Youtube Channel Customize कैसे करें

होमयूट्यूबYoutube Channel Customize कैसे करें

Youtube Channel Customize कैसे करें

हैलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Youtube Channel बनाने के बाद Youtube Channel Customize कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूँ, यदि आप भी अपने Channel को बिना गलती किए Customize करना चाहते हैं तो पोस्ट को लास्ट तक ज़रुर पढ़ें।

Youtube Channel Customize, Channel Customize कैसे करें, Youtube Channel में Banner Image कैसे लगाएँ, Youtube Channel में Profile Picture कैसे लगाएँ

नया Youtube Channel बनाने के बाद हमारा Channel बिल्कुल ही Fresh होता है ना ही हमारे Channel में Channel Icon होता है, और ना ही Channel Art होता है, तो ऐसे में अपने Channel को Customize करना बहुत ही जरूरी है।

Channel को Customize कर के ही हम अपने Youtube Channel में Channel Icon और Channel Art लगा सकते हैं, और ऐसे ही बहुत सारे काम हम अपने Youtube Channel को Customize कर के ही कर सकते हैं।

Channel Customization में क्या क्या करें –

दोस्तों Channel बनाने के बाद Customize करते समय क्या क्या Customize कर सकते हैं इसके बारे में भी थोड़ा बहुत जान लेते हैं।

1. Channel Trailer – यदि आपके पास अपने Channel का ट्रैलर या प्रोमोशन विडिओ है तो आप उसको Add कर सकते हैं।

2. Featured video – यदि आप किसी विडिओ को टॉप में सेट करना चाहते हैं तो आप Featured video का Use कर सकते हैं। 

3. Profile picture – आप अपने Youtube Channel की Profile सेट कर सकते हैं। 

4. Banner image – आप अपने Youtube Channel की Banner image सेट कर सकते हैं।

5. Video watermark – हम अपने Channel के विडिओ में वॉटर्मरक लगा सकते हैं। 

6. Channel description – Channel description दे सकते हैं और यहाँ पर अपने Channel के बारे में कुछ लिख सकते हैं। 

7. Links – अपने Channel में अपनी Website या अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिंक Add कर सकते हैं। 

8. Contact info > Email – हमसे कान्टैक्ट करने के लिए एक Mail id Add कर सकते हैं जिससे की जो भी हमसे कान्टैक्ट करना चाहे कर सके। 

Youtube Channel कैसे बनाए

दोस्तों मैंने ऊपर जो भी बताया हूँ वो सब हम अपने Youtube Channel में Channel Customize कर के कर सकते हैं, यदि हम अपने Channel में ऊपर बताए गए सभी Changes कर देते हैं तो हमारा Channel भी एक Profesional Channel के जैसा दिखाई देने लगेगा।

Youtube Channel Customize करने के लिए क्या क्या चाहिए –

दोस्तों Youtube Channel Customize करने के लिए हमे कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है जिसकी List आगे बता रहा हूँ।

1. Channel Trailer – यदि आप अपने Channel में Channel Trailer सेट करना चाहते हैं तो आपके पास Channel का Trailer विडिओ होना जरूरी है यदि नहीं है तो भी कोई बात नहीं इसे आप बाद में भी सेट कर सकते हैं। 

2. Profile picture – यदि आप अपने Channel की Profile सेट करना चाहते हैं तो आपके पास 98 x 98 pixels की Profile फोटो होना चाहिए और जो की 4MB से बड़ी साइज़ की नहीं होना चाहिए। 

3. Banner image – यदि आप अपने Channel में Banner image सेट करना चाहते हैं तो आपके पास 2048 x 1152 pixels की Banner image होना चाहिए और जो की 6MB से बड़ी साइज़ की नहीं होना चाहिए।

4. Video watermark – यदि आप अपने Channel में Video watermark सेट करना चाहते हैं तो आपके पास 150 x 150 pixels की Video watermark image होना चाहिए और जो की 1MB से बड़ी साइज़ की नहीं होना चाहिए।

दोस्तों ऊपर मैंने जो लिस्ट बताया हूँ यदि आपके पास वह सब चीजें है तो आप बहुत आसानी से अपने Channel को एक Profesional Channel के जैसे Customize कर सकते हैं। और अपने Channel को एक अच्छा Look दे सकते हैं। 

Youtube Channel Customize करने के लिए क्या क्या चाहिए यह जानने के बाद चलिए अब जानते हैं की Youtube Channel Customize कैसे करते हैं।

Youtube Channel Customize कैसे करे –

Youtube Channel Customize करने के लिए हम अलग अलग स्टेप्स को Follow करेंगे तो चलिए पहले जानते की Youtube Channel में Channel आईकॉन और Channel आर्ट कैसे लगाते हैं.

