEO कैसे करें, वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें

3. अब आप यहां पर Name और Email डालें और REGISTER पर क्लिक करें.

Website SEO, Search Engine Optimization, Website SEO कैसे करें, वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें

4. अब आपको यहां पर Thanks for trying out rank math, इस तरह का मैसेज दिखाई देगा और नीचे लिखा होगा कि आपकी ईमेल एड्रेस में मेल सेंड कर दिया गया है जिसमें लॉगइन डीटेल्स है.

Website SEO, Search Engine Optimization, Website SEO कैसे करें, वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें

5. अब new tab में आप mail ओपन करें आप यहां पर देखेंगे कि Rank math की तरफ से आपके पास एक mail आ गया है अब आप उस mail को ओपन करें.

6. Mail ओपन करने के बाद अब आप देखेंगे कि यहां पर आपको यूजर नेम और पासवर्ड दिखाई दे रहा है जो कि आपको Plugin में डालना है.

Website SEO, Search Engine Optimization, Website SEO कैसे करें, वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें

7. अब आपको फिर से plugin लॉगइन पेज में वापस आना है और जो username और Password mail में आए हैं उसको यहां पर डालना है.

8. लॉगइन पेज में username और Password डालने के बाद अब आप Activate Rank Math पर क्लिक करें.

Website SEO, Search Engine Optimization, Website SEO कैसे करें, वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें

अब Rank math plugin आपकी Website में सक्सेसफुली एक्टिवेट और रैंक मैथ अकाउंट से सक्सेसफुली कनेक्ट हो चुका है तो अब हम आगे बढ़ते हैं और चलते हैं नेक्स्ट स्टेप में.

Rank Math Start Wizard सेट अप कैसे करें – 

1. Rank Math Plugin को एक्टिवेट और Rank Math अकाउंट से कनेक्ट करने के बाद अब हमें Start Wizard शुरू करना होगा तो आप यहां पर Start Wizard पर क्लिक करें.

Website SEO, Search Engine Optimization, Website SEO कैसे करें, वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें

2. Start Wizard शुरू करने के बाद हमें 5 स्टेप्स को एक के बाद एक कंप्लीट करना है जिनमें सभी में हमें अलग अलग ऑप्शन देखने को मिलेंगे तो अब हम चलते हैं स्टेप वन में जिसका नाम है YOUR SITE.

Step – 1 :- YOUR SITE

Website SEO, Search Engine Optimization, Website SEO कैसे करें, वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें

  • यहां पर सबसे पहले आपको अपनी Website या ब्लॉक का टाइप सिलेक्ट करना है मैंने यहां पर other business website सिलेक्ट किया हूं आप अपने अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं.
  • अब आपको Business type के आगे वाले बॉक्स पर क्लिक करना है और यहां पर एक बिजनेस का टाइप सिलेक्ट करना है मैं यहां पर Organization सेलेक्ट कर रहा हूं.
  • अब आप Company Name के आगे वाले बॉक्स में अपनी Website का नाम टाइप करें जैसे कि मैं अपनी Website का नाम ReeTrick कर रहा हूं.

वर्डप्रेस वेबसाइट में Spam Comment Block कैसे करें

  • अब Logo For Google के आगे वाले add or upload file पर क्लिक करें और यहां पर अपनी Website का LOGO अपलोड करें और सेट करें.
  • अब आप default social share image के आगे वाले add or upload file पर क्लिक करें और यहां पर भी अपनी Website का LOGO सेट करें.
  • अब आप को सबसे नीचे जाना है और Save and Continue पर क्लिक करें.

Step – 2 :- SEARCH CONSOLE

Website SEO, Search Engine Optimization, Website SEO कैसे करें, वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें

  • अब आपको अपने रैंक मैथ Plugin को Search कंसोल से कनेक्ट करना है तो उसके लिए अब आप Get Authorization Code पर क्लिक करें.
  • अब आपको यहां पर आपके ब्राउज़र में जितने भी गूगल अकाउंट ऐड होंगे सभी अकाउंट दिखाई देंगे अब आप उस अकाउंट को यहां से सिलेक्ट करें जिसमें  आपने अपनी Website को गूगल में सबमिट किए हैं तो आप उसी गूगल अकाउंट पर क्लिक करें.

Website SEO, Search Engine Optimization, Website SEO कैसे करें, वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें

  • अब आप यहां पर  Allow पर क्लिक करें.

Website SEO, Search Engine Optimization, Website SEO कैसे करें, वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें

  • अब आपको यहां पर एक कोड दिखाई देगा जिसे आप कॉपी कर लीजिए और इस tab को क्लोज कर दीजिए.

