WP Super Cache Setup कैसे करें

होमब्लॉगWP Super Cache Setup कैसे करें

हैलो दोस्तों आज इस पोस्ट में वर्डप्रेस वेबसाइट में WP Super Cache Plugin Setup कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बिना गलती किए अपनी वेबसाइट में Cache सेट अप करने के लिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

WP Super Cache Setup, WP Super Cache, WP Super Cache Setup कैसे करें, WP Super  Cache Plugin use कैसे करें

वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ाने के लिए और वेबसाइट कॉन्टेंट Compress करने के लिए हमारी वेबसाइट में कम से कम एक Cache Plugin जरूर होना चाहिए, ताकि हमारी वेबसाइट में Cache प्रॉब्लम ना हो और हमारी वेबसाइट फास्ट Work करती रहे.

WP Super Cache Plugin एक बहुत ही अच्छा फ्री और प्रीमियम Plugin है इसे हम फ्री में भी यूज़ कर सकते हैं और यदि इसका प्रीमियम वर्जन खरीदना चाहे तो इसके प्रीमियम फीचर को भी यूज कर सकते हैं इससे पहले कि हम यह जाने कि WP Super Cache Plugin को वेबसाइट पर Setup कैसे करते हैं चलिए जान लेते हैं Cache Plugin क्या है.

Cache Plugin क्या है –

Cache Plugin WordPress को Fast वर्क करने में मदद करता है, डिफ़ॉल्ट रूप से जब कोई विजिटर हमारी Website के किसी वेब पेज के लिए सर्वर को रिक्वेस्ट भेजता है तो जब सरवर के पास रिक्वेस्ट जाती है तो सर्वर में कई सारी प्रोसेस एक साथ होती है उसके बाद ही यूजर के ब्राउज़र में Final पेज लोड होता है जिसमें कभी-कभी बहुत ज्यादा टाइम लग जाता है.

W3 Total Cache Setup कैसे करें

Cache Plugin हमारी Website के Static HTML पेज Create करते हैं, और Create किए गए Static HTML पेज को अपने सर्वर पर स्टोर करते हैं, और उसके बाद जब भी कोई यूजर किसी पेज के लिए वेब सर्वर में रिक्वेस्ट भेजता है तो हमारी Website में होने वाले कई सारे प्रोसेस को छोड़कर यूजर के सामने डायरेक्ट Static HTML पेज Show करा दिया जाता है जो कि बहुत Fast लोड हो जाता है.

WordPress में Cache सेट अप करने के लिए हमें बहुत सारे फ्री और प्रीमियम Plugin मिल जाते हैं जिन का यूज करके हम अपनी Website में बहुत अच्छे से Cache Setup कर सकते हैं, और अपनी Website की लोडिंग स्पीड को Fast कर सकते हैं, और आज हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं कि अपनी वेबसाइट में WP Super Cache Plugin Setup कैसे करते हैं.

Website में WP Super Cache Plugin Setup कैसे करें –

अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में WP Super Cache Plugin Setup करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी WP Super Cache  Setup जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपनी Website का Dashboard (Admin Panel) ओपन करें। 

2. अब Mouse Cursor को Plugins के ऊपर ले कर जाएं और Add New पर क्लिक करें। 

SEO Friendly Post कैसे लिखें

3. अब आप Right side में Search Box पर क्लिक करें और WP Super Cache लिखें।

4. अब आपको यहाँ पर WP Super Cache Plugin दिखाई देगा तो उसी के सामने Install Now पर क्लिक करें। 

5. Plugin Install हो जाने के बाद अब आप Activate पर क्लिक करें जिससे की Plugin Website में Activate हो जाएगा।

WP Super Cache Setup, WP Super Cache, WP Super Cache Setup कैसे करें, WP Super Cache Plugin use कैसे करें

6. Plugin Activate हो जाने के बाद अब हमने WP Super Cache Plugin हमारी Website में Successfully Install कर लिए हैं।

7. WP Super Cache Plugin एक्टिवेट हो जाने के बाद अब आप Left Side में Mouse Cursor को Settings के ऊपर ले जाएं और उसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप WP Super Cache पर क्लिक करें.

