WordPress Post Editor Change Kaise Kare

होमब्लॉगWordPress Post Editor Change Kaise Kare

WordPress Post Editor Change कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस post में WordPress वेबसाइट का post editor change कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूँ तो बने रहे आप post के आखिर तक उसके बाद आप भी post editor change जरूर कर पाएंगे.

Post Editor Change, Post Editor, WordPress Post Editor Change कैसे करे, WordPress Post Editor Change कैसे करे

post editor किसी भी वेबसाइट का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा होता है क्यूंकि post editor की मदद से ही हम अपनी वेबसाइट में post Publish कर पाते हैं इसी लिए post editor का वेबसाइट में एक अलग ही स्थान होता है.

वेबसाइट और ब्लॉग चाहे ब्लॉगर में हो या WordPress में दोनों ही जगह वेबसाइट में post करने के लिए हमें एक post editor मिलता है जिसमे हम अपनी post को अच्छे से Write और Edit कर पाते हैं.

WordPress में वेबसाइट बनाने पर आज कल हमें एक जो डिफ़ॉल्ट post editor मिलता है उसका नाम है Block post editor यह आज कल WordPress का डिफ़ॉल्ट editor है कहने का मतलब है की 2019 WordPress की तरफ से block post editor प्रोवाइड किया जाता है.

WordPress Username Change कैसे करें

Block post editor एक अच्छा post editor है पर यह काफी डिफिकल्ट है इसीलिए इसमें post एडिट करने में बहुत ज्यादा टाइम लग जाता है क्योंकि Block post editor काजोल लुक है बहुत ज्यादा हटकर है इसलिए यूजर्स को इतने post करने में प्रॉब्लम हो रही है क्योंकि इसमें बहुत सारे feature को हमें अलग से लाना होता है.

Block post editor थोड़ा सा डिफिकल्ट होने के कारण और इसमें post एडिट करने में थोड़ा टाइम लगने के कारण सभी लोग कस्टम post editor यूज करना पसंद करते हैं, कस्टम post Editor कस्टमाइजेबल post editor होते हैं, कहने का मतलब है कि कस्टम post को हम अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं.

WordPress Login URL Change कैसे करें

WordPress में हमें ऐसे बहुत सारे post editor plugins मिल जाते हैं जिनकी मदद से हम अपने WordPress वेबसाइट का post editor को हटा सकते हैं और अपनी पसंद का कस्टम post editor लगा सकते हैं, WordPress का डिफॉल्ट post editor को change करके कस्टम editor लगाने के लिए हम TinyMCE Advanced post editor का use करेंगे.

TinyMCE Advanced post editor एक बहुत ही अच्छा कस्टम post editor है यह पूरी तरह से कस्टमाइजेबल है मतलब हम इसे अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं और features को इसमें कम ज्यादा कर सकते हैं तो चाहिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं TinyMCE Advanced post editor को कस्टमाइज करके अपनी वेबसाइट में सेट कैसे करते हैं.

WordPress Post Editor Change कैसे करें –

अपनी WordPress वेबसाइट के डिफॉल्ट post editor को change करके कस्टम editor सेट करने के लिए आगे बताए गए सभी steps को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने डिफॉल्ट post लीटर को change करके कस्टम editor सेट जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले मैं आपको यहां पर WordPress का जो ब्लॉक post editor है वह दिखा देता हूं, आप नीचे इमेज में WordPress का डिफॉल्ट post editor को देख सकते हैं.

2. WordPress के डिफॉल्ट block post editor को change करके कस्टम post editor सेट करने के लिए सबसे पहले आप plugins पर जाएं और उसके बाद Add New पर क्लिक करें.

WordPress Login Page Customize कैसे करें

3. अब आपको ऊपर राइट साइड में एक search Box दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें और TinyMCE Advanced टाइप करें.

4. TinyMCE Advanced टाइप करने के बाद आपको TinyMCE Advanced plugin दिखाई देगा.

5. अब आप Install Now पर क्लिक करें.

