Windows 11 चलेगा या नहीं कैसे पता करें

होमकंप्यूटरWindows 11 चलेगा या नहीं कैसे पता करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में हमारे कंप्यूटर और लैपटॉप में Windows 11 चलेगा या नहीं कैसे पता करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी पता जरूर लगा पाएंगे कि आपके कंप्यूटर और लैपटॉप में Windows 11 चलेगा या नहीं.

Windows 11 चलेगा या नहीं, Windows 11, Windows 11 चलेगा या नहीं कैसे पता करें, लैपटॉप और कंप्यूटर में Windows 11 चलेगा या नहीं इस प्रकार से जाने

माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम लांच कर दिया है जिसका नाम है Windows 11 यह ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो माइक्रोसॉफ्ट का सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है और इसको कंप्यूटर और लैपटॉप में चलाने के लिए कुछ रिक्वायरमेंट रखी गई है यदि आपका कंप्यूटर और लैपटॉप उस रिक्वायरमेंट को पूरा करते हैं तो आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में Windows 11 जरूर चला पाएंगे.

Windows 11 माइक्रोसॉफ्ट का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमें बहुत सारे Changes किए गए हैं और यह Windows 10 का अपग्रेडेड वर्जन है लुक के हिसाब से देखें तो यह देखने में काफी अच्छा दिखाई देता है स्टार्ट मेनू बदल दिया गया है, Windows सेटिंग में बहुत सारे चेंज किए गए हैं.

Computer Me English to Hindi Typing Kaise Kare Without Any Software

यदि आप Windows 10 उपयोग करता है तो Windows 11 के आ जाने के बाद अब आपके मन में भी यह सवाल जरूर आता होगा कि मेरे कंप्यूटर और लैपटॉप में Windows 11 चलेगा या नहीं, Windows 11 कंप्यूटर और लैपटॉप में चलाने के लिए कुछ मिनिमम रिक्वायरमेंट रखी गई है जो कि कुछ इस प्रकार की है.

Windows 11 System requirements –

Processor1 gigahertz (GHz) or faster with 2 or more cores on a compatible 64-bit processor or System on a Chip (SoC).
RAM4 gigabyte (GB).
Storage64 GB or larger storage device Note: See below under “More information on storage space to keep Windows 11 up-to-date” for more details.
System firmwareUEFI, Secure Boot capable. Check here for information on how your PC might be able to meet this requirement.
TPMTrusted Platform Module (TPM) version 2.0. Check here for instructions on how your PC might be enabled to meet this requirement.
Graphics cardCompatible with DirectX 12 or later with WDDM 2.0 driver.
DisplayHigh definition (720p) display that is greater than 9” diagonally, 8 bits per colour channel.
Internet connection and Microsoft accountWindows 11 Home edition requires internet connectivity and a Microsoft account.
Switching a device out of Windows 11 Home in S mode also requires internet connectivity.

दोस्तों ऊपर जो मिनिमम रिक्वायरमेंट बताई गई है वह माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट से ली गई है जिसको देखकर आप पता लगा सकते हैं कि Windows 11 को अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में इंस्टॉल करने के लिए हमारे कंप्यूटर और लैपटॉप में क्या किया होना जरूरी है.

लैपटॉप Touchpad Fast कैसे करें / Cursor Speed कैसे बढ़ाएं

Windows 11 इंस्टॉल करने के लिए मिनिमम रिक्वायरमेंट्स देखने के बाद भी अब भी आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि मेरे कंप्यूटर लैपटॉप में विंडो सेवन चलेगा या नहीं यह कैसे पता करूं तो चलिए अब ज्यादा समय ना लेते हुए हम पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कि विंडो सिलेबस चलेगा या नहीं कैसे पता करते हैं जान लेते हैं.

लैपटॉप और कंप्यूटर में Windows 11 चलेगा या नहीं इस प्रकार से जाने –

हमारे कंप्यूटर और लैपटॉप में Windows 11 चलेगा या नहीं यह जानने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से लो करें उसके बाद Windows 11 चले गया या नहीं इसको लेकर आपके मन में जो भी प्रश्न होंगे वह सभी दूर हो जाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें हम यहां पर क्रोम ब्राउजर ओपन कर रहे हैं.

2. ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद अब आप Google.com ओपन करें और Windows 11 सर्च करें.

Bina WiFi Adapter Ke Computer Me Internet Kaise Chalaye

3. अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन में सर्च रिजल्ट दिखाई देगा तो अब आप माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशल वेबसाइट Windows 11 लिंक को ओपन करें.

4. Windows 11 माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट में डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक करें –  Windows 11

5. जैसे ही आप Windows 11 की ऑफिशियल वेबसाइट मतलब Windows 11 माइक्रोसॉफ्ट वेबसाइट ओपन करेंगे तो आपको यहां पर Windows 11 के बारे में बताया जाएगा तो अब आपको कॉल करना है और नीचे चले जाना है.

