Bina WiFi Adapter Ke Computer Me Internet Kaise Chalaye

होमइंटरनेटBina WiFi Adapter Ke Computer Me Internet Kaise Chalaye

बिना WiFi Adapter के Computer में Internet कैसे चलायें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में बिना WiFi adapter के computer में internet कैसे चलाते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, यदि आप जानना चाहते हैं कि WiFi adapter ना होने पर डेस्कटॉप computer में internet कैसे चलाते हैं तो बने रहे आप इस पोस्ट में उसके बाद आप भी अपने computer में internet जरूर चला पाएंगे.

 WiFi Adapter, Computer में Internet, बिना WiFi Adapter के Computer में Internet कैसे चलायें, Computer में Internet कैसे चलायें

Internet चलाना सभी को पसंद होता है, और computer में नेट चलाने का अपना ही एक मजा होता है और internet की मदद से आम अपने दोस्तों फैमिली मेंबर्स से कनेक्टेड रहते हैं.

अपने पर्सनल computer में internet चलाने के लिए WiFi एक बहुत ही अच्छा तरीका है इससे हम आसानी से किसी भी WiFi से कनेक्ट होकर अपने computer में internet चला सकते हैं WiFi से computer में internet चलाने के लिए आपको मार्केट से एक WiFi adapter खरीद कर लाना पड़ता है उसके बाद ही आप अपने computer में उस adapter को लगाकर और उसका ड्राइवर इंस्टॉल करके आप अपने computer में internet चला सकते हैं.

Computer में Install Application Uninstall कैसे करें/How To Uninstall Software

बिना WiFi adapter के भी हम अपने computer में internet चला सकते हैं, यदि आपने अभी-अभी computer खरीदे हैं और किसी कारण से आप WiFi adapter नहीं खरीद पाए हैं तो भी आप डाटा केवल की मदद से अपने computer में internet चला सकते हैं यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है.

डाटा केवल की मदद से computer में internet चलाने के लिए आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल होना बहुत ही जरूरी है यदि आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल और एक डाटा cable है तो आप बड़ी ही आसानी से अपने computer में internet चला पाएंगे.

जब हम WiFi adapter से internet चलाते हैं तो computer को किसी भी WiFi से कनेक्ट कर सकते हैं या कहे तो हम अपने मोबाइल को computer से दूर कहीं भी रख सकते हैं जहां की अच्छा नेटवर्क आता हो, पर यदि हम डाटा cable की मदद से अपने computer में internet चलाते हैं तो हमें अपने computer और मोबाइल दोनों को डाटा cable से कनेक्ट करके रखना होगा जब तक हमारा मोबाइल और computer डाटा cable से कनेक्ट रहेगा computer में तब तक internet चलता रहेगा.

Compute में Zip File कैसे बनाएं/ How To Create Zip File

यदि हम wifi adapter की मदद से अपने computer में internet चलाते हैं तो हम अपने मोबाइल को या wifi device को computer से दूर ले करे जा सकते है उसके बाद भी हमारे computer में internet चलता रहेगा पर यदि हम डाटा cable की मदद से अपने computer में internet चलते है तो ऐसे में हमें अपने मोबाइल को और computer दोनों को डाटा cable से जोड़ कर रखना होगा और यदि हम किसी एक को भी यदि डाटा cable से निकाल देते है तो नेट चलना बंद हो जायेगा।

दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि हम अपने computer में बिना WiFi adapter के डाटा cable की मदद से internet चला सकते हैं, तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कि डाटा cable से अपने computer में internet कैसे चलाते हैं.

Without WiFi Adapter के Computer में Internet कैसे चलायें –

अपने computer में बिना WiFi adapter के डाटा cable की मदद से चलाने के लिए आगे बताए गए सभी इस पेज को भी follow कर उसके बाद आप भी अपने computer में डाटा केवल की मदद से internet चला पाएंगे।

1. सबसे पहले डाटा cable का एक छोर CPU में लगाएं।

 WiFi Adapter, Computer में Internet, बिना WiFi Adapter के Computer में Internet कैसे चलायें, Computer में Internet कैसे चलायें

2. आप डाटा cable का दूसरा छोर आप अपने मोबाइल में लगाएं.

 WiFi Adapter, Computer में Internet, बिना WiFi Adapter के Computer में Internet कैसे चलायें, Computer में Internet कैसे चलायें

3. डाटा cable का दूसरा छोर मोबाइल में लगाने के बाद अब आप अपने मोबाइल में Settings ओपन करें.

4. Settings ओपन हो जाने के बाद अब आप मोबाइल Hotspot and Tethering पर जाएं.

5. अब आप यहां पर USB Tethering ऑप्शन को चालू करें

 WiFi Adapter, Computer में Internet, बिना WiFi Adapter के Computer में Internet कैसे चलायें, Computer में Internet कैसे चलायें

6. यदि आप अपने computer में पहली बार USB या डाटा cable से internet चलाने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको आपके computer में एक नोटिफिकेशन आएगा आपको यहां पर Yes पर क्लिक करना.

 WiFi Adapter, Computer में Internet, बिना WiFi Adapter के Computer में Internet कैसे चलायें, Computer में Internet कैसे चलायें

7. अब आपका computer डाटा cable की मदद से मोबाइल internet से कनेक्ट हो गया है.

 WiFi Adapter, Computer में Internet, बिना WiFi Adapter के Computer में Internet कैसे चलायें, Computer में Internet कैसे चलायें

8. अब आप अपने computer में internet चला सकते हैं.

इस तरह से हम मोबाइल और डाटा cable की मदद से अपने computer में बिना WiFi adapter के internet चला सकते है और यदि हमारे पास WiFi adapter नहीं है जो भी हम डाटा cable की मदद से कुछ दिन अपने computer में आराम से internet चला सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको एक बहुत अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप्प और फेसबुक में शेयर जरूर करें.

Audio से Background Noise कैसे हटाए / Remove Background Noise

दोस्तों कैसी लगी है पोस्ट बताना जरूरी है कि आपको कोई problem है तो आप comments करना मैं आपकी help जरूर करूंगा मैं आपसे मिलूंगा next पोस्ट में तब तक के लिए bye….

 

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nine + 5 =