Post Editor Change, Post Editor, WordPress Post Editor Change कैसे करे, WordPress Post Editor Change कैसे करे

6. प्लगइन इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आप Activate पर क्लिक करें और प्लगइन को एक्टिवेट करें.

Post Editor Change, Post Editor, WordPress Post Editor Change कैसे करे, WordPress Post Editor Change कैसे करे

7. जैसे ही प्लगइन आपकी वेबसाइट में एक्टिवेट हो जाएगा तो आप इंस्टॉल्ड प्लगइन की लिस्ट में चले जाएंगे.

8. यहां पर आपको आपकी वेबसाइट में इंस्टॉल सभी प्लगिंस दिखाई देंगे आप यहां पर TinyMCE Advanced प्लगइन को ढूंढें और उसके नीचे Settings पर क्लिक करें.

Post Editor Change, Post Editor, WordPress Post Editor Change कैसे करे, WordPress Post Editor Change कैसे करे

8. अब आपकी स्क्रीन पर प्लगइन सेटिंग्स ओपन हो जाएगी यहां पर पहले से ही Block Editor (Gutenberg) पर क्लिक रहेगा तो आप यहां पर Classic Editor (TinyMCE) पर क्लिक करें.

Post Editor Change, Post Editor, WordPress Post Editor Change कैसे करे, WordPress Post Editor Change कैसे करे

9. अब आपको यहां पर TinyMCE Advanced post editor का स्ट्रक्चर दिखाई देगा.

10. अब यदि आप यहां से और बटन ऐड करना चाहे तो आप यहां स्क्रीन पर देखेंगे Unused Buttons जो नीचे दिखाई दे रही है आपको post editor में नहीं दिखाई देगी आप यहां से कोई बटन को ऐड करना चाहे तो आप उसे पकड़ कर ऊपर ले जाएं और जहां भी आप सेट करना चाहे वहां पर ले जाकर छोड़ दें.

Post Editor Change, Post Editor, WordPress Post Editor Change कैसे करे, WordPress Post Editor Change कैसे करे

11. बटन एड ओर रिमूव करने के बाद अब आप नीचे Scroll करें और Replace the Block Editor with the Classic Editor के आगे वाले चेकबॉक्स पर क्लिक करें और tick लगाएं.

Post Editor Change, Post Editor, WordPress Post Editor Change कैसे करे, WordPress Post Editor Change कैसे करे

12. और अब आप Save Changes पर क्लिक करें और सभी change इस को सेव कर दें.

Post Editor Change, Post Editor, WordPress Post Editor Change कैसे करे, WordPress Post Editor Change कैसे करे

13. अब आप Posts पर जाएं और उसके बाद Add New पर क्लिक करें.

14. Add New पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर post editor ओपन हो जाएगा.

Post Editor Change, Post Editor, WordPress Post Editor Change कैसे करे, WordPress Post Editor Change कैसे करे

15. post editor ओपन हो जाने के बाद आपको post editor कुछ इस टाइप का दिखाई देगा.

16. अब आपने सक्सेसफुली अपनी WordPress वेबसाइट का post editor change कर लिए हैं.

Visit ReeTrick Youtube Channel Click and GO

प्रकार से हम TinyMCE Advanced plugin का यूज करके अपनी WordPress वेबसाइट का डिफॉल्ट post editor change करके अपनी पसंद का कस्टम post editor सेट कर सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह post अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको या बहुत अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक में शेयर जरूर करें.

दोस्तों कैसी लगी यह post बताना जरूर यदि आपको कोई problem आए तो आप कमेंट करना मैं आपकी help जरूर करूंगा मैं आपसे मिलूंगा next post में तब तक के लिए bye…

Tags –

WordPress Post Editor Change कैसे करे, Post Editor Change, Post Editor, WordPress Post Editor Change कैसे करे, WordPress Post Editor Change, wp post editor plugin, WordPress Post Editor Change कैसे करे, WordPress Post Editor Change, wp post editor plugin.

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ten − five =