WhatsApp Chat Popup Start कैसे करें

होमएंड्रॉयडWhatsApp Chat Popup Start कैसे करें

WhatsApp Chat Popup Start कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में WhatsApp Chat Popup क्या है और WhatsApp में Chat Popup Start कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं.

Chat Popup, WhatsApp Chat Popup Start, WhatsApp Chat Popup Start कैसे करें, WhatsApp Chat Popup notification

WhatsApp की Popularity और बहुत ज्यादा Users फ्रेंडली होने के कारण अब WhatsApp लगभग सभी SmartPhone में मिल जाता है, और समय के साथ-साथ WhatsApp में भी बहुत सारे Changes हो चुके हैं और पहले से ज्यादा Features आ चुके हैं, और आज हम र WhatsApp Chat Popup के बारे में जानेंगे.

Chat Popup WhatsApp का एक बहुत ही अच्छा Feature है इसकी मदद से WhatsApp में आए Message को बहुत जल्दी देख सकते हैं और रिप्लाई कर सकते हैं इससे हमारे इंपॉर्टेंट Message छूटेंगे नहीं और रिप्लाई करने में भी टाइम नहीं होगा तो चलिए जानते हैं कि WhatsApp Chat Popup क्या है.

WhatsApp Chat Popup क्या है –

WhatsApp Chat Popup एक Popup Window होती है जिसने WhatsApp में आए हुए Message दिखाई देते हैं,  WhatsApp Chat Popup Window Message आने पर अपने आप ही ओपन हो जाती है वहां से हम Message देख सकते हैं और चाहे तो रिप्लाई भी कर सकते हैं.

WhatsApp Chat Popup Window सेवन स्क्रीन में ही दिखाई देती है इसका मतलब यदि हमारा मोबाइल Lock है या स्क्रीन ऑफ है तो Popup Window Show नहीं होगी यदि हम मोबाइल में कुछ देख रहे हैं वीडियो या और कोई काम कर रहे हैं और WhatsApp में Message आता है तो Popup Window अपने आप ही ओपन हो जाता है. 

Starred Message क्या है, WhatsApp में Star Album कैसे बनाये

जब WhatsApp में आए हुए Message की Popup Window ओपन होती है तो हम वहां से आए हुए Message को देख सकते हैं और चाहे तो वहीं से बिना WhatsApp ओपन करें रिप्लाई भी कर सकते हैं यह जल्दी से Message देखने और रिप्लाई करने का बहुत ही आसान तरीका है.

WhatsApp Chat Popup Window Feature को On करने के बाद WhatsApp में ई Message को देखने के लिए और रिप्लाई करने के लिए बार-बार WhatsApp चालू करने की जरूरत नहीं पड़ेगी हम WhatsApp Chat Popup की मदद से ही Message देख और रिप्लाई कर पाएंगे तो चलिए जानते हैं कि WhatsApp में Chat Popup Window Start कैसे करते हैं.

WhatsApp में Chat Popup Window Start कैसे करें –

WhatsApp में Chat Popup Window Start करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से Follow करें उसके बाद आप भी अपने WhatsApp में Chat Popup Window ओपन ज़रुर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp ओपन करें.

2. WhatsApp ओपन हो जाने के बाद अब आप ऊपर 3 dot (Menu) पर क्लिक करें और उसके बाद Settings पर क्लिक करें.

Photography Business Instagram में Promote कैसे करें

3. अब यहां पर Notifications पर क्लिक करें.

Chat Popup, WhatsApp Chat Popup Start, WhatsApp Chat Popup Start कैसे करें, WhatsApp Chat Popup notification

4. अब आप यहां पर Message Notification सेक्शन में  Popup Notification पर क्लिक करें.

Chat Popup, WhatsApp Chat Popup Start, WhatsApp Chat Popup Start कैसे करें, WhatsApp Chat Popup notification

5. अब आप यहां Only when screen “on” पर क्लिक करें.

Chat Popup, WhatsApp Chat Popup Start, WhatsApp Chat Popup Start कैसे करें, WhatsApp Chat Popup notification

6. आपको एक बात का ध्यान रखना है आपको सिर्फ Message Notification सेक्शन में Popup Notification Start करना है.

7. अब आपके WhatsApp में जब भी कोई Message आएगा और यदि आप WhatsApp में ऑनलाइन नहीं रहेंगे और आपकी मोबाइल की स्क्रीन ऑन रहेगी तो Message Popup Window में ओपन हो जाएगा. 

Chat Popup, WhatsApp Chat Popup Start, WhatsApp Chat Popup Start कैसे करें, WhatsApp Chat Popup notification

8. आपको सिर्फ Message Notification सेक्शन में Popup Notification Start करना है Group Notification सेक्शन में Popup Notification Start नहीं करना है.

9. Group Notification सेक्शन में यदि आप Popup Notification Start करेंगे तो ग्रुप में आने वाले Message का बार-बार Popup शो होगा तो आपको ग्रुप में Group Notification में Popup Notification Start नहीं करना है.

Facebook Group का URL Change कैसे करें

इस तरह से हम WhatsApp में Chat Popup इनेबल कर सकते हैं, अब जब भी कोई हमें Message करेगा तो Message Direct हमारी स्क्रीन में ओपन हो जाएगा, उम्मीद करता हूं आपको पोस्ट अच्छी लगी होगी और ज़रुर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें.

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना ज़रुर यदि आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप Comment करना मैं आपकी Help ज़रुर करूँगा अब मैं आपसे मिलूंगा नेट पोस्ट में तब तक के लिए Bye…

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fourteen − 2 =