WordPress Plugin Automatic Update कैसे करें

होमवर्डप्रेसWordPress Plugin Automatic Update कैसे करें

WordPress Plugin Automatic Update कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में WordPress Plugin Automatic Update कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक.

Plugin Automatic Update, Plugin Auto Update, Plugin Auto Update कैसे करें, WordPress Plugin Automatic Update कैसे करें

वेबसाइट की सिक्योरिटी और स्पीड को बनाये रखने के लिए Plugin को Time to Time Update करना बहुत ही जरूरी होता है, इससे हमारी वेबसाइट की स्पीड बनी रहती है और सिक्योरिटी पर भी कोई खतरा नहीं होता है.

Plugin में जो भी इंप्रूवमेंट होते हैं या फिर Plugin कि जो भी सिक्योरिटी बढ़ती है वह सभी हमें Update के द्वारा मिलता है, इसीलिए Plugin को टाइम टू टाइम Update करना बहुत ही जरूरी होता है.

Post Template क्या है और Use कैसे करें

WordPress Version 5.5 से पहले WordPress Auto Update को सपोर्ट नहीं करता था और जब भी कोई Plugin Update में आता था तो हमें Plugin को Manual ही Update करना पड़ता था, परंतु WordPress का 5.5 Version आने के बाद यह सब बदल गया.

WordPress Version 5.5 आने के बाद अब WordPress Auto Update को सपोर्ट करने लगा है और हम Plugin को Automatic Update कर सकते हैं, इसका मतलब यह है कि यदि हम Plugin में Auto Update इनेबल कर देते हैं तो Plugin में जब भी कोई Update आता है तो वह Plugin हमारी वेबसाइट में Automatic ही Update हो जाएगा.

WordPress में Auto Update Feature आने के बाद हमें Plugin Auto Update इनेबल करना होता है उसके बाद ही हमारे Plugin Automatic Update होना शुरू हो जाते हैं, और जब भी कोई Update आता है तो Plugin अपने आप Update हो जाते हैं तो चलिए जानते हैं कि WordPress में Plugin Automatic Update इनेबल कैसे करते हैं.

Plugin Automatic Update Enable कैसे करें –

अपनी WordPress वेबसाइट में Plugin को Automatic Update करने के लिए आगे बताए गए सभी Steps को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी Plugin को Auto Update ज़रुर कर पाएंगे

1. सबसे पहले आप अपनी WordPress वेबसाइट का डैशबोर्ड ओपन करें.

SEO क्या है (SEO Kaise Kare)

2. डैशबोर्ड ओपन हो जाने के बाद अब आप अपने माउस Cursor को Plugins के ऊपर ले जाएं और उसके बाद Installed Plugins पर क्लिक करें.

Plugin Automatic Update, Plugin Auto Update, Plugin Auto Update कैसे करें, WordPress Plugin Automatic Update कैसे करें

3. Installed Plugins पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर आप की वेबसाइट में Install सभी Plugins दिखाई देंगे.

4. अब आप यहां पर सभी Plugins को सिलेक्ट करें.

5. Plugins Select हो जाने के बाद अब आपको ऊपर Down Arrow दिखाई देगी तो आप उस पर क्लिक करें.

Plugin Automatic Update, Plugin Auto Update, Plugin Auto Update कैसे करें, WordPress Plugin Automatic Update कैसे करें

6. अब आप को यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Enable Auto-updates Select करें और उस के बाद Apply पर क्लिक करें.

Plugin Automatic Update, Plugin Auto Update, Plugin Auto Update कैसे करें, WordPress Plugin Automatic Update कैसे करें

7. अब आपको यहां पर एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा Selected plugins will be auto-updated.

Plugin Automatic Update, Plugin Auto Update, Plugin Auto Update कैसे करें, WordPress Plugin Automatic Update कैसे करें

8. अब आपकी वेबसाइट में Plugin Auto Update Update इनेबल हो चुका है.

9. अब आपकी वेबसाइट में Install Plugin में से जब भी किसी Plugin में Update आएगा तो वह Plugin Automatic ही Update हो जाएगा.

Website Optimize कैसे करें Important Tips

इस तरह से हम अपनी WordPress वेबसाइट में Plugin Automatic Update इनेबल कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट में इंस्टॉल Plugin को Automatic Update कर सकते हैं.

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और ज़रूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × three =