Windows 10 Download कैसे करें (Official Windows)

होमकंप्यूटरWindows 10 Download कैसे करें (Official Windows)

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Windows 10 Download करने के 2 तरीके के बारे में बता रहा हूं जिन में से किसी एक तरीके का यूज करके आप Windows 10 Download जरूर कर पाएंगे, तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

Windows 10 Download, Windows 10, Windows 10 Download कैसे  करें, Windows 10 Download kaise kare

कंप्यूटर को फॉर्मेट करने के लिए या फिर कंप्यूटर में इंस्टॉल ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए या फिर कंप्यूटर में नया ऑपरेटिंग सिस्टम डालने के लिए हमें एक न्यू फ्रेश ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत पड़ती है, यदि हमारे पास Bootable पेन ड्राइव और ऑपरेटिंग सिस्टम है तो हम बहुत ही आसानी से कंप्यूटर को फॉर्मेट या न्यू ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल कर सकते हैं.

Bootable Pen drive कैसे बनाएं

Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम को Download करने के दो रास्ते हैं Windows 10 Media Creation Tool का यूज करके Windows 10 Download करना और दूसरा रास्ता है डायरेक्ट ब्राउज़र से Windows 10 कि ISO File Download करना, दोनो ही रास्ते से हम Original Windows 10 Download कर सकते हैं.

Windows 10 क्या है –

Windows 10 माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाया गया कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम है, यह माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाए गए ऑपरेटिंग सिस्टम में से सबसे नया ऑपरेटिंग सिस्टम है, इसमें Windows 7-8 की खूबियों के साथ-साथ और भी अलग खूबी है.

Windows Animation Disable कैसे करें /Speed Up Your Computer

Operating system programs का समूह होता है, जो Computer Resources, Program और Operations को मैनेज करता है, (Operating system कंप्यूटर तथा यूजर के मध्य Interface की तरह कार्य करता है) Operating system का मुख्य काम यूजर और कंप्यूटर की बीच संपर्क स्थापित करना होता है ताकि यूजर्स कंप्यूटर का अच्छे से इस्तेमाल कर सके.

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है और Windows ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में थोड़ा जानने के बाद चलिए आप जानते हैं कि Media Creation Tool का यूज करके Windows 10 Download कैसे करते हैं.

Media Creation Tool का Use करके Windows 10 Download कैसे करें –

Media Creation Tool Windows 10 Download करने के लिए बनाया गया एक tool है, Media Creation Tool Download करने के बाद जब हम इसे अपने कंप्यूटर में run करते हैं तो कुछ स्टेप्स को फॉलो करने के बाद Windows 10 Download कर लेते हैं.

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में ब्राउज़र ओपन करें.

2. ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद अब आप Google.com ओपन करें.

Computer में Screenshot कैसे निकालें

3. Google.com ओपन हो जाने के बाद अब आप Windows 10 टाइप करें और सर्च करें.

Windows 10 Download, Windows 10, Windows 10 Download कैसे करें, Windows 10 Download kaise kare

4. सर्च रिजल्ट्स Show जाने के बाद अब आप Download Windows 10 Disc Image (ISO File) – Microsoft पर क्लिक करें डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक करें – Download Windows 10

Windows 10 Download, Windows 10, Windows 10 Download कैसे करें, Windows 10 Download kaise kare

5. अब आप Create Windows 10 installation media के नीचे Download tool now पर क्लिक करें.

Windows 10 Download, Windows 10, Windows 10 Download कैसे करें, Windows 10 Download kaise kare

6. Download tool now पर क्लिक करने के बाद MediaCreationTool नाम का सॉफ्टवेयर Download हो जाएगा.

Windows 10 Download, Windows 10, Windows 10 Download कैसे करें, Windows 10 Download kaise kare

7. अब आप अपने कंप्यूटर में Download फोल्डर ओपन करें जहां पर MediaCreationTool सॉफ्टवेयर Download हुआ है.

8. Download फोल्डर ओपन हो जाने के बाद अब आप MediaCreationTool पर डबल क्लिक करें जिससे कि Media Creation Tool ओपन हो जाएगा.

Windows 10 Download, Windows 10, Windows 10 Download कैसे करें, Windows 10 Download kaise kare

9. अब यदि आपसे कोई परमिशन मांगे जाए तो आप यहां पर Yes पर क्लिक कर दें जिससे कि सॉफ्टवेयर सक्सेसफुली ओपन हो जाएगा.

10. जैसे ही Media Creation Tool ओपन होगा आपको लोडिंग होते हुए दिखाई देगा और लिखा होगा Getting a few things ready तो आपको थोड़ा सा Wait करना है ताकि यह पूरी तरह से लोड हो जाए.

Windows 10 Download, Windows 10, Windows 10 Download कैसे करें, Windows 10 Download kaise kare

11. अब आप को Applicable Notices and LICENSE TERMS दिखाई देगा तो आप यहां पर Accept पर क्लिक करें.

