WordPress Login URL Change Kaise Kare

होमवर्डप्रेसWordpress Login URL Change Kaise Kare

WordPress Login URL Change कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में WordPress website का login URL Change और customize कैसे करते है इसके बारे में फुल डिटेल्स में बाता रहा हूँ तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी login URL customize जरुर कर पाएंगे।

Login URL Change, WordPress Login URL Change, Login URL Change customize, WordPress Login URL Change कैसे करें

जब हम WordPress में website बनाते है तो जैसे ही हम अपनी होस्टिंग में WordPress इनस्टॉल करते है तो उस टाइम हमें 2 URL मिलते है 1 URL हमारी website का URL होता है और दूसरा URL हमारी website का login URL होता है.

WordPress website का login URL कुछ इस टाइप का होता है, https://alltrickinfo.in/wp-admin यह हमारी website का login URL होता है जिसकी मदद से हम अपनी website का login पेज ओपन कर पते हैं और login पेज में username और पासवर्ड डाल कर हम अपनी वोर्डप्रेस website का डैशबोर्ड ओपन कर पते हें और यही से हम अपनी website को मैनेज करते हैं.

WordPress Login Page Customize कैसे करें

होस्टिंग में WordPress इंस्टॉल करने के बाद हमें जो WordPress login URL https://alltrickinfo.in/wp-admin मिलता है यह एक डिफॉल्ट URL होता है और यह है डिफॉल्ट URL सभी को एक जैसा ही मिलता है, सिर्फ डोमेन बस Change होता है, बाकी एक जैसा ही रहता है.

यदि हम अपनी website का login URL Change नहीं करते हैं तो WordPress का डिफॉल्ट लॉग इन URL डालकर कोई भी hacker हमारी website का login पेज ओपन कर लेते हैं और यहां पर अलग-अलग यूजरनेम और पासवर्ड डालकर हमारी website का डैशबोर्ड ओपन करने की कोशिश करते हैं.

यदि हम अपनी website का login पेज URL Change कर लेते हैं या उसे customize कर लेते हैं तो हमारी website Brute Force अटैक से काफी हद तक बच जाती है, Brute Force अटैक हैकिंग का एक ऐसा तरीका है जिसमें हैकर अलग अलग यूजरनेम और पासवर्ड का कंबीनेशन हमारी website में ट्राई करते हैं यदि हमारी website का यूजर नेम और पासवर्ड स्ट्रांग नहीं है तो हैकर Brute Force अटैक की मदद से login कर लेते हैं.

बिना WiFi Adapter के Computer में Internet कैसे चलायें

पर यदि हम अपनी website का login URL Change कर लेते हैं तो जो URL या जो कस्टम URL हम सेट करते हैं वह URL सिर्फ हमें ही पता होता है और उसे हम भी यूज कर पाते हैं, और जब कोई पुराना जो डिफॉल्ट “https://alltrickinfo.in/wp-admin” login URL होता है इसे address bar में टाइप करके enter करते हैं तो login पेज ओपन नहीं होता है.

जब डिफाल्ट URL डालने पर login पेज ओपन ही नहीं होगा तो हमारी website में अलग अलग यूजरनेम और पासवर्ड डालकर ओपन करने की कोशिश नहीं करेंगे, इससे हम अपनी website को Brute Force अटैक से काफी हद तक बचा लेते हैं.

login URL Change करने की सबसे अच्छी बात यह है कि हमें जो URL पसंद आए हम वह अपना login URL में सेट कर सकते हैं मतलब अपनी पसंद का URL हो हम लोग इन URL बना सकते हैं, जो WordPress का डिफॉल्ट URL होता है वह कुछ इस प्रकार का होता है https://alltrickinfo.in/wp-admin जो सभी का इसी प्रकार होता है पर यदि आप चाहें तो इसे customize करके अपनी पसंद का यहां पर URL सेट कर सकते हैं उदाहरण के लिए आप इस URL को देख सकते हैं https://alltrickinfo.in/my-web-login-1111

उम्मीद करता हूं कि आप आप भी अपनी website का जो login URL है उसे Change जरूर करना चाहेंगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कि अपनी WordPress website के login URL को Change कैसे करते हैं.

WordPress Login Url Change कैसे करें –

अपनी WordPress website के login URL को Change करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपनी website के login URL को चेन जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपनी WordPress website का डैशबोर्ड ओपन करें.