Youtube Channel में Profile Picture और Banner Image कैसे लगाएँ –

अपने युटुब Channel में Profile पिक्चर और बैनर इमेज लगाने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से Follow करें उसके बाद आप भी अपने Channel में Profile पिक्चर और बैनर इमेज ज़रुर लगा पाएंगे.

1. सबसे पहले आप youtube.com ओपन करें.

2. अब आप ऊपर राइट साइड में Profile आइकॉन पर क्लिक करें.

Youtube Channel Customize, Channel Customize कैसे करें, Youtube Channel में Banner Image कैसे लगाएँ, Youtube Channel में Profile Picture कैसे लगाएँ

3. अब आपके यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Your channel पर क्लिक करें.

Youtube Channel Customize, Channel Customize कैसे करें, Youtube Channel में Banner Image कैसे लगाएँ, Youtube Channel में Profile Picture कैसे लगाएँ

4. Youtube Channel ओपन हो जाने के बाद अब आप CUSTOMIZE CHANNEL पर क्लिक करें.

Youtube Channel Customize, Channel Customize कैसे करें, Youtube Channel में Banner Image कैसे लगाएँ, Youtube Channel में Profile Picture कैसे लगाएँ

5. CUSTOMIZE CHANNEL पर क्लिक करने के बाद अब आपकी स्क्रीन में Channel customization ओपन हो जाएगा.

6. अब आप यहां पर Branding पर क्लिक करें.

Youtube Channel Customize, Channel Customize कैसे करें, Youtube Channel में Banner Image कैसे लगाएँ, Youtube Channel में Profile Picture कैसे लगाएँ

7. अब हमें पहले अपने Channel में Profile picture Upload करना है तो आप Profile picture के नीचे UPLOAD पर क्लिक करें.

Youtube Channel Customize, Channel Customize कैसे करें, Youtube Channel में Banner Image कैसे लगाएँ, Youtube Channel में Profile Picture कैसे लगाएँ

8. UPLOAD पर क्लिक करने के बाद अब आप अपने कंप्यूटर से Profile इमेज को सिलेक्ट करें और उसके बाद Open पर क्लिक करें.

Youtube Channel Customize, Channel Customize कैसे करें, Youtube Channel में Banner Image कैसे लगाएँ, Youtube Channel में Profile Picture कैसे लगाएँ

9. अब आपकी स्क्रीन में Customize profile picture Window ओपन हो जाएगी तो आप यहां पर DONE पर क्लिक करें.

Youtube Channel Customize, Channel Customize कैसे करें, Youtube Channel में Banner Image कैसे लगाएँ, Youtube Channel में Profile Picture कैसे लगाएँ

10. अब हमारे Channel में Profile पिक्चर सेट हो गई है.

11. Profile पिक्चर सेट करने के बाद अब हमें Banner image सेट करना है तो आप Banner image के नीचे UPLOAD पर क्लिक करें.

Youtube Channel Customize, Channel Customize कैसे करें, Youtube Channel में Banner Image कैसे लगाएँ, Youtube Channel में Profile Picture कैसे लगाएँ

12. UPLOAD पर क्लिक करने के बाद अब आप अपने कंप्यूटर से Banner image सिलेक्ट करें और उसके बाद Open पर क्लिक करें.

Youtube Channel Customize, Channel Customize कैसे करें, Youtube Channel में Banner Image कैसे लगाएँ, Youtube Channel में Profile Picture कैसे लगाएँ

13. अब आपकी स्क्रीन में Customize banner art Window ओपन हो जाएगी तो आप यहां पर DONE पर क्लिक करें.

Youtube Channel Customize, Channel Customize कैसे करें, Youtube Channel में Banner Image कैसे लगाएँ, Youtube Channel में Profile Picture कैसे लगाएँ

14. अब हमारे Channel में Banner image सेट हो गई है.