Windows 10 Download, Windows 10, Windows 10 Download कैसे करें, Windows 10 Download kaise kare

12. अब आपको यहां पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे Upgrade This PC Now और Create installation media (USB flash drive, DVD or ISO file) for another PC तो आप यहां पर दूसरा वाला ऑप्शन Create installation media (USB flash drive, DVD or ISO file) for another PC को सेलेक्ट करें और उसके बाद Next पर क्लिक करें.

Windows 10 Download, Windows 10, Windows 10 Download कैसे करें, Windows 10 Download kaise kare

13. अब हमें यहां पर लैंग्वेज सेलेक्ट करना है उसके बाद Edition Select करना है और आर्किटेक्ट Select करना है, तो आप यहां पर Language में English (United Kingdom) Select करें और Edition में Windows 10 Select करें और उसके बाद Architecture में 64-bit (x64) Select करें, इतना करने के बाद Next पर क्लिक करें.

Windows 10 Download, Windows 10, Windows 10 Download कैसे करें, Windows 10 Download kaise kare

14. अब आपको यहां पर Choose which media to use दिखाई देगा तो आप यहां पर ISO File को Select करें और उसके बाद Next पर क्लिक करें.

Windows 10 Download, Windows 10, Windows 10 Download कैसे करें, Windows 10 Download kaise kare

15. अब आप अपने कंप्यूटर की Drive और फोल्डर सेट करें जहां पर आप Windows ISO File Save (Download) करना चाहते हैं और उसके बाद Save पर क्लिक करें.

Windows 10 Download, Windows 10, Windows 10 Download कैसे करें, Windows 10 Download kaise kare

16. अब आपके कंप्यूटर में Windows 10 Download होना शुरू हो जाएगा अब आपको Download पूरा होने का Wait करना है.

Windows 10 Download, Windows 10, Windows 10 Download कैसे करें, Windows 10 Download kaise kare

17. Windows 10 Download शुरू होने के बाद अब आप यहां पर Progress भी देख सकते हैं कि कितना Download हुआ है.

18. Download Complete हो जाने के बाद आपको दिखाई देगा कि आईएसओ फाइल कौन से जगह पर Store है तो आपको नीचे Finish पर क्लिक करना है.

कंप्यूटर में English to Hindi Typing कैसे करें Without Any Software

19. अब आपने अपने कंप्यूटर में सक्सेसफुली Windows 10 ISO File Download कर लिए हैं.

इस तरह से हम Media Creation Tool का यूज करके अपने कंप्यूटर में Windows 10 Download कर सकते हैं, और Windows 10 ISO File का यूज करके Bootable पेन ड्राइव बना सकते हैं और किसी भी कंप्यूटर को फॉर्मेट या फिर न्यू विंडो इंस्टॉल कर सकते हैं.

दोस्तों Media Creation Tool का यूज करके अपने कंप्यूटर में Windows 10 Download कैसे करते हैं यह जानने के बाद चलिए आप जानते हैं कि Without Media Creation Tool के कंप्यूटर ब्राउज़र में Windows 10 Download कैसे करते हैं.

Browser में Windows 10 Download कैसे करें –

Media Creation Tool की मदद से जब हम windows 10 download करना है स्टार्ट करते हैं तो उसमें हमें बहुत ज्यादा समय लग जाता है, और इसमें सबसे बड़ी कमी यह है कि इसमें यह दिखाई नहीं देता है कि जो File Download हो रही है वह कितने MB या कितने GB की है,

जब हम अपने ब्राउज़र में कोई File Download करते हैं तो हमें पता होता है कि File कितने MB की है और जब download स्टार्ट हो जाता है तो हम यह भी देख पाते हैं कि कितनी MB download हो चुकी है और कितनी MB download होना बाकी है पर वही बात करें media creation tool की तो हमें यह नहीं दिखता की file कितनी बड़ी है और यह भी नहीं दिखता है की कितनी MB download हो चुकी है यहां पर हमें सिर्फ कितने परसेंट download हो चुकी है और कितने पर्सेंट download होना बाकी है सिर्फ इतना ही दिखाई देता है.

Windows 10 कंप्यूटर में Dark Mode Enable कैसे करें

Windows 10 एक बहुत बड़ी file है, जो लगभग 5gb के आस-पास होती है और जब हम किसी file को media creation tool की मदद से download करते हैं तो इसमें जो पर्सेंट काउंटिंग होती है, वह बहुत स्लो होती है इसलिए बहुत सारे लोग media creation tool की मदद से windows 10 को download नहीं करना चाहते.

यदि आप भी अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में windows 10 download करना चाहते हैं, तो हम एक ट्रिक की मदद से अपने ब्राउज़र में ही windows 10 को आसानी से download कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कि कैसे हम बिना media creation tool के ब्राउज़र में ही windows 10 download कर सकते हैं.

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में Chrome Browser ओपन करें.