2. WordPress बोर्ड ओपन हो जाने के बाद अब आप Plugins पर क्लिक करें और उसके बाद Add New पर क्लिक करें.

3. अब आपको यहां पर एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा आपको यहां पर All In One WP Security टाइप करना है और सर्च करना है.

Google Adsense Payment Pending Problem Fix Kaise kare

4. सर्च रिजल्ट् show होने के बाद आपको All In One WP Security & Firewall नाम का एक plugin दिखाई देगा.

5. अब आपको All In One WP Security & Firewall प्लगइन के आगे वाले Install Now बटन पर क्लिक करना है और All In One WP Security & Firewall प्लगइन को अपनी website में इंस्टॉल करना है.

6. All In One WP Security & Firewall प्लगइन इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आपको Activate बटन पर क्लिक करना है और प्लगइन को एक्टिवेट करना है.

Login URL Change, WordPress Login URL Change, Login URL Change customize, WordPress Login URL Change कैसे करें

7. All In One WP Security & Firewall प्लगइन इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आप देखेंगे कि आपके डैशबोर्ड में जो Left side में option bar है वहां पर WP Security नाम का एक और ऑप्शन ऐड हो गया है.

8. अब आप WP Security ऑप्शन पर क्लिक करें.

Login URL Change, WordPress Login URL Change, Login URL Change customize, WordPress Login URL Change कैसे करें

9. जैसे ही आप WP Security ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो WP Security ऑप्शन के नीचे आपको कुछ और ऑप्शन देखने को मिलेंगे.

10. अब आप यहां पर Brute Force ऑप्शन पर क्लिक करें.

Login URL Change, WordPress Login URL Change, Login URL Change customize, WordPress Login URL Change कैसे करें

11. अब आप Enable Rename Login Page Feature: के आगे वाले चेक बॉक्स पर टिक करें.

12. अब आपको जो भी URL सेट करना है उस URL को Login Page URL: के आगे वाले बॉक्स में टाइप करें.

Login URL Change, WordPress Login URL Change, Login URL Change customize, WordPress Login URL Change कैसे करें

13. मान लीजिए यदि मुझे https://alltrickinfo.in/my-web-login-1111 यह अपना login URL सेट करना है तो Login Page URL: ऑप्शन के आगे जो बॉक्स है वहां पर मुझे सिर्फ my-web-login-1111 इतना ही टाइप करना है क्योंकि हमारा जो डोमेन है वह पहले से ही उसके आगे लिखा हुआ है.

14. अब आप Save Settings पर क्लिक करें.

Login URL Change, WordPress Login URL Change, Login URL Change customize, WordPress Login URL Change कैसे करें

15. अब आपने अपनी website का login URL सक्सेसफुली Change कर लिए हैं.

16. अब जब भी कोई आपका डिफॉल्ट URL या पुराना login URL address bar में डालकर सर्च करेंगे तो login पेज ओपन नहीं होगा बल्कि उसकी जगह में Not available. दिखाई देगा.

Login URL Change, WordPress Login URL Change, Login URL Change customize, WordPress Login URL Change कैसे करें

17. अब यदि आपको आपकी website का जो login पेज है उसे ओपन करना है तो login पेज को ओपन करने के लिए आपको आपके ब्राउज़र के address bar में वाहे URL डालना होगा जो आप ने बनाए हैं मान लीजिए मैंने यह URL बनाया हो तो मुझे यही URL address bar में टाइप करना होगा https://alltrickinfo.in/my-web-login-1111 तभी मेरा login पेज ओपन होगा.

Login URL Change, WordPress Login URL Change, Login URL Change customize, WordPress Login URL Change कैसे करें

इस तरह से आप भी अपनी WordPress website के login URL को customize कर सकते हैं और wordpress का जो डिफॉल्ट login URL होता है उसे Change करके अपनी पसंद का login URL सेट कर सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी तो मेरी इस पोस्ट को शेयर जरूर करें.

Email Signature क्या है / Professional Email Signature कैसे बनाएं

दोस्तों कैसी लगी यह post बताना जरूर और यदि आपको कोई problem आए तो आप कमेंट करना मैं आपकी help जरूर करूंगा मैं आपसे मिलूंगा next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Tags :-

WordPress Login URL Change कैसे करें, Login URL Change, WordPress Login URL Change, Login URL Change customize, WordPress Login URL Change कैसे करें, WordPress Login URL Change कैसे करें, Login URL Change, WordPress Login URL Change, Login URL Change customize, WordPress Login URL Change कैसे करें.

 

Recent Articles

Related Stories

1 Comment

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seven − 5 =