Computer Ko Tablet Mode Me Kaise Chalaye

होमकंप्यूटरComputer Ko Tablet Mode Me Kaise Chalaye

Computer को Tablet Mode में कैसे चलाएं

हेलो दोस्तो आज इस पोस्ट में computer को tablet mode में कैसे चलाते हैं इसके बारे में फुल डिटेल में बता रहा हूं तो बने रहे आप इस पोस्ट में उसके बाद आप भी अपने computer को tablet mode में जरूर चला पाएंगे.

Tablet Mode, computer Tablet Mode, Tablet Mode में कैसे चलाएं

यदि आप रोज रोज computer चला चला कर अपने ऑपरेटिंग सिस्टम से बोर हो गए हैं और कुछ नया try करना चाहते हैं तो आपके लिए tablet mode एक अच्छा ऑप्शन रहेगा टेबलेट mode को आप बिना किसी प्रॉब्लम के बहुत अच्छे से यूज कर पाएंगे.

अक्सर ऐसा होता है कि हम जो काम रोज रोज करते हैं उस से बोर हो जाते हैं या फिर कुछ दिन बाद हमें वह काम अच्छा नहीं लगता है वैसे ही हम computer को ले सकते हैं एक ही टाइप की स्क्रीन को बार-बार देख देख कर हम अपने computer स्क्रीन से बोर हो जाते हैं या हमारे computer ऑपरेटिंग सिस्टम से बोर हो जाते हैं जिसके कारण फिर हमें हमारा computer चलाने का मन नहीं होता और ऐसे में हम कुछ ना कुछ नया try करने को सोचते हैं.

Windows 10 Computer Slow होने पर क्या करें / Fast Your Computer

यदि आप भी अपने computer के ऑपरेटिंग सिस्टम से बोर हो गए हैं या फिर कुछ नया try करना चाहते हैं तो आपके लिए टेबलेट mode एक अच्छा ऑप्शन रहेगा और tablet mode को आप बिना किसी परेशानी के यूज़ कर पाएंगे tablet mode को यूज करने के लिए हमें किसी भी दूसरा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

यदि आपके computer में windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल है तो आप बड़ी ही आसानी से windows ऑपरेटिंग सिस्टम को tablet मोड़ में रन कर सकते हैं और अपने computer को tablet की तरह यूज कर सकते हैं जब हम अपने windows10 ऑपरेटिंग सिस्टम को tablet मोड में रन करते हैं तो हमें बिल्कुल tablet की तरह ही एक्सपीरियंस मिलता है और यह आपको भी जरूर पसंद आएगा.

Windows 10 Computer में Tablet Mode चालू कैसे करें –

अपने windows 10 computer को tablet mode में चलाने के लिए आगे बताए गए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने computer को टेबलेट mode में जरूर चला पाएंगे.

नंबर 1 –
सबसे पहले आप अपने computer को पावर ऑन करें और computer को पूरी तरह से चालू करें.

नंबर 2 –
अब आप Taskbar के राइट साइड में notification आइकॉन पर क्लिक करें.

Tablet Mode, computer Tablet Mode, Tablet Mode में कैसे चलाएं

नंबर 3 –
नोटिफिकेशन आईकॉन पर क्लिक करने के बाद आप की स्क्रीन में नोटिफिकेशन विंडो ओपन हो जाएगी और आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे.

नंबर 4 –
अब आप यहां पर tablet mode पर क्लिक करें.

Tablet Mode, computer Tablet Mode, Tablet Mode में कैसे चलाएं

नंबर 5 –
tablet mode पर क्लिक करने के बाद अब आपका computer टेबलेट mode में चालू हो गया है.

Tablet Mode, computer Tablet Mode, Tablet Mode में कैसे चलाएं

नंबर 6 –
अब यदि आपको tablet mode पसंद आए तो आप कंटिन्यू tablet मोड को यूज करते रहे और यदि tablet mode पसंद नहीं आए तो आप फिर से नोटिफिकेशन आइकॉन पर क्लिक करें और उसके बाद tablet mode पर क्लिक करें जिससे कि आपका computer tablet मोड से हट जाएगा और computer mode में चालू हो जाएगा.

Tablet Mode, computer Tablet Mode, Tablet Mode में कैसे चलाएं

इस तरह से हम अपने windows10 computer को tablet mode में चला सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको या पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में शेयर जरूर करना.

Android mobile speed कैसे बढ़ाएं / Speed Up Android Mobile

दोस्तों कैसी लगी है पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप कमेंट करना मैं आपकी help जरूर करूंगा मैं आपसे मिलूंगा next पोस्ट में तब तक के लिए bye..

Recent Articles

Related Stories

1 Comment

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 − 1 =