WP Super Cache Setup, WP Super Cache, WP Super Cache Setup कैसे करें, WP Super Cache Plugin use कैसे करें

8. WP Super Cache पर क्लिक करने के बाद WP Super Cache Settings ओपन हो जाएगी तो अब आपको यहां पर ऊपर कुछ सेटिंग्स दिखाई देंगे तो आप हमें इनको एक के बाद एक सेट करते जाना है.

Easy

  • यहां पर आप Caching के आगे Caching On (Recommended) को Select करें और उसके बाद Update Status पर क्लिक करें.
WP Super Cache Setup, WP Super Cache, WP Super Cache Setup कैसे करें, WP Super Cache Plugin use कैसे करें
  • Caching On करने के बाद अब आप Test Cache पर क्लिक करें.
WP Super Cache Setup, WP Super Cache, WP Super Cache Setup कैसे करें, WP Super Cache Plugin use कैसे करें
  • Test Cache पर क्लिक करने के बाद आपकी वेबसाइट की Cache टेस्ट की जाएगी यदि सब कुछ ठीक होगा तो आपको यहां पर तीन बार OK दिखाई देगा.
WP Super Cache Setup, WP Super Cache, WP Super Cache Setup कैसे करें, WP Super Cache Plugin use कैसे करें

अब हमारी वेबसाइट में WP Super Cache का Easy सेटअप कंप्लीट हो गया है तो चलिए हम चलते हैं दूसरे ऑप्शन में जो है Advanced.

Advanced

Advanced ऑप्शन में आने के बाद यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो मैं आपको यहां पर जिन ऑप्शन को बता रहा हूं आपको सिर्फ उन्हीं ऑप्शन को Select या फिर इनेबल करना है.

  • Enable Caching
  • Simple (Recommended)
  • Disable caching for logged in visitors. (Recommended)
  • Compress pages so they’re served more quickly to visitors. (Recommended)
  • Cache rebuild. Serve a supercache file to anonymous users while a new file is being generated. (Recommended)
  • 304 Browser caching. Improves site performance by checking if the page has changed since the browser last requested it. (Recommended)
  • Clear all cache files when a post or page is published or updated.
  • Extra homepage checks. (Very occasionally stops homepage caching) (Recommended)
WP Super Cache Setup, WP Super Cache, WP Super Cache Setup कैसे करें, WP Super Cache Plugin use कैसे करें

इन सभी ऑप्शन को Select करने के बाद बाकी जितने भी ऑप्शन बचे हैं उन्हें जैसे हैं वैसे ही रहने दें और इतना करने के बाद अब आप Update Status पर क्लिक करें.

Preload

  • Preload में आने के बाद अब आप Preload mode (garbage collection disabled. Recommended.) के आगे टिक लगाएं और Preload tags, categories and other taxonomies. के आगे भी टिक लगाएं दोनों ऑप्शन के आगे टिक लगाने के बाद अब आप Save Settings पर क्लिक करें.
WP Super Cache Setup, WP Super Cache, WP Super Cache Setup कैसे करें, WP Super Cache Plugin use कैसे करें
  • Preload सेट अप करने के बाद अब आप Preload Cache Now पर क्लिक करें.
WP Super Cache Setup, WP Super Cache, WP Super Cache Setup कैसे करें, WP Super Cache Plugin use कैसे करें

9. अब हमारी वेबसाइट में WP Super Cache सेटअप कंप्लीट हो गया है.

Website का Backup कैसे बनाए (Website Backup और Restore)

इस तरह से हम अपनी वेबसाइट में WP Super Cache Setup कर सकते हैं और वेबसाइट की Cache प्रॉब्लम को ठीक करके अपनी वेबसाइट की स्पीड को इंप्रूव कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट को पहले से फास्ट बना सकते हैं.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अब मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए Bye…

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three + 10 =