WordPress Website Ka Advance SEO (Search Engine Optimization) Kaise Kare

होमवर्डप्रेसWordpress Website Ka Advance SEO (Search Engine Optimization) Kaise Kare

वर्डप्रेस Website का Advance SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में वर्डप्रेस Website का Advance SEO कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहें आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी अपनी Website का Advance SEO जरूर कर पाएंगे.

Advance SEO, Search Engine Optimization, Website का Advance SEO कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें, वर्डप्रेस Website का Advance SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें

दोस्तों मैंने अपनी पिछली पोस्ट में Rank Math Seo Plugin का यूज करके वर्डप्रेस Website का SEO कैसे करते हैं इसके बारे में बताया था यदि आपने वह पोस्ट नहीं पढ़े हैं तो पहले आप उस पोस्ट को पढ़ें और उसके बाद आप इस पोस्ट को कंटिन्यू करें,यदि आप पहले वह पोस्ट नहीं पड़ेंगे तो आपको यह पोस्ट समझ नहीं आएगी तो आप उस पोस्ट को जरूर पढ़ना.

SEO क्या है –

SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization है, SEO यानी कि Search Engine Optimization करके हम अपनी Website को Search Engine के लिए Optimize करते हैं ताकि कोई भी Search Engine हमारी Website को अच्छी तरीके से Crowl कर सके और आसानी से पता कर सके कि हमारी Website में क्या-क्या कॉन्टेंट है.

वर्डप्रेस Website का SEO करने के बाद अब बारी आती है अपनी Website का Advance SEO करने की इसमें हम यह सेट करते हैं की हमारी Website का मेन टाइटल क्या होना चाहिए, पोस्ट टाइटल स्ट्रक्चर क्या होना चाहिए, general setting, titles or meta tag setting और ऐसी ही बहुत सारी सेटिंग चेंज करते हैं.

वर्डप्रेस Website Google में Submit कैसे करें

दोस्तों हमारी Website के लिए Advance SEO बहुत ही जरूरी है और इसे आप बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते, इसलिए इस पोस्ट को अच्छे से और ध्यान से पढ़ें और सभी Settings को अपनी Website में अच्छे से use करें, तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कि अपनी वर्डप्रेस Website का Advance SEO कैसे करना है.

Website का Advance SEO Search Engine Optimization कैसे करें –

अपनी वर्डप्रेस Website का Advance SEO करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपनी Website का Advance SEO जरूर कर पाएंगे.

1. Advance SEO करने के लिए सबसे पहले आप अपनी वर्डप्रेस Website के डैशबोर्ड में लॉगिन करें.

2. डैशबोर्ड ओपन हो जाने के बाद अब आप left साइड में Rank Math पर क्लिक करें.

3. Rank Math पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर General Settings पर क्लिक करें.

Advance SEO, Search Engine Optimization, Website का Advance SEO कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें, वर्डप्रेस Website का Advance SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें

4. General Settings पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन में left साइड में कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जो कि हमें एक एक करके अच्छे से पूरे करने हैं और first ऑप्शन है link का तुझे हम चलते हैं और अपनी Website link सेटिंग करते हैं.

General Settings

Step 1 :- Link

Advance SEO, Search Engine Optimization, Website का Advance SEO कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें, वर्डप्रेस Website का Advance SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें

  • Strip Category Base इस ऑप्शन को On रखें.
  • Redirect Attachments इस ऑप्शन को On रखे.
  • Redirect Orphan Media इस ऑप्शन के आगे वाले बॉक्स में अपनी Website का मेन URL टाइप करें.
  • Remove Stopwords from Permalinks इस ऑप्शन को Off रखें.
  • Nofollow External Links इस ऑप्शन को Off रखें.
  • Nofollow Image File Links इस ऑप्शन को Off रखें.
  • Open External Links in New Tab/Window इस ऑप्शन को On रखें.
  • अब आप Save Changes पर क्लिक करें.