15. Banner image सेट करने के बाद अब हमें Video watermark सेट करना है तो आप Video watermark के नीचे UPLOAD पर क्लिक करें.

Youtube Channel Customize, Channel Customize कैसे करें, Youtube Channel में Banner Image कैसे लगाएँ, Youtube Channel में Profile Picture कैसे लगाएँ

16. UPLOAD पर क्लिक करने के बाद अब आप अपने कंप्यूटर में Profile पिक्चर सिलेक्ट करें और उसके बाद Open पर क्लिक करें.

Youtube Channel Customize, Channel Customize कैसे करें, Youtube Channel में Banner Image कैसे लगाएँ, Youtube Channel में Profile Picture कैसे लगाएँ

17. अब आपकी स्क्रीन में Customize video watermark Window ओपन हो जाएगी तो आप यहां पर DONE पर क्लिक करें.

Youtube Channel Customize, Channel Customize कैसे करें, Youtube Channel में Banner Image कैसे लगाएँ, Youtube Channel में Profile Picture कैसे लगाएँ

18. Video watermark सेट करने के बाद अब आप Custom start time को सेलेक्ट करें और यहां पर 00:05 सेट रहने दे.

Youtube Channel Customize, Channel Customize कैसे करें, Youtube Channel में Banner Image कैसे लगाएँ, Youtube Channel में Profile Picture कैसे लगाएँ

19. Profile picture, Banner image और Video watermark सेट करने के बाद अब आप PUBLISH पर क्लिक करें.

Youtube Channel Customize, Channel Customize कैसे करें, Youtube Channel में Banner Image कैसे लगाएँ, Youtube Channel में Profile Picture कैसे लगाएँ

20. अब हमारे Youtube Channel में Profile picture, Banner image और Video watermark सक्सेसफुली सेट हो गई है.

Computer में Microphone Setup कैसे करें/How to Set Mic to Windows PC

इस तरह से हम अपने Youtube Channel में Profile picture, Banner image और Video watermark सेट कर सकते हैं परंतु अभी हमारा काम पूरा नहीं हुआ है अभी हमें Channel description, Links और Contact info Add करना है.

1. Profile picture, Banner image और Video watermark सेट करने के बाद अब आप Basic Info पर क्लिक करें.

Youtube Channel Customize, Channel Customize कैसे करें, Youtube Channel में Banner Image कैसे लगाएँ, Youtube Channel में Profile Picture कैसे लगाएँ

2. Basic Info में आने के बाद अब आप को Channel description डालने के लिए एक बॉक्स दिखाई देगा तो आप अपने Channel के बारे में यहां लिख सकते हैं.

Youtube Channel Customize, Channel Customize कैसे करें, Youtube Channel में Banner Image कैसे लगाएँ, Youtube Channel में Profile Picture कैसे लगाएँ

3. उसके बाद स्क्रोल करें और Links सेक्शन में जाएं अब आप यहां पर +ADD LINK पर क्लिक करें.

Youtube Channel Customize, Channel Customize कैसे करें, Youtube Channel में Banner Image कैसे लगाएँ, Youtube Channel में Profile Picture कैसे लगाएँ

4. +ADD LINK पर क्लिक करने के बाद LINK Add करने के लिए बॉक्स ओपन हो जाएगा Link title (required) के नीचे आप जो भी Title लिखना चाहते हैं लिख सकते हैं और URL (required) के नीचे आप जो भी URL डालना चाहते हैं यहां पर डाल सकते हैं यह आप अपनी वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया अकाउंट के लिंक डाल सकते हैं.

5. अब आप Contact info सेक्शन में जाएं और यहां पर अब जो भी ईमेल ID डालना चाहे डाल सकते हैं जिससे कि आप से कोई कांटेक्ट कर सके.

Youtube Channel Customize, Channel Customize कैसे करें, Youtube Channel में Banner Image कैसे लगाएँ, Youtube Channel में Profile Picture कैसे लगाएँ

6. Channel description, +ADD LINK और Contact info डालने के बाद अब आप PUBLISH पर क्लिक करें.

Youtube Channel Customize कैसे करें

7. अब आप अपना Youtube Channel ओपन करके देखें कि कैसा दिखाई दे रहा है.

8. अब हमारा Youtube Channel सक्सेसफुल कस्टमाइज हो चुका है.

Computer में Clean Audio Record कैसे करें/How To Record Clear Voice

इस तरह से हम अपने युटुब Channel को कस्टमाइज कर सकते हैं और अपने Channel को एक प्रोफेशनल Look दे सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और ज़रुर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें.

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना ज़रुर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप Comments करना मैं आपकी Help ज़रुर करूँगा और अब मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट नहीं तब तक के लिए Bye…

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

14 − four =