2. Chrome Browser ओपन हो जाने के बाद अब आप windows 10 की ऑफिशियल वेबसाइट में जाएं डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक करें. Windows 10 Download Link

3. Windows 10 की official वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको यहां पर windows 10 media creation tool download करने के लिए कहा जाएगा या download tool दिखाई देगा.

Computer बार-बार Automatic Shutdown या Restart होने पर क्या करें

4. अब आप यहां पर अपने माउस की राइट बटन पर क्लिक करें जिससे कि आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे अब आप Inspect पर क्लिक करें या फिर Function Key F12 दबाएं.

Windows 10 Download, Windows 10, Windows 10 Download कैसे करें, Windows 10 Download kaise kare

5. अब आपकी ब्राउज़र स्क्रीन के राइट साइड में एक window ओपन हो जाएगी जहां पर आपको कुछ Codes दिखाई देंगे.

6. राइट साइड में जो window ओपन हुई है वहां पर आपको Cut icon से पहले 3 (.) डॉट दिखाई देगी तो अब आप उस 3 dot पर क्लिक करें.

Windows 10 Download, Windows 10, Windows 10 Download कैसे करें, Windows 10 Download kaise kare

7. 3 डॉट पर क्लिक करने के बाद अब आप More tools पर क्लिक करें जिससे कि कुछ ऑप्शन और दिखाई देंगे तो आप यहां पर Network conditions पर क्लिक करें.

Windows 10 Download, Windows 10, Windows 10 Download कैसे करें, Windows 10 Download kaise kare

8. अब आप नीचे जाएं और User agents के आगे जो चेक बॉक्स पर tick लगा हुआ है उसे हटा दें मतलब की Untick कर दें.

Windows 10 Download, Windows 10, Windows 10 Download कैसे करें, Windows 10 Download kaise kare

9. User agents के आगे वाले बॉक्स से tick हटाने के बाद नीचे जो browser मेनू है वह इनेबल हो जाएगा आप उस पर क्लिक करें जिससे कि आपको यहां पर बहुत सारे ब्राउज़र की लिस्ट दिखाई देगी, अब आप को ब्राउज़र की लिस्ट में से Safari – iPad IOS पर क्लिक करें.

Windows 10 Download, Windows 10, Windows 10 Download कैसे करें, Windows 10 Download kaise kare

10. Safari – iPad IOS Select करने के बाद अब आप लेफ्ट साइड में जो वेबसाइट ओपन है वहां पर Cursor ले जाएं और राइट बटन पर क्लिक करें जिससे कि आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे आप यहां पर Reload पर क्लिक करें और पेज को Reload करें.

Windows 10 Download, Windows 10, Windows 10 Download कैसे करें, Windows 10 Download kaise kare

11. पेज Reload होने के बाद अब आप देखेंगे कि आपको पहले जो पेज दिखाई दे रहा था वह नहीं दिखाई दे रहा है बल्कि आपको यहां पर windows 10 download करने का पेज दिखाई दे रहा है.

12. अब आप यहां पर Select edition पर क्लिक करें और Windows 10 का जो भी आप Edition Select करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर ले और उसके बाद Confirm पर क्लिक करें.

Windows 10 Download, Windows 10, Windows 10 Download कैसे करें, Windows 10 Download kaise kare

13. Edition Select करने के बाद अब आप यहां पर भाषा (language) Select करें और उसके बाद Confirm पर क्लिक करें.

Windows 10 Download, Windows 10, Windows 10 Download कैसे करें, Windows 10 Download kaise kare

14. अब आपको यहां पर Bit Select करना है तो आप जितने भी bit की windows 10 download करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें मैं 64-bit की windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम download करना चाहता हूं तो मैं यहां पर 64-bit Download पर क्लिक कर देता हूं.

Windows 10 Download, Windows 10, Windows 10 Download कैसे करें, Windows 10 Download kaise kare

15. 64-bit Download पर क्लिक करने के बाद windows 10 की official ISO file download होना शुरू हो जाएगी.

Windows 10 Download, Windows 10, Windows 10 Download कैसे करें, Windows 10 Download kaise kare

16. Windows 10 की ISO file एक बड़ी file है तो इस को download होने में थोड़ा टाइम लगेगा इसमें आपको Windows 10 Home, Windows 10 pro जैसे बहुत सारे Edition देखने को मिलेंगे.

17. अब आपने सक्सेसफुली official windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बिना Media Creation Tool के download कर लिए हैं.

बिना WiFi Adapter के Computer में Internet कैसे चलायें

18. Windows 10 की ISO file का यूज करके आप पेन ड्राइव को बूटेबल बना सकते हैं और उसके बाद किसी भी कंप्यूटर को फॉर्मेट या फिर उसने नए विंडो Install कर सकते हैं.

इस तरह से हम में बिना Media Creation Tool के अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में Windows 10 Download कर सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three + 4 =