Step 2 :- Images

Advance SEO, Search Engine Optimization, Website का Advance SEO कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें, वर्डप्रेस Website का Advance SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें

  • Add missing ALT attributes इस ऑप्शन को On रखें.
  • Alt attribute format इस ऑप्शन के आगे वाले बॉक्स में %title% सेट करें.
  • Add missing TITLE attributes इस ऑप्शन को On रखें.
  • Title attribute format इस ऑप्शन के आगे वाले बॉक्स में %title% सेट करें.
  • अब आप Save Changes पर क्लिक करें.

Step 3 :- Breadcrumbs

Advance SEO, Search Engine Optimization, Website का Advance SEO कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें, वर्डप्रेस Website का Advance SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें

  • Enable breadcrumbs function इस ऑप्शन को On रखें.
  • Separator Character  इस ऑप्शन में आपको जो भी कैरेक्टर सिलेक्ट करना है आपसे आप कर सकते हैं मैं यहां पर >> Character को सिलेक्ट कर रहा हूं.
  • Show Homepage Link इस ऑप्शन को On रखें.
  • Homepage label इसके आगे वाले बॉक्स में आप अपनी Website का नाम लिख सकते हैं.
  • Homepage Link इसके आगे वाले बॉक्स अपनी Website का मेन URL टाइप करें.
  • Hide Post Title इस ऑप्शन को Off रखें.
  • बाकी सभी ऑप्शन को जैसे हैं वैसे ही रहने दें.
  • अब आप Save Changes पर क्लिक करें.

Step 4 :- Webmaster Tools

Advance SEO, Search Engine Optimization, Website का Advance SEO कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें, वर्डप्रेस Website का Advance SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें

  • Google Search Console इसके आगे वाले बॉक्स में आपको वह HTML tag कोड को पेस्ट करना है जो कि आपको गूगल में Website वेरिफिकेशन करते टाइम मिला था.
  •  यदि आपके पास अभी HTML tag नहीं है तो आप Search Console Verification Page पर क्लिक करें, जिससे कि Search कंसोल का वेरिफिकेशन पेज ओपन हो जाएगा और यहां से आप HTML tag कोड को कॉपी कर पाएंगे.
  • अब आप Save Changes पर क्लिक करें.

5. इतनी सभी Settings करने के बाद General Settings के वाकी सभी ऑप्शन को जैसे हैं वैसे ही रहने दें.

वर्डप्रेस वेबसाइट में Spam Comment Block कैसे करें

6. अब हमने General Settings कंप्लीट कर लिए हैं, अब General Settings के नीचे Titles & Meta पर क्लिक करें.

Advance SEO, Search Engine Optimization, Website का Advance SEO कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें, वर्डप्रेस Website का Advance SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें

7. Titles & Meta पर क्लिक करने के बाद हमें left साइड में कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिन्हें हमें एक-एक करके सभी ऑप्शन को कंप्लीट करना है तो यहां पर सबसे पहला ऑप्शन है Global Meta का तो चलिए इस ऑप्शन से शुरुआत करते हैं.

Titles & Meta

Step 1 :- Global Meta

Advance SEO, Search Engine Optimization, Website का Advance SEO कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें, वर्डप्रेस Website का Advance SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें

  • Robots Meta इस ऑप्शन को आप जैसा है वैसा ही रहने दें.
  • Noindex Empty Category and Tag Archives इस ऑप्शन को On रखें.
  • Separator Character यहां पर अपनी पसंद का एक Character सिलेक्ट करें.
  • Capitalize Titles इस ऑप्शन को On रखें.
  • OpenGraph Thumbnail इस ऑप्शन के आगे वाले Add or Upload file पर क्लिक करें और यहां पर अपनी Website का लोगो अपलोड करें.
  • अब आप Save Changes पर क्लिक करें.
Step 2 :- Social Meta

Advance SEO, Search Engine Optimization, Website का Advance SEO कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें, वर्डप्रेस Website का Advance SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें

  • यहां पर आपको बहुत सारे सोशल मीडिया के नाम और उन नाम के आगे एक बॉक्स दिखाई देगा आप यहां पर अपने सभी सोशल मीडिया लिंक को यहां पर past कर सकते हैं.
Step 3 :- Homepage

Advance SEO, Search Engine Optimization, Website का Advance SEO कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें, वर्डप्रेस Website का Advance SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें

  • Homepage Title इस ऑप्शन के आगे वाले बॉक्स में %sitename% सेट करें.
  • Homepage Meta Description इस ऑप्शन के आगे वाले बॉक्स में अपनी Website का डिस्क्रिप्शन डालें.
  • Homepage Robots Meta इस ऑप्शन के आगे Default सिलेक्ट करें.
  • Homepage Title for Facebook इस ऑप्शन के आगे वाले बॉक्स में अपनी Website का नाम टाइप करें जो भी आप फेसबुक में दिखाना चाहते हैं.
  • Homepage Description for Facebook यहां पर आप अपनी Website का डिस्क्रिप्शन डालें जो भी आप फेसबुक में दिखाना चाहते हैं.
  • Homepage Thumbnail for Facebook इस ऑप्शन के आगे वाले Add or Upload file पर क्लिक करें और यहां पर अपनी Website का लोगो अपलोड करें.
  • अब आप Save Changes पर क्लिक करें.
Step 4 :- Posts

Advance SEO, Search Engine Optimization, Website का Advance SEO कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें, वर्डप्रेस Website का Advance SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें

  • Single Post Title इस ऑप्शन के आगे वाले बॉक्स में %title% सेट करें.
  • Single Post Description इस ऑप्शन के आगे वाले बॉक्स में %excerpt% सेट करें.
  • Rich Snippet Type इस ऑप्शन क्या है Article सेट करें.
  • Headline इस ऑप्शन के आगे वाले बॉक्स में %title% सेट करें.
  • Description इस ऑप्शन के आगे वाले बॉक्स में %excerpt% सेट करें.
  • Article Type इस ऑप्शन के आगे Blog Post सिलेक्ट करें.
  • Post Robots Meta ऑप्शन के आगे Default सिलेक्ट करें.
  • Link Suggestions इस ऑप्शन को On रखें.
  • Link Suggestion Titles ऑप्शन के आगे Focus Keywords सिलेक्ट करें.
  • Add SEO Meta Box इस ऑप्शन को On रखें.
  • Bulk Editing ऑप्शन के आगे Enabled सिलेक्ट करें.
  • अब आप Save Changes पर क्लिक करें.
Step 5 :- Pages

Advance SEO, Search Engine Optimization, Website का Advance SEO कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें, वर्डप्रेस Website का Advance SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें

  • Single Post Title इस ऑप्शन के आगे वाले बॉक्स में %title% सेट करें.
  • Single Post Description इस ऑप्शन के आगे वाले बॉक्स में %excerpt% सेट करें.
  • Rich Snippet Type इस ऑप्शन क्या है Article सेट करें.
  • Headline इस ऑप्शन के आगे वाले बॉक्स में %title% सेट करें.
  • Description इस ऑप्शन के आगे वाले बॉक्स में %excerpt% सेट करें.
  • Article Type इस ऑप्शन के आगे Blog Post सिलेक्ट करें.
  • Post Robots Meta ऑप्शन के आगे Default सिलेक्ट करें.
  • Link Suggestions इस ऑप्शन को On रखें.
  • Link Suggestion Titles ऑप्शन के आगे Focus Keywords सिलेक्ट करें.
  • Add SEO Meta Box इस ऑप्शन को On रखें.
  • Bulk Editing ऑप्शन के आगे Enabled सिलेक्ट करें.
  • अब आप Save Changes पर क्लिक करें.
Step 6 :- Media

Advance SEO, Search Engine Optimization, Website का Advance SEO कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें, वर्डप्रेस Website का Advance SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें

  • Single Media Title इस ऑप्शन के आगे वाले बॉक्स में %title% सेट करें.
  • Single Media Description इस ऑप्शन के आगे वाले बॉक्स में %excerpt% सेट करें.
  • Media Robots Meta इस ऑप्शन के आगे Default सिलेक्ट करें.
  • Bulk Editing ऑप्शन के आगे Enabled सिलेक्ट करें.
  • अब आप Save Changes पर क्लिक करें.
Step 7 :- Categories

Advance SEO, Search Engine Optimization, Website का Advance SEO कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें, वर्डप्रेस Website का Advance SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें

  • Category Archive Titles इस ऑप्शन के आगे वाले बॉक्स में %category% सेट करें.
  • Category Archive Descriptions इस ऑप्शन के आगे वाले बॉक्स में %excerpt% सेट करें.
  • Category Archives Robots Meta इस ऑप्शन के आगे Default सिलेक्ट करें.
  • Add SEO Meta Box इस ऑप्शन को On रखें.
  • Remove Snippet Data इस ऑप्शन को Off रखें.
  • अब आप Save Changes पर क्लिक करें.