Website SEO, Search Engine Optimization, Website SEO कैसे करें, वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें

  • अब आपने जिस code को कॉपी करके लाए हैं आप उसे Search Console के आगे वाले बॉक्स में Past करें जिससे कि आपकी Website verify हो जाएगी.
  • अब आप Search Console Profile के आगे वाले Refresh Site ऑप्शन पर क्लिक करें जिससे कि उस गूगल अकाउंट में जितनी भी Website गूगल में सबमिट होगी वह refresh हो जाएगी और यहां आपको दिखाई देगी.
  • अब आप जिस Website में Plugin को सेट अप कर रहे हैं उस Website के यूआरएल को सिलेक्ट करें जैसे कि मैंने https://reetrick.in को किया हूं.

Website SEO, Search Engine Optimization, Website SEO कैसे करें, वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें

  • अब आप Save and Continue पर क्लिक करें.

Step – 3 :- SITEMAPS

Website SEO, Search Engine Optimization, Website SEO कैसे करें, वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें

  • यहां पर आपको सबसे पहले Sitemaps का ऑप्शन मिलेगा जिसे आपको On करना है.
  • Include images इस ऑप्शन के आगे भी आपको On पर क्लिक करना है.
  • Public Post Type इस ऑप्शन क्या है आपको Posts और Pages दोनों ऑप्शन के आगे tick लगाना है.
  • Public taxonomies के आगे  Categories के आगे वाले बॉक्स पर tick लगाना है.
  • अब Save and Continue पर क्लिक कर देना है.

Step – 4 :- OPTIMIZATION

Website SEO, Search Engine Optimization, Website SEO कैसे करें, वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें

  • Noindex Empty Category and Tag Archives इस ऑप्शन को On रखें.
  • Nofollow Image File Links इस ऑप्शन को Off रखें.
  • Nofollow External Links इस ऑप्शन को Off रखें.
  • Open External Links in New Tab/Window इस ऑप्शन को On रखें.
  • Strip Category Base इस ऑप्शन को On रखें.
  • अब Save and Continue पर क्लिक कर देना है.

Step – 5 :- READY

Website SEO, Search Engine Optimization, Website SEO कैसे करें, वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें

  • अब आपकी Website READY हो चुकी है.
  •  आपने START WIZARD सक्सेसफुली सेट अप कर लिए हैं.

अब आपकी Website में START WIZARD सक्सेसफुली कंप्लीट हो चुका है  अब आप Setup Advanced Options पर क्लिक करें जिससे कि हम अपनी Website में एडवांस सेटिंग्स कर पाएंगे.

Setup Advanced Options की पूरी जानकारी – 

Setup Advanced Options पर क्लिक करने के बाद अब हमें 3 स्टेप्स को एक के बाद एक पूरा करना होगा तो चलिए एक एक स्टेप में आगे बढ़ते हैं.

Step – 1 :- ROLE MANAGER
  • Role Manager इस ऑप्शन में हमें कुछ भी चेंज नहीं करना है.
  • अब Save and Continue पर क्लिक कर देना है.
Step – 2 :- 404 + REDIECTION

Website SEO, Search Engine Optimization, Website SEO कैसे करें, वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें

  • 404 Monitor इस ऑप्शन को On रखें.
  • Redirections इस ऑप्शन को On रखें.
  • अब Save and Continue पर क्लिक कर देना है.
Step – 3 :- SCHEMA MARKUP

Website SEO, Search Engine Optimization, Website SEO कैसे करें, वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें

  • Rich Snippet इस ऑप्शन को On रखें.
  • Rich Snippet Type for Posts यहां पर Article सिलेक्ट करें.
  • Article Type यहां पर Blog Post सिलेक्ट करें.
  • Rich Snippet Type for Pages यहां पर Article सिलेक्ट करें.
  • Article Type यहां पर Article सिलेक्ट करें.
  • अब Save and Continue पर क्लिक कर देना है.

वर्डप्रेस वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें | Two Factor Authentication

अब आपकी Website में Rank Math SEO Plugin सक्सेसफुली इंस्टॉल, एक्टिवेट और सेट अप हो गया है, दोस्तों इस तरह से हम अपनी वर्डप्रेस Website में Rank Math Plugin का सेटअप कर सकते हैं, पोस्ट की लंबाई को ध्यान में रखते हुए मैं इस पोस्ट को अब यही खत्म कर रहा हूं, अपनी वेबसाइट का Advance SEO (Search Engine Optimization) करने के लिए आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें। Rank Math seo Plugin में एडवांस SEO कैसे करते हैं.

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप कमेंट करना मैं आपकी हेल्प जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Tags :-

Website SEO, Search Engine Optimization, Website SEO कैसे करें, वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें, Website SEO, Search Engine Optimization, Website SEO कैसे करें, वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें, Website SEO, Search Engine Optimization, Website SEO कैसे करें, वर्डप्रेस Website SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 − 2 =