Windows 10 Update Disable Kaise Kare

होमकंप्यूटरWindows 10 Update Disable Kaise Kare

Windows 10 Update Disable कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Windows 10 कंप्यूटर में ऑटोमेटिक Update Disable कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक.

Update Disable, Windows 10 Update Disable, windows 10 update stop, Windows 10 Update Disable कैसे करें, turn off windows update

Windows Update करना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि Windows में जो भी error होती है या फिर जो भी Windows सिक्योरिटी में इंप्रूवमेंट होते हैं तो वह सभी हमें अपने कंप्यूटर में Windows Update के जरिए मिलते हैं.

कंप्यूटर में इंस्टॉल ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि Windows यदि Up to date है मतलब कि latest version में updated है तो हमारे ऑपरेटिंग सिस्टम hack होने का खतरा कम होता है, इसलिए हमें हमेशा ही अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल ऑपरेटिंग सिस्टम को Up to date रखना चाहिए.

Windows 10 एक बड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका साइज लगभग 3 से 4 GB का है और यदि ऐसे में यदि Windows Update में आ जाता है तो इसका मतलब है हमें अपने कंप्यूटर को Update होने के लिए 3-4 GB डाटा देना होगा जिससे कि वह Update हो जाए.

Windows 10 Update करने के लिए हमें 3-4 GB डाटा तो लगता ही है और यदि ऐसे में हमारे पास लिमिटेड डाटा होता है तो हमारा सारा डाटा Windows Update डाउनलोड होने में ही चला जाता है इसीलिए बहुत से लोग किसी तरह से Windows Update को बंद करके अपने डाटा को सेव करना चाहते हैं.

Computer Me English to Hindi Typing Kaise Kare Without Any Software

Windows 10 में Update मिलते ही Windows बैकग्राउंड में Update डाउनलोड करना शुरू कर देती है और ऐसे में जब हम अपने कंप्यूटर में इंटरनेट use करते हैं तो हमें उतनी स्पीड नहीं मिल पाती है क्योंकि हमारी कुछ परसेंट डाटा स्पीड Windows Update डाउनलोड होने में चली जाता है.

यदि आप अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम को Update नहीं करना चाहते हैं और चाहते हैं कि किसी तरह से ऑटोमेटिक Update बंद हो जाए तो आज आप सही पोस्ट में आए हैं, आज मैं आपको Windows 10 Update Disable करने का सबसे आसान तरीका बताने वाला हूं जिसका use करके आप भी अपने windows 10 कंप्यूटर में Update Disable जरूर कर पाएंगे.

Windows 10 ऑटोमेटिक Update Disable कैसे करें –

Windows 10 Update सर्विस Disable इस Trick का use करके हम Windows 10 Update सर्विस को पूरी तरह से Disable कर सकते हैं जिससे कि हमारा कंप्यूटर Update चेक नहीं करेगा और ना ही Update डाउनलोड करेगा.

Windows 10 Update सर्विस Disable करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी windows 10 Update Disable जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप कीबोर्ड में Windows + R बटन एक साथ दबाएं.

2. अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन में Run विंडो ओपन हो जाएगी.

Windows 10 Computer Me Dark Mode Enable Kaise kare

3. अब आप यहां पर services.msc टाइप करें और OK पर क्लिक करें.

Update Disable, Windows 10 Update Disable, windows 10 update stop, Windows 10 Update Disable कैसे करें, turn off windows update

4. अब कंप्यूटर स्क्रीन में Services विंडो ओपन हो जाएगी.

5. अब आप यहां पर स्क्रोल करें और Windows Update को ढूंढें.

6. Windows Update मिल जाने के बाद अब आप इस  पर Double (दो बार) क्लिक करें.

Update Disable, Windows 10 Update Disable, windows 10 update stop, Windows 10 Update Disable कैसे करें, turn off windows update

7. अब आप Startup type: के सामने वाले डाउन एरो पर क्लिक करें.

Update Disable, Windows 10 Update Disable, windows 10 update stop, Windows 10 Update Disable कैसे करें, turn off windows update

8. अब आपको यहां पर चार ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Disabled पर क्लिक करें.

Update Disable, Windows 10 Update Disable, windows 10 update stop, Windows 10 Update Disable कैसे करें, turn off windows update

9. अब यदि आपको Service status के सामने Running दिखाई दे रहा है तो आप यहां पर Stop पर क्लिक करें.

Update Disable, Windows 10 Update Disable, windows 10 update stop, Windows 10 Update Disable कैसे करें, turn off windows update

10. अब आप की स्क्रीन में Service control विंडो ओपन हो जाएगी जो 5 सेकेंड में पूरी तरह से हरी हो जाएगी जैसे ही हरी लाइन फुल हो जाए आप Close पर क्लिक करें.

Update Disable, Windows 10 Update Disable, windows 10 update stop, Windows 10 Update Disable कैसे करें, turn off windows update

11. अब आप Apply पर क्लिक करें जिससे कि सभी Changes आपके कंप्यूटर में Apply हो जाएंगे.

Update Disable, Windows 10 Update Disable, windows 10 update stop, Windows 10 Update Disable कैसे करें, turn off windows update

12. अब आप OK पर क्लिक करें.

Update Disable, Windows 10 Update Disable, windows 10 update stop, Windows 10 Update Disable कैसे करें, turn off windows update

13. इतना करने के बाद अब आप Services विंडो को क्लोज कर सकते हैं.

Update Disable, Windows 10 Update Disable, windows 10 update stop, Windows 10 Update Disable कैसे करें, turn off windows update

14. अब हमारे कंप्यूटर में Windows 10 Update सर्विस सक्सेसफुली Disable हो गई है.

इस तरह से हम Windows 10 Update Disable कर सकते हैं और यदि हम नहीं चाहते कि Windows Update हो तो उसे Update होने से रोक सकते हैं जिससे कि हमारा बहुत सारा डाटा बच सकता है. उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Alltrickinfo YouTube Channel

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप कमेंट करना मैं आपकी help जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Tags :-

Update Disable, Windows 10 Update Disable, windows 10 update stop, Windows 10 Update Disable कैसे करें, turn off windows update, Update Disable, Windows 10 Update Disable, windows 10 update stop, Windows 10 Update Disable कैसे करें, turn off windows update.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 + 15 =