8. इतनी सभी Settings करने के बाद Titles & Meta के वाकी सभी ऑप्शन को जैसे हैं वैसे ही रहने दें.

9. अब हमने Titles & Meta कंप्लीट कर लिए हैं, अब Titles & Meta के नीचे Sitemap Settings पर क्लिक करें.

Advance SEO, Search Engine Optimization, Website का Advance SEO कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें, वर्डप्रेस Website का Advance SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें

10. Sitemap Settings पर क्लिक करने के बाद हमें left साइड में कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिन्हें हमें एक-एक करके सभी ऑप्शन को कंप्लीट करना है तो यहां पर सबसे पहला ऑप्शन है General का तो चलिए इस ऑप्शन से शुरुआत करते हैं.

Sitemap Settings
Step 1 :- General

Advance SEO, Search Engine Optimization, Website का Advance SEO कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें, वर्डप्रेस Website का Advance SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें

  • When sitemaps are enabled, your sitemap index can be found here: इस लाइन के नीचे जो यूआरएल दिखाई दे रहा है वह आपका साइटमैप यूआरएल है इसे आप गूगल Search कंसोल में सबमिट कर सकते हैं. https://reetrick.in/sitemap_index.xml
  • Links Per Sitemap इस ऑप्शन के आगे पहले से ही 200 सिलेक्ट होगा आप चाहे तो यहां बढ़ा भी सकते हैं.
  • Images in Sitemaps इस ऑप्शन को On रखें.
  • Include Featured Images इस ऑप्शन को Off रखें.
  • Ping Search Engines इस ऑप्शन को On रखें.
  • अब आप Save Changes पर क्लिक करें.
Step 2 :- Posts

Advance SEO, Search Engine Optimization, Website का Advance SEO कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें, वर्डप्रेस Website का Advance SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें

  • Include in Sitemap इस ऑप्शन को On रखें.
  • अब आप Save Changes पर क्लिक करें.
Step 3 :- Pages

Advance SEO, Search Engine Optimization, Website का Advance SEO कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें, वर्डप्रेस Website का Advance SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें

  • Include in Sitemap इस ऑप्शन को On रखें.
  • अब आप Save Changes पर क्लिक करें.
Step 4 :- Categories

Advance SEO, Search Engine Optimization, Website का Advance SEO कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें, वर्डप्रेस Website का Advance SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें

  • Include in Sitemap इस ऑप्शन को On रखें.
  • Include Empty Terms इस ऑप्शन को Off रखें.
  • अब आप Save Changes पर क्लिक करें.

11. इतनी सभी Settings करने के बाद Sitemap Settings के वाकी सभी ऑप्शन को जैसे हैं वैसे ही रहने दें.

12. अब हमने Sitemap Settings कंप्लीट कर लिए हैं.

13. अब हमने अपनी वर्डप्रेस Website का Advance SEO (Search Engine Optimization) सक्सेसफुली कर लिए हैं.

वर्डप्रेस वेबसाइट में Two Step Verification Setup कैसे करें | Two Factor Authentication

इस तरह से हम Rank Math SEO Plugin का use करते हुए अपनी Website का Advance SEO कर सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को जरूर मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप कमेंट करना मैं आपकी हेल्प करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Tags :-

Advance SEO, Search Engine Optimization, Website का Advance SEO कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें, वर्डप्रेस Website का Advance SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें, Website का Advance SEO कैसे करें, Search Engine Optimization कैसे करें, वर्डप्रेस Website का Advance SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें, Advance SEO, Search Engine Optimization.

 

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × two =