WordPress Website Me Spam Comment Block Kaise Kare

होमवर्डप्रेसWordpress Website Me Spam Comment Block Kaise Kare

वर्डप्रेस वेबसाइट में Spam Comment Block कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Spam Comment Block करके अपनी वेबसाइट को safe और सिक्योर कैसे रखते हैं इसके बारे में बता रहा हूं.

Spam Comment, wordpress Spam Comment Block, wordpress website Spam Comment Block, वर्डप्रेस वेबसाइट में Spam Comment Block कैसे करें

जब हम वर्डप्रेस में वेबसाइट बनाते हैं और अपनी वेबसाइट में कुछ पोस्ट लिखते हैं तो उसके बाद कुछ दिन के बाद हमारी वेबसाइट में अचानक से बहुत सारी Comments आना शुरू हो जाती है जिसमें से कुछ रियल Comment होती है और कुछ Spam bots Comment होती है.

जब हमारी वेबसाइट में Spam Comment और रियल Comment दोनों एक साथ आती है तो ऐसे में हमें रियल Comment को ढूंढ ढूंढ के अप्रूव करना पड़ता है और इसके लिए हमें इस काम को एक्स्ट्रा टाइम देना पड़ता है क्योंकि कई बार तो ऐसा भी होता है कि रियल Comment बहुत कम और Spam Comment बहुत ज्यादा हो जाती है पर Spam Comment के बीच में रियल Comment होने के कारण हम चाह कर भी और Comment को एक साथ डिलीट नहीं कर पाते.

कुछ ऐसे लोग होते हैं जो अपनी वेबसाइट की प्रमोशन के लिए या फिर अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक क्रिएट करने के लिए bot का यूज़ करते हैं, जिससे कि यह अलग-अलग वेबसाइट में Comment के जरिए अपनी वेबसाइट की डिटेल्स और यूआरएल छोड़ देते हैं.

Spam Comments जो कि हमारे लिए किसी काम की नहीं होती तो ऐसे में हम चाहते हैं कि हमारी वेबसाइट में कोई भी Spam Comment ना आए या हम चाहते हैं कि काश हम किसी तरह से इन सभी Spam Comment Block कर पाए ताकि कोई भी Spam Comment हमारे पास ना आए तो दोस्तों हम ऐसा बिल्कुल कर सकते हैं.

वर्डप्रेस वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें | Two Factor Authentication

अपनी वेबसाइट से सभी Spam Comment Block करने के लिए हमें जरूरत होती है एक Captcha बॉक्स की मतलब की सभी Spam Comment को एक साथ Block करने के लिए हम अपनी वेबसाइट में Comment फॉर्म के नीचे Captcha बॉक्स Add कर सकते हैं जिससे कि हमारी वेबसाइट में आने वाली सभी Spam Comment Block हो जाएगी.

वर्डप्रेस में Spam कमैंट्स ज्यादातर bot के जरिए ही कराया जाता है, और जब हम अपनी वेबसाइट में Comment फॉर्म के साथ Captcha बॉक्स लगा देते हैं तो bot हमारे कैप्चा बॉक्स को सॉल्व नहीं कर पाते हैं इसके कारण वह हमारी वेबसाइट में कोई भी Spam Comment नहीं छोड़ पाते हैं, और हमारी वेबसाइट Spam कमैंट्स से सुरक्षित रहती है तो चलिए दोस्तों आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि अपनी वेबसाइट से सभी bots Spam Comment को एक साथ Block कैसे करते हैं.

Spam Comment Block कैसे करें –

अपनी वेबसाइट में सभी Spam Comment को एक साथ Block करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी सभी bots Comment जो कि Spam Comment होती है उन्हें Block जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपनी वेबसाइट का डैशबोर्ड ओपन करें.

वर्डप्रेस Website Customize कैसे करें

2. अब आप प्लगिंस पर जाएं और Add New पर क्लिक करें.

Spam Comment, wordpress Spam Comment Block, wordpress website Spam Comment Block, वर्डप्रेस वेबसाइट में Spam Comment Block कैसे करें

3. अब यहां आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करें और टाइप करें all in one wp security.

4. अब आपकी स्क्रीन पर सर्च रिजल्ट दिखाई देगा अब आपको यहां से All In One WP Security & Firewall इस प्लगइन को इंस्टॉल करना है.

5. अपनी वेबसाइट में प्लगइन इंस्टॉल करने के लिए All In One WP Security & Firewall के आगे वाले Install Now पर क्लिक करें.

Spam Comment, wordpress Spam Comment Block, wordpress website Spam Comment Block, वर्डप्रेस वेबसाइट में Spam Comment Block कैसे करें

6. अपनी वेबसाइट में प्लगइन इंस्टॉल हो जाने के बाद अब हमें प्लगइन को एक्टिवेट करना है तो आप Activate पर क्लिक करें.

Spam Comment, wordpress Spam Comment Block, wordpress website Spam Comment Block, वर्डप्रेस वेबसाइट में Spam Comment Block कैसे करें

7. वेबसाइट में All In One WP Security & Firewall प्लगइन इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आप WP Security ऑप्शन पर क्लिक करें.

Spam Comment, wordpress Spam Comment Block, wordpress website Spam Comment Block, वर्डप्रेस वेबसाइट में Spam Comment Block कैसे करें

8. WP Security पर क्लिक करने के बाद अब आप को उसके नीचे और भी कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां SPAM Prevention पर क्लिक करें.

Spam Comment, wordpress Spam Comment Block, wordpress website Spam Comment Block, वर्डप्रेस वेबसाइट में Spam Comment Block कैसे करें

9. अब आपको Enable Captcha On Comment Forms: ऑप्शन के आगे जो चेकबॉक्स दिख रहा है उस पर टिक लगा देना है.

10. अब आपको Block Spambots From Posting Comments: ऑप्शन के आगे वाले चेकबॉक्स पर भी टिक लगा देना है.

Spam Comment, wordpress Spam Comment Block, wordpress website Spam Comment Block, वर्डप्रेस वेबसाइट में Spam Comment Block कैसे करें

11. अब आपको Save Settings पर क्लिक कर देना है.

Spam Comment, wordpress Spam Comment Block, wordpress website Spam Comment Block, वर्डप्रेस वेबसाइट में Spam Comment Block कैसे करें

12. Save Settings पर क्लिक करने के बाद आपने जो भी सेटिंग चेंज किए हैं वह सभी चेंज हो जाएगी.

13. अब आपकी वेबसाइट में Comment Form के पास एक कैप्चा बॉक्स Add हो गया है.

Spam Comment, wordpress Spam Comment Block, wordpress website Spam Comment Block, वर्डप्रेस वेबसाइट में Spam Comment Block कैसे करें

14. अब जब भी कोई आपकी वेबसाइट में Comment करना चाहेगा तो उसे कैप्चा बॉक्स में सही जवाब डालना होगा उसके बाद ही वह आपकी वेबसाइट में Comment कर पाएगा.

15. अब हमारी वेबसाइट में Spam Comment या bots Comment आना बंद हो जाएगी.

वर्डप्रेस वेबसाइट में Custom Theme Set कैसे करें

इस तरह से हम अपनी वेबसाइट में Comment फॉर्म के नीचे एक Captcha बॉक्स Add करके सभी Spam Comment Block कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट को Spam Comment से बचा सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप Comment करना मैं आपकी हेल्प जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Recent Articles

Related Stories

1 Comment

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

11 − 4 =