Windows 11 चलेगा या नहीं, Windows 11, Windows 11 चलेगा या नहीं कैसे पता करें, लैपटॉप और कंप्यूटर में Windows 11 चलेगा या नहीं इस प्रकार से जाने

6. Windows 11 माइक्रोसॉफ्ट वेबसाइट में नीचे जाने पर आपको यहां पर Check for compatibility यह ऑप्शन दिखाई देगा तो आप इसी के नीचे DOWNLOAD PC HEALTH CHECK APP > पर क्लिक करें.

Windows 11 चलेगा या नहीं, Windows 11, Windows 11 चलेगा या नहीं कैसे पता करें, लैपटॉप और कंप्यूटर में Windows 11 चलेगा या नहीं इस प्रकार से जाने

7. जैसे ही आप DOWNLOAD PC HEALTH CHECK APP पर क्लिक करेंगे तो आपके कंप्यूटर में WindowsPCHealthCheckSetup नाम की एक फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी तो अब आप डाउनलोड पूरा होने का इंतजार करें.

8. WindowsPCHealthCheckSetup डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें और अपने कंप्यूटर में जैसे सभी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते हैं उसी तरह इस सॉफ्टवेयर को भी इंस्टॉल करें.

Windows 11 चलेगा या नहीं, Windows 11, Windows 11 चलेगा या नहीं कैसे पता करें, लैपटॉप और कंप्यूटर में Windows 11 चलेगा या नहीं इस प्रकार से जाने

9. जैसे ही WindowsPCHealthCheckSetup सॉफ्टवेयर हमारे कंप्यूटर में इंस्टॉल हो जाएगा तो अब OPen Windows PC Health Check इस बॉक्स के आगे टिक लगे रहने दें और उसके बाद Finish पर क्लिक करें.

Windows 11 चलेगा या नहीं, Windows 11, Windows 11 चलेगा या नहीं कैसे पता करें, लैपटॉप और कंप्यूटर में Windows 11 चलेगा या नहीं इस प्रकार से जाने

10. अब हमारे कंप्यूटर में Windows PC Health Check सॉफ्टवेयर ओपन हो जाएगा अब आपको सबसे पहले यहां पर Introducing  Windows 11 यह दिखाई देगा तो आप उसी के नीचे Check now पर क्लिक करें.

Windows 11 चलेगा या नहीं, Windows 11, Windows 11 चलेगा या नहीं कैसे पता करें, लैपटॉप और कंप्यूटर में Windows 11 चलेगा या नहीं इस प्रकार से जाने

11. अब यदि आपका कंप्यूटर और लैपटॉप Windows 11 इंस्टॉल करने के लिए कंपैटिबल होगा तो आपको यहां पर This PC meets Windows 11 requirements दिखाई देगा तो आप यहां पर See all results पर क्लिक करें.

Windows 11 चलेगा या नहीं, Windows 11, Windows 11 चलेगा या नहीं कैसे पता करें, लैपटॉप और कंप्यूटर में Windows 11 चलेगा या नहीं इस प्रकार से जाने

12. See all results पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर सभी रिक्वायरमेंट के आगे राइट का निशान दिखाई देगा इसका मतलब है कि आप अपने कंप्यूटर में Windows 11 इंस्टॉल कर सकते हैं और चला भी सकते हैं.

Windows 11 चलेगा या नहीं, Windows 11, Windows 11 चलेगा या नहीं कैसे पता करें, लैपटॉप और कंप्यूटर में Windows 11 चलेगा या नहीं इस प्रकार से जाने

13. यदि आपका कंप्यूटर और लैपटॉप Windows 11 इंस्टॉल करने के लिए कंपैटिबल नहीं रहेगा तो आपको This PC doesn’t currently Windows 11 system requirements यह दिखाई देगा इसका मतलब है कि आपके कंप्यूटर और लैपटॉप में Windows 11 इंस्टॉल नहीं हो सकता है और ना ही आप उसमें Windows 11 चला सकते हैं.

Windows 11 चलेगा या नहीं, Windows 11, Windows 11 चलेगा या नहीं कैसे पता करें, लैपटॉप और कंप्यूटर में Windows 11 चलेगा या नहीं इस प्रकार से जाने

14. यहीं पर आपको यह भी दिखाई देगा कि आपके कंप्यूटर और लैपटॉप में किस कारण से Windows 11 इंस्टॉल नहीं हो सकता उसके आगे आपको एक क्रॉस (X)  का निशान दिखाई देगा.

15. अब हमने सक्सेसफुली यह पता लगा लिए हैं कि हमारे कंप्यूटर और लैपटॉप में Windows 11 चल सकता है या नहीं.

PDF File से Password कैसे हटाए

इस तरह से आप भी Windows PC Health Check सॉफ्टवेयर की मदद से बहुत ही आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में Windows 11 चलेगा या नहीं, और उसके बाद हम यह डिसाइड कर सकते हैं कि हमें अपने कंप्यूटर में Windows 11 इंस्टॉल करना चाहिए या नहीं.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 − six =