WordPress Username Change Kaise Kare

होमवर्डप्रेसWordPress Username Change Kaise Kare

WordPress Username Change कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में WordPress वेबसाइट का लॉगिन username change कैसे करते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी शेयर कर रहा हूँ तो बने रहे आप इस पोस्ट के आखिर तक उसके बाद आप भी यूजरनेम change जरूर कर पाएंगे।

Username Change, WordPress Username Change, WordPress Username Change कैसे करें, login username change

Username change करना सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए कभी कभी बहुत ज्यादा जरुरी हो जाता है, क्यूंकि username और पासवर्ड से ही हम अपने डैशबोर्ड में login हो पाते हैं, पर यदि किसी को हमारा login username पता हो जाए जो हम नहीं चाहते कि यह उसे पता हो इसलिए हम username को change करना चाहते हैं या फिर change कर लेते हैं ताकि यह सेवा हमें पता रहे.

WordPress username change करते समय आपने नोटिस किए होंगे कि हमारे WordPress डैशबोर्ड में ऐसा कोई भी ऑप्शन नहीं है जिससे कि हम username change कर सके,पर हमें username चेंज करना बहुत जरूरी होता है इसलिए हम कोई ना कोई तरीके से अपना username change करना चाहते हैं.

WordPress Login Page Customize कैसे करें

यदि आप अपनी WordPress वेबसाइट का username change करना चाहते हैं और किसी कारण से change नहीं कर पा रहे हैं तो आज अब सही पोस्ट पर आए हैं आज हम इस पोस्ट में अपने WordPress वेबसाइट का यूजरनेम change कैसे करते हैं उसके बारे में पूरी डिटेल में जानेंगे.

WordPress डैशबोर्ड में ऐसा कोई भी ऑप्शन enable नहीं होता है जिससे कि हम अपनी वेबसाइट का यूजरनेम change कर सकें, WordPress में username change करने का ऑप्शन होता जरूर है पर यह hide या disable होता है, जिसके कारण हम username change नहीं कर पाते हैं, और यदि हमें username change करना हो तो हम plugin की मदद से disable या hide ऑप्शन को enable कर सकते हैं और उसके बाद आसानी से यूजरनेम change कर सकते हैं.

WordPress वेबसाइट का username change करने के लिए हम Username Changer नाम के plugin का यूज करेंगे यूजरनेम Changer ऐसा प्लगइन है जिसकी मदद से हम यूजरनेम change करने का ऑप्शन को इनेबल कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट का username चेंज कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और username changer जिनकी मदद से username चेंज कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं.

WordPress Login Username Change कैसे करें –

अपनी WordPress वेबसाइट का login यूजरनेम change करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपनी वेबसाइट का username चेंज जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने WordPress वेबसाइट का डैशबोर्ड ओपन करें.

2. WordPress डैशबोर्ड ओपन हो जाने के बाद अब आप plugins पर क्लिक करें और उसके बाद Add New पर क्लिक करें.

3. अब आपको यहां पर एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा आप सर्च बॉक्स पर क्लिक करें और Username Changer टाइप करें.

WordPress Login URL Change कैसे करें

4. अब आपकी स्क्रीन पर Username Changer Plugin दिखाई देगा अब आप Install Now पर क्लिक करें.

5. Username Changer Plugin इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आप Activate पर क्लिक करें.

Username Change, WordPress Username Change, WordPress Username Change कैसे करें, login username change

6. Plugin activate हो जाने के बाद अब आप Users पर क्लिक करें.

Username Change, WordPress Username Change, WordPress Username Change कैसे करें, login username change

7. अब आप यहां पर Edit पर क्लिक करें.

Username Change, WordPress Username Change, WordPress Username Change कैसे करें, login username change

8. अब आपको स्क्रोल करना है और Username ढूंढना है username ऑप्शन मिल जाने के बाद आप को उसके सामने वाले बॉक्स में आपका जो username है वह दिखाई देगा.

9. आपको यहां पर आपके username के सामने एक ऑप्शन दिखाई देगा Change Username आप इस ऑप्शन पर क्लिक करें.

Username Change, WordPress Username Change, WordPress Username Change कैसे करें, login username change

10. Change Username पर क्लिक करने के बाद जो username बॉक्स है वह enable हो जाएगा.

11. अब जो पुराना username है आप उसे यहां से हटा दीजिए और जो भी New Username आप सेट करना चाहे यहां पर टाइप करें.

12. New Username टाइप करने के बाद अब आप Save Username पर क्लिक करें.

Username Change, WordPress Username Change, WordPress Username Change कैसे करें, login username change

13. अब आपको यहां पर एक मैसेज तो होगा Username successfully Changed इसका मतलब यह है कि आपका username change हो चुका है.

14. अब आप Click here to log back in पर क्लिक करें जिससे कि एक login पेज ओपन हो जाएगा.

Username Change, WordPress Username Change, WordPress Username Change कैसे करें, login username change

15. अब आप यहां पर नया Username और पासवर्ड डालें और login करें.

Username Change, WordPress Username Change, WordPress Username Change कैसे करें, login username change

16. नया username से login हो जाने के बाद अब आपका username सक्सेसफुली change हो जाएगा.

इस तरह से हम Username Changer plugin की मदद से अपनी WordPress वेबसाइट का login username चेंज कर सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

बिना WiFi Adapter के Computer में Internet कैसे चलायें

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप comments करना मैं आपकी help जरूर करूंगा मैं आपसे मिलूंगा next पोस्ट में तब तक के लिए bye….

 

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